नई दिल्ली:सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में CBI ने रिया चक्रवर्ती एंड फैमिली समेत छह के खिलाफ दर्ज किया FIR
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआइ ने गुरुवार को FIR दर्ज किया है। FIR में रिया व उनकी फैमिली समेत छह के खिलाफ FIR दर्ज किया है। केस में रिया चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती,, संध्या चक्रवर्ती,शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी) एवं अन्य को आरोपी बनाया गया है।
- सीबीआइ ने जांच के लिए SIT बनाई
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआइ ने गुरुवार को FIR दर्ज किया है। FIR में रिया व उनकी फैमिली समेत छह के खिलाफ FIR दर्ज किया है। केस में रिया चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती,, संध्या चक्रवर्ती,शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी) एवं अन्य को आरोपी बनाया गया है। सीबीआई ने आईपीसी सेक्शन 341, 342, 380, 406, 420, 306, 506, 120बी के तहत केस दर्ज किया है।
यही सीबीआई स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम ने विजय माल्या के बैंक फ्रॉड और ऑगस्टावेस्टलैंड केस किया है हैंडल
सोर्सेज का कहना कि मामले की जांच एसपी नूपुर प्रसाद की अगुआई में एसआइटी बनायी गयी है। इसकी निगरानी डीआइजी गगनदीप गंभीर तथा ज्वाइंट डायरेक्टर मनोज शशिधर करेंगे। ये दोनों ही गुजरात कैडर के सीनीयर आइपीएस अफसर हैं। यह वही सीबीआई स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम है जिसने विजय माल्या के बैंक फ्रॉड और ऑगस्टावेस्टलैंड केस हैंडल किया है।
उल्लेखनीय है कि बिहार गवर्नमेंट की मांग पर सेंट्रल गवर्नमेंट ने बुधवार की शाम को सीबीआइ जांच के संबंध में नोटिफिकेशन जारी की थी। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सीबीआइ ने बिहार पुलिस की एफआइआर को संज्ञान में लेते हुए केस दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि कि शोविक चक्रवर्ती रिया का भाई है जिसने फ्रंट इंडिया फॉर वर्ल्ड नाम से कंपनी खोल रखी है। इसकी लेनदेन का ब्यौरा ईडी ने भी तलब किया है।
सुप्रीम कोर्ट में मामले को लेकर चल रही सुनवाई
सेंट्रल गवर्नमेंट ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उसने सैद्धांतिक तौर पर यह मामला सीबीआइ को सौंपने की सिफारिश स्वीकार कर ली है। रिया चक्रवर्ती की बिहार में दर्ज मामला महाराष्ट्र ट्रांसफर करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसके खिलाफ बिहार गवर्नमेंट, सुशांत के पिता केके सिंह ने कैवियट दायर किया है। रिया की पक्ष में महाराष्ट्र सुप्रीम कोर्ट पहुंची है बिहार पुलिस की एक्शन को चुनौती दी है। महाराष्ट्र सरकार ने केस सीबीआई को देने पर आपत्ति जताई थी। सरकार का कहना था कि सुशांत के केस को पॉलिटिकल रूप दिया जा रहा है, क्योंकि बिहार में इलेक्शन आने वाले हैं। इसके अलावा सरकार का कहना था कि बिहार पुलिस को केस में जांच करने की अनुमति नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने पक्षकारों को तीन दिन के भीतर जवाब दाखिल करने के निर्देश जारी किये थे। कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से अभी तक हुई जांच रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा था कि मामले में सच सामने आना चाहिए।
ईडी ने सुशांत की मौत के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करने के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को समन भेजकर शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा से भी पूछताछ कर चुकी है। सुशांत सिंह राजपूत के चार्टर्ड अकाउंटेंट रहे संदीप श्रीधर से भी पूछताछ हुई है।
सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस रिया व उनकी फैमिली के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी। इसी FIR का संज्ञान लेते हुए ईडी ने रिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। इसी एफआइआर के आधार पर बिहार पुलिस ने सीबीआइ जांच की सिफारिश की। इस बीच, मामले की जांच के लिए मुंबई गई बिहार पुलिस की चार मेंबर टीम पटना लौट आई है। टीम की अगुआई करने पहुंचे आइपीएस अफसर विनय तिवारी अभी मुंबई में ही क्वारंटाइन हैं। अपने अफसर को मुंबई में 'जबरन क्वारंटाइन' किए जाने पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने गुरवार को कड़ी नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि यदि आइपीएस अफसर को क्वारंटाइन से मुक्त नहीं किया गया तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगे।
विदित हो कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून की बंद्रा स्थित अपने प्लैट में कथित रुप से फंदे पर लटकता पाये गये थे। मुंबई पुलिस मामले में सुसाइड केस दर्ज कर जांच कर रही है। अभी तक मामले में 40 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। सुशांत के पिता केके सिंह ने 25 जुलाई को पटना में रिया एंड फैमिली के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी थी। मामले की जांच को लेकर बिहार व मुंबई पुलिस आमने-सामने है।