Jharkhand: बोकारो में असामाजिक तत्वों ने मंदिर में की तोड़फोड़, लोगों में आक्रोश

झारखंड के बोकारो जिले के माराफारी पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत काशियाटांड़ के मंदिर में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की है। मंदिर में स्थापित शिवजी और हनुमान जी की प्रतिमा को शुक्रवार की देर रात छतिग्रस्त कर दिया।

Jharkhand: बोकारो में असामाजिक तत्वों ने मंदिर में की तोड़फोड़, लोगों में आक्रोश

बोकारो। झारखंड के बोकारो जिले के माराफारी पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत काशियाटांड़ के मंदिर में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की है। मंदिर में स्थापित शिवजी और हनुमान जी की प्रतिमा को शुक्रवार की देर रात छतिग्रस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें:Bihar: हाजीपुर में ऑनर किलिंग, मां-बाप ने गला घोंट दो बेटियों की कर दी मर्डर
मंदर में तोड़फोड़ की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व मामले की । लोगों का कहना है कि सुबह में जब लोकल युवक मंदिर के पास फील्ड में दौड़ने और घूमने आये तो देखा की मंदिर ता ताला टूटा हुआ है। हनुमान जी और शिवजी की मूर्ति को क्षत-विक्षत कर फील्ड में फेंका हुआ है। शिवलिंग के पास त्रिशुल को फेंक दिया गया है।मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। 
घटना की सूचना मिलते ही मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, यातायात डीएसपी पूनम मिंज व कई पुलिस स्टेशन के इंचार्ज प्रभारी और पुलिस बल मौके पर मौके पर पहुंचे। टेक्निकल और डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंची। बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण महिला और पुरुष मौके पर जमे थे। फिंगर प्रिंट की टीम ने मौके पर जांच की और घटनास्थल से अंगुलियों का निशान लिया। घटना से आक्रोशित लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस अफसरों ने लोगों को भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द वे लोग इस घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर लेंगे।

लोकल युवकों ने बताया कि यहां पर बहाली की तैयारी करने के लिए आने वाले युवकों ने इसी साल रामनवमी में प्रतिमा स्थापित की थी। इस कार्यक्रम में लोकल एमएलए भी शामिल हुए थे।डीएसपी मुकेश कुमार ने कहा कि पुलिस अपनी तकनीकी टीम के साथ जांच कर रही है। बहुत जल्द घटना को अंजाम देने वालों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।