बिहार : भागलपुर में DM, DDC, ADM के बाद कमिश्नर भी कोरोना संक्रमित

बिहार में कोरोना संक्रण तेजी से फैल रहा है। स्टेट में 23,300 कोरोना पेसेंट हो गये हैं। अब तक 192 लोगों की मौत हो चुकी है।

बिहार : भागलपुर में DM, DDC, ADM के बाद कमिश्नर भी कोरोना संक्रमित

पटना। बिहार में कोरोना संक्रण तेजी से फैल रहा है। स्टेट में 23,300 कोरोना पेसेंट हो गये हैं। अब तक 192 लोगों की मौत हो चुकी है। 14 हजार से ज्यादा ठीक हो गये हैं। संक्रमितों की संख्या में राजधानी पटना टॉप पर है। भागलपुर दूसरे नंबर पर है। 
भागलपुर में डीएम, डीडीसी और एडीएम के बाद अब कमिश्नर भी कोरोना पॉजिटिव हो गईं हैं। रिपोर्ट आने के बाद से वह होम क्वारंटाइन हैं। भागलपुर के डीएम प्रणव कुमार के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद और कई अफसर संक्रमित हो गये थे। डीएम ने कोरोना संक्रमित होने क बाद अपना प्रभार एडीएम राजेश राजा को दिया। एडीएम भी कोरोना से संक्रमित हो गये। इसके बाद डीडीसी और डीईओ भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस कारण भागलपुर में कोरोना की बड़ी चेन बन गई है। डीएम का पटना में इलाज चल रहा रहा है। कमिश्नर को भी इलाज के लिए पटना भेजने की तैयारी है। 
बिहार के हेल्थ मिनिस्टर मंगल पांडेय के आप्त सचिव सहित उनके सेल के छः स्टाफ कोरोना संक्रमित मिले हैं। बिहार में होम सेकरटेरी व पटना के दो सिटी एसपी भी कोरोना संक्रमित हैं। बीजेपी स्टेट प्रसिडेंट डा संजय जयसवाल समेत आधा दर्जन से अधिक एमएलए कोरोना की चपेट में हैं। एक मिनिस्टर भी संक्रमित हैं।