Jharkhand : लोहरदगा के ईंट भट्ठा कारोबारी के आठ ठिकानों पर NIA रेड, एक अरेस्ट
भाकपा माओवादी संगठन से सांठगांठ और टेरर फंडिंग की जांच कर रही एनआईए की टीमों ने कुड़ू के ईंट भट्ठा कारोबारी राजू साह के आठ ठिकानों पर एक साथ रेड की है। एनआइए की टीम को रेड में कई अहम जानकारी हाथ लगी है।
लोहरदगा। भाकपा माओवादी संगठन से सांठगांठ और टेरर फंडिंग की जांच कर रही एनआईए की टीमों ने कुड़ू के ईंट भट्ठा कारोबारी राजू साह के आठ ठिकानों पर एक साथ रेड की है। एनआइए की टीम को रेड में कई अहम जानकारी हाथ लगी है।
यह भी पढ़ें:Hazaribagh : कोर्रा में सात साल की बच्ची से पुलिस कांस्टेबल ने किया गलत काम, परिजनों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले
रेड के दौरान एक व्यक्ति को अरेस्ट भी किया गया है। ईंट भट्टा से एक पिस्टल, छह कारतूस, जमीन और बैंक के कई कागजात बरामद किये गये हैं। एनआईए एसपी के नेतृत्व में जांच टीम शनिवार देर रात लगभग दो बजे कुड़ू पहुंची। रेड के लिए आठ टीमों का गठन किया गया। इसमें लोहरदगा के ऑपरेशन एएसपी और जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशन की पुलिस शामिल थी। टीम ने एक साथ ईंट भट्ठा कारोबारी राजूकुमार के तीन मकानों, एक होटल, एक दुकान और तीन ईंट भट्ठे में रेड की।
एनआईए को चकमा देकर फरार हो गया राजूकुमार
कड़ी सुरक्षा के बीच एक साथ आठ स्थानों पर रेड शुरू होते ही ईंट भट्ठा कारोबारी राजू साहू एनआईए को चकमा देकर भाग निकला। आरोप है कि ईंट भट्ठा मालिक द्वारा माओवादी रीजनल कमांडर 15 लाख का इनामी रविंद्र गंजू का करोड़ों रुपये इंवेस्ट करने के सबूत एनआइए को मिले हैं। इसके बाद एनआईए की टीम मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हालांकि, एनआइए और पुलिस की रेड की भनक पाकर राजू साहू फरार हो गया।कुडू निवासी राजू साहू पहले भी एनआइए की ओर से दर्ज मामले में जेल जा चुका है।
पहले भी हुई है आरोपी पर कार्रवाई
एनआइए की टीम ने माओवादी रिजनल कमांडर 15 लाख रुपये के इनामी रविंद्र गंझू को पनाह देने, माओवादियों का समर्थन करने और माओवादियों का पैसा अलग-अलग व्यवसाय में लगाने के मामले में राजू साहू के खिलाफ कार्रवाई की थी। एनआइए को माओवादी कमांडर और राजू साहू के बीच बातचीत के भी सबूत मिले हैं। जिसके बाद उसे अरेस्ट कर जेल भेजा गया था। हाल के दिनों में वह बेलत पर जेल से बाहर था। इसी दौरान एनआइए को फिर से जानकारी मिली की माओवादी कमांडर के साथ फिर से व्यवसायिक नजदीकियां बढ़ गई है। वह लगातार आना-जाना कर रहा है। इसे लेकर एनआइए की टीम ने शनिवार की आधी रात उसके ठिकानों पर रेड की है।