झारखंड: कई एसपी समेत 845 पुलिस अफसर व पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित पुलिस अफसर व पुलिस कर्मियों की संख्या 662 से बढ़कर 845 हो गई है। कोरोना से अब तक एक डीएसपी सहित 24 पुलिस अफसर -कर्मियों की मौत हो चुकी है। डीजीपी नीरज सिन्हा कोरोना संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

झारखंड: कई एसपी समेत 845 पुलिस अफसर व पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

रांची। झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित पुलिस अफसर व पुलिस कर्मियों की संख्या 662 से बढ़कर 845 हो गई है। कोरोना से अब तक एक डीएसपी सहित 24 पुलिस अफसर -कर्मियों की मौत हो चुकी है। डीजीपी नीरज सिन्हा कोरोना संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
झारखंड पुलिस में सात आइपीएस अफसर, एक एएसपी, 23 डीएसपी, 37 इंस्पेक्टर, 148 दारोगा, 77 एएसआइ, 80 हवलदार, 422 कांस्टेबल, 10 पुलिस ड्राइवर व 40 चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संक्रमित हैं। आइपीएस अफसरों में लातेहार के एसपी प्रशांत आनंद और उनकी पत्नी स्पेशल ब्रांच की एसपी शिवानी तिवारी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इसके अलावा कोडरमा के एसपी डॉ. एहतेशाम वकारिब, रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार, जैप-6 के कमाडेंट आइपीएस अफसर अंशुमन कुमार, आइआरबी-5 के समादेष्टा अनूप लाल भगत व झारखंड जगुआर के एसपी संजय मुकुल किस्पोट्टा कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
सरायकेला-खरसांवा के एएसपी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं। संक्रमित हुए 23 डीएसपी में रांची, जमशेदपुर, चाईबासा, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, पाकुड़, जैप-टू, जैप-9, जैप-10, आइआरबी-3, आइआरबी-10, एसीबी, सीआइडी व सीटीसी मुसाबनी के एक-एक डीएसपी के अलावा झारखंड जगुआर के तीन, स्पेशल ब्रांच के तीन व झारखंड पुलिस अकादमी के दो डीएसपी शामिल हैं।