सुशांत सिंह राजपूत मौत मामला:बिहार गवर्नमेंट ने सुप्रीम कोर्ट में जबाव दाखिल किया, कहा- स्टेट पुलिस को जांच का अधिकार
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में गुरुवार को बिहार गवर्नमेंट, सीबीआइ तथा रिया च्रकवर्ती ने अपने-अपने जवाब दाखिल कर दिए। सभी पक्षों के जवाब मिलने के बाद अब कोर्ट इस मामले में अपना फैसला कभी भी दे सकता है।
- मुंबई में क्वारंटाइन के नाम पर विनय तिवारी को कस्टडी में लिया
- एसएचओ के पास मामले की जांच करने के लिए क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र नहीं
- अपना प्रोडक्शन हाउस खोलने का था सुशांत का प्लान
- एक्स ड्राइवर का दावा, सुशांत सिंह राजपूत के बीमार रहने पर भी पार्टी करती थीं रिया
- सुशांत सिंह राजपूत के डॉक्टर को संदेह, बोले- मेरी समझ के परे कि उसने खुद को खत्म किया
- मुंबई पुलिस कमिश्नर ने बिहार डीजीपी को किया फोन, कहा- बिहार पुलिस के अफसरों पर नहीं हुआ FIR
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में गुरुवार को बिहार गवर्नमेंट, सीबीआइ तथा रिया च्रकवर्ती ने अपने-अपने जवाब दाखिल कर दिए। सभी पक्षों के जवाब मिलने के बाद अब कोर्ट इस मामले में अपना फैसला कभी भी दे सकता है।
सीबीआइ ने जांच जारी रखने की मांगी अनुमति
सीबीआइ ने गुरुवार को दाखिल अपने जवाब में कहा कि उसे जांच जारी रखने की अनुमति दी जाए। सीबीआइ ने इस मामले में ईडी की जांच को भी जारी रखने की अनुमति देने का आग्रह कोर्ट से किया है।
बिहार गवर्नमेंट की ओर से गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गयी जबाव में कोर्ट में बताया गया कि सुशांत मामले की जांच करने के लिए बिहार पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है।पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी मुंबई पुलिस को अग्रिम सूचना के साथ दो अगस्त को मुंबई पहुंचे थे। उनको मुंबई पुलिस ने क्वारंटाइन के नाम पर कस्टडी में लिया था।
रिया चक्रवर्ती द्वारा दायर याचिका में सुशांत सिंह राजपूत केस को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग वाली याचिका पर गुरुवार को बिहार पुलिस ने जवाब दाखिल किया है। एसपी श्री तिवारी पटना में सुशांत सिंह के पिता केके सिंह द्वारा रिया चक्रवर्ती के खिलाफ अपहरण और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसी धाराओं के तहत दर्ज एफआईआर की जांच करने मुंबई पहुंचे थे।बिहार पुलिस ने यह भी आरोप लगाया कि हमारे पुलिस अफसरों की चार मेंबर वाली एसआईटी जो 27 जुलाई को मुंबई पहुंची थी उनको जांच करने से रोका गया। आई पटना ने बिहार के आईपीएस विनय तिवारी को क्वारंटाइन से निकालने के लिए मुंबई के अफसरों से अनुरोध किया था। हालांकि, उनकी उपेक्षा की गई थी।
एसएचओ के पास मामले की जांच करने के लिए क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र नहीं
बिहार पुलिस ने कहा कि पुलिस अफसर के लिए एफआईआर दर्ज करना और जांच आगे बढ़ाना अनिवार्य है। जांच पूरी होने के बाद ही पुलिस अधिकारी रिपोर्ट को संबंधित कोर्ट के सामने रिपोर्ट पेश कर सकेगा। बिहार गवर्नमेंट ने कहा कि स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) एफआईआर दर्ज करने और जांच को तेजी से करने के लिए बाध्य है। जांच के दौरान यह नहीं कहा जा सकता है कि एसएचओ के पास मामले की जांच करने के लिए क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र नहीं है। हलफनामे में दावा किया गया है कि किसी भी मामले के जांच अधिकारी (IO) के पास ऐसा करने के लिए अधिकार क्षेत्र नहीं है, जिसे अस्वीकार कर दिया जाना चाहिए। सेक्शन 156 (2) में किसी भी पुलिस अफसर के कार्यवाही करने के अधिकार क्षेत्र के बारे में बताया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी पुलिस अफसर की कार्रवाई को चुनौती नहीं दी जा सकती कि उसके पास जांच करने की कोई क्षेत्रीय शक्ति नहीं है।
इससे पहले, महाराष्ट्र पुलिस ने अपने हलफनामे में सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि बिहार पुलिस के पास सुशांत के मामले से संबंधित एफआईआर या गवाहों की जांच करने का अधिकार क्षेत्र नहीं है। उल्लेखनी है कि रिया चक्रवर्ती ने भी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लिखित जवाब दाखिल किया है। वहीं CBI ने सुशांत सिंह की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित आवास सुसाइड कर लिये थे।
अपना प्रोडक्शन हाउस खोलने का था सुशांत का प्लान
सुशांत सिंह राजपूत की एक डायरी सामने आई है। इसमें सुशांत ने अपनी प्लानिंग लिखी है। सुशांत एक प्रोडक्शन हॉउस खोलना चाहते थे जिसमें वह अपनी बहन को शामिल करते। वह बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने नाम का डंका बजता देखना चाहते थे। उन्होंने बाकायदा इसके लिये तैयारी भी करनी शुरू कर दी थी। एक प्रोजेक्ट तैयार कर लिया था। सुशांत ने प्रोजेक्ट भी बिलकुल प्रोफेशनल अंदाज में बनाया था। इस डायरी के सामने आने के बाद यह बात भी स्पष्ट हो गई है कि वे अपनी बहनों के बेहद करीब थे। प्रोडक्शन हाउस बनाने के इस प्रोजेक्ट में वे अपनी बहन को भी शामिल करना चाहते थे।
डायरी में लिखा अपना विजन
सोर्सेज के अनुसार सुशांत की डायरी लिखा है कि वह इस साल के अंत तक 50 करोड़ की प्रोपर्टी बनाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत भी शुरू कर दी थी। सुशांत के करीबी बताते हैं कि वह हॉलीवुड की फिल्मों के लिए भी प्रयार कर रहे थे।
दिशा की मौत के बाद से ही परेशान थे सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत के साथ ऐसा क्या हुआ था कि उन्होंने अपने करीबियों से कहा था कि अब ये लोग मेरा पीछा नहीं छोड़ेंगे...। उनकी एक दोस्त स्मिता ने इस बात का खुलासा किया है। ये राज सुशांत ही जानते थे कि कौन उन्हें धमकी दे रहा था। कौन उन्हें अक्सर ब्लैकमेल करता था। सुशांत की फैमिली ने उन्हें मानसिक बीमार करार देकर कॅरियर बर्बाद कर देने की धमकी देने का आरोप रिया चक्रवर्ती पर लगा रहा है। फैमिली मेंबरों का कहना है कि रिया सुशांत को अक्सर धमकी देती थी, लेकिन सवाल यह भी है कि साजिश के इस खेल में रिया के साथ कोई और भी था या नहीं। यह सबकुछ रिया और उसके परिवार ने अकेले किया या किसी और ने भी उसका साथ दिया था।
प्रेशर में नहीं बोल रहे दिशा के करीबी
पूरे प्रकरण में सुशांत के एक्स मैनेजर दिशा सलियान की मौत की गुत्थी सुलझाने को भी अहम माना जा रहा है। पटना पुलिस की एसआईटी भी यह मान रही है कि दिशा और सुशांत की मौत के बीच कोई कनेक्शन है। हालांकि मुंबई पुलिस ने पटना पुलिस को इस मामले की जांच करने से रोक दिया और कोई मदद नहीं की। अब दिशा के करीबी भी उसकी मौत को लेकर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। सवाल यह है कि कहीं दिशा के दोस्तों और करीबियों को किसी ने इस मामले में अपना मुंह न खोलने की धमकी तो नहीं दी है।
एक्स ड्राइवर का दावा, सुशांत सिंह राजपूत के बीमार रहने पर भी पार्टी करती थीं रिया
सुशांत से जुड़े लोगों के बयान एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। सुशांत के एक्स ड्राइवर का सामने आया है। उन्होंने दावा किया है कि रिया चक्रवर्ती उस समय भी पार्टी करती थीं, जब सुशांत बीमार रहते थे।टाइम्स नाऊ के रिपोर्टर से बात करते हुए सुशांत सिंह राजपूत के एक्स ड्राइवर ने कहा कि उन्होंने लोगों से सुना है कि एक्ट्रेस रिया बॉयफ्रेंड सुशांत के बीमार रहने के दौरान भी पार्टी करती थीं। पूर्व ड्राइवर ने बताया कि उसने एक बार रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शौविक और सुशांत की बहन प्रियंका को पार्टी भी लेकर गये थे। इसके बाद, सुशांत की बहन दिल्ली चली गई थीं। ड्राइवर ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत अपनी बहन के काफी करीब थे।
सुशांत सिंह राजपूत के डॉक्टर को संदेह, बोले- मेरी समझ के परे कि उसने खुद को खत्म किया
सुशांत सिंह राजपूत के डॉक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें संदेह है कि एक्टर ने सुसाइड की है। डॉक्टर ने कहा कि खुद को यह समझाना काफी मुश्किल हो रहा है।न्यूज चैनल से बात करते हुए डॉक्टर ने कहा, 'वह जिस तरह से सोचता था और सपने देखता था, जिसे उसने अपनी डायरी में नोट किया है, आप जानते हैं कि यह विश्वास करना बहुत कठिन है कि वह अपने जीवन को इस तरह खत्म कर सकता है। कुछ तो हुआ होगा, जिसके बाद वह अपनी जिंदगी खत्म करने पर मजबूर हुआ। यह समझ के परे है कि उसने सुसाइड कर ली।
मुंबई पुलिस कमिश्नर ने डीजीपी को किया फोन, कहा- बिहार पुलिस के अफसरों पर नहीं हुआ FIR
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय को मुंबई पुलिस कमिश्नर ने बुधवार की शाम डीजीपी को फोन कर बताया कि बिहार पुलिस के अफसरों पर कोई FIR दर्ज नहीं किया गया है।
डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय के अनुसार बिहार पुलिस के अफसरों पर मामला दर्ज किये जाने की खबर आ रही थी। इसके लिए उन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर को एसएमएस किया। वह जानना चाहते थे कि वाकई केस हुआ है या नहीं। यदि ऐसा है तो उन्हें केस का पूरा डिटेल भेजा जाए ताकि वह अपनी कार्रवाई कर सकें। डीजीपी के अनुसार एसएमएस भेजे जाने के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर ने उन्हें फोन किया। कहा कि कोई केस दर्ज नहीं किया गया। यह अफवाह है।