Uttar Pradesh: Atique Ahmed और उसके भाई अशरफ की मर्डर, प्रयागराज में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाते समय मारी गोली
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार रात माफिया अतीक अहमद (61) और उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की प्रयागराज में गोली मारकर मर्डर कर दी गई। पुलिस दोनों को मेडिकल टेस्ट के लिए हॉस्पिटल ले जा रही थी। मीडियाकर्मी साथ-साथ चलते हुए अतीक और अशरफ से सवाल कर रहे थे। इसी बीच तीन युवक पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए आये और अतीक के सिर में गोली मार दी। इसके बाद अशरफ पर फायरिंग की। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
- तीनों हमलावरों ने किया सरेंडर
- उत्तर प्रदेश में हाइ अलर्ट
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार रात माफिया अतीक अहमद (61) और उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की प्रयागराज में गोली मारकर मर्डर कर दी गई। पुलिस दोनों को मेडिकल टेस्ट के लिए हॉस्पिटल ले जा रही थी। मीडियाकर्मी साथ-साथ चलते हुए अतीक और अशरफ से सवाल कर रहे थे। इसी बीच तीन युवक पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए आये और अतीक के सिर में गोली मार दी। इसके बाद अशरफ पर फायरिंग की। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: बोकारो में असामाजिक तत्वों ने मंदिर में की तोड़फोड़, लोगों में आक्रोश
#WATCH उत्तर प्रदेश: वह पल जब मीडिया से बातचीत के दौरान गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। pic.twitter.com/7Nu9H9rpLJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2023
प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि तीनों हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आये थे। हमले के तुरंत बाद ही तीनों ने सरेंडर कर दिया। पुलिस कस्टडी में तीनों से पूछताछ की जा रही है। उनके पास से आर्म्स भी बरामद किये गये हैं। इस हमले में कॉन्स्टेबल मानसिंह को भी गोली लगी है। जख्मी कांस्टेबल को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।घटनास्थल से वीडियो कैमरा और माइक आईडी भी बरामद हुआ है। कहा जा रहा है कि ये हमलावरों का है।
सबसे पहले अतीक को मारी गई गोली
मेडिकल कॉलेज जाने के दौरान अतीक और उसका भाई पत्रकारों से बात कर रहे थे। अतीक का भाई गुड्डू मुस्लिम को लेकर कुछ कह रहा था। अशरफ अहमद ने कहा कि 'मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम' इसी बीच पत्रकारों के बीच में तीन लोग आये। हमलावरों ने सबसे पहले अतीक को गोली मारी। उसके बाद अशरफ को। दोनों मौके पर ही गिर गये और उनकी मौत हो गई। घटना के बाद हमलावरों ने तुरंत सरेंडर कर दिया।
अतीक गोली लगने के बाद कुछ देर तड़पता रहा, अशरफ की जमीन पर गिरते ही मौत...
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की मर्डर से उत्तर प्रदेश में हड़कंप मच गया है। सबसे पहली गोली हमलवारों ने अतीक अहमद के सिर में मारी। इससे वहां भगदड़ मच गई। इसके बाद भी तीनों हमलावर फायरिंग करते रहे। गोली लगने से अशरफ की जमीन पर गिरते ही मौत हो गई। वहीं भगदड़ के बीच कुछ देर तक सिर समेत अन्य हिस्सों पर गोली लगने के बाद अतीक अहमद तड़पता रहा। इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
गुड्डू मुस्लिम का बात कर रहा था अशरफ
अतीक अहमद का भाई अशरफ जिस गुड्डू मुस्लिम को लेकर बात कर रहा था, वह उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी है। उत्तर प्रदेश की पुलिस उसकी तलाश कर रही है। गुड्डू मुस्लिम हैंड ग्रेनेड बनाने में एक्सपर्ट है। गुड्डू मुस्लिम मुख्तार अंसरी, धनंजय सिंह, अभय सिंह समेत कई माफियाओं के साथ काम किया है। गुड्डू मुस्लिम पर आरोप है कि उमेश पाल की जिस जगह मर्डर हुई थी, वहां पर उसी ने बम फेंका था।
अतीक अहमद का राइट हैंड था गुड्डू मुस्लिम
माफिया डॉन अतीक अहमद की भी मर्डर हो गयी है। गुड्डू मुस्लिम की पहचान अतीक अहमद के राइट हैंड की तौर पर किया जाता है। जानकार बताते हैं कि गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद का एक रिमोट ट्रिगर था। एकदम अचूक। गुड्डू मुस्लिम को जरायम की दुनिया में हथछूट बमबाज के रूप में जाना जाता है। बाइक पर चलते-चलते बम बांधना, टारगेट पर फेंकना, इसके बांये हाथ का काम है। बताया जाता है कि गुड्डू मुस्लिम कुख्यात हिस्ट्रीशीटर श्रीप्रकाश शुक्ल का शागिर्द रहा है। कई बड़े बाहुबलियों के लिए भी काम किया है। फिलहाल उसकी तलाश यूपी एसटीएफ की टीम कर रही है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिये हाइलेवल जांच का आदेश
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना की हाइ लेवल जांच का आदेश दे दिया है। सीएम योगी ने इस वारदात को लेकर देर रात अपने आवास पर डीजीपी समेत अन्य अफसरों के साथ मीटिंग की। मर्डर केस की जांच के लिए जांच कमेटी भी गठित कर दी गई है। सीएम योगी ने तीन सदस्यीय जुडिशल कमिशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन करने के निर्देश भी दिए। वहीं, घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं प्रयागराज में इंटरनेट बैन कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट का ऐलान
उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट का ऐलान कर दिया गया है। प्रदेश के सभी जिलों में एडीजी और आईजी को खुद पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं अतीक-अशरफ की मर्डर के बाद उमेश पाल के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। सीएम योगी के आवास की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। गोरखनाथ मंदिर को लेकर भी सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं। प्रदेश के सभी संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की खास नजर है।
प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद
प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा बताया कि आसपास के जिलों से भी प्रयागराज फोर्स भेजी गयी है। स्वॉट कमांडो भी घटनास्थल पहुंच गये हैं। पूरे प्रयागराज में हाई अलर्ट किया गया है। संवेदनशील इलाकों में RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) की तैनाती की गयी है।
प्रयागराज जेल में बंद अतीक का दूसरे नंबर का बेटा अली हुआ बेहोश
अतीक के मरने की खबर सुनते ही प्रयागराज जेल में बंद अतीक का दूसरे नंबर का बेटा अली बेहोश हो गया। अतीक के दो नाबालिग बेटे ऐजम और आबान राजरूपपुर बाल सुधार गृह में बंद हैं। उनका टीवी केबल कनेक्शन काट दिया गया है।
प्रयागराज पुलिस कमिश्नर को सस्पेंड करने की मांग
एक्स सीएम व एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने का कि यूपी में अपराध की पराकाष्ठा हो गई है। अपराधियों के हौसले बुलंद है। पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की मर्डर की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या? इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है। ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं। वहीं अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने प्रयागराज में घटी अतीक अहमद की घटना के क्रम में पुलिस कमिश्नर प्रयागराज के तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने की मांग की। साथ ही इस पूरे प्रकरण की हाईकोर्ट के सीटिंज जज से जांच कराये जाने की मांग की है।
पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था असद
उमेश पाल मर्डर केस में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिये गये माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात काल्विन हॉस्पिटल के पास गोली मारकर मर्डर कर दी गई। अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट ने 13 से 17 अप्रैल तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा था। उत्तर प्रदेश पुलिस और एटीएस ने 13 अप्रैल की रात यानी गुरुवार को ही दोनों से पूछताछ शुरू की। पूछताछ 23 घंटे तक चली थी। दोनों से लगभग दो सौ सवाल पूछे गये थे। इस दौरान अतीक ने कबूला था कि वह पाकिस्तान से हथियार की सप्लाई लेता रहा है। अहमदाबाद जेल से उसने ISI एजेंट को फोन किया था। अतीक ने उमेश पाल हत्याकांड की साजिश का भी जुर्म कबूल किया। अशरफ ने पुलिस को बताया कि किसी चैनल से हथियार पंजाब के एक फॉर्म हाउस तक पहुंच जाते थे। पूछताछ के दौरान अतीक गिड़गिड़ाता रहा। वह बेटे के जनाजे में शामिल होने की मिन्नतें करता रहा। इसी दौरान 14 अप्रैल की शाम को अतीक की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे और अशरफ को एक ही हथकड़ी में प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल लाया गया।
13 अप्रैल को झांसी में हुआ था अतीक के बेटे का एनकाउंटर
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का गुरुवार दोपहर साढ़े 12 से एक बजे के बीच झांसी में एनकाउंटर हुआ था। यूपी STF की एक टीम उमेश पाल मर्डडर केस के शूटर्स की लोकेशन मिलने के बाद बुधवार को झांसी पहुंची थी। STF को शुरुआती जानकारी गुड्डू मुस्लिम के छिपे होने की मिली थी। गुड्डू मुस्लिम तो STF के हाथ नहीं लगा, लेकिन असद और गुलाम STF के हत्थे चढ़ गये।अतीक के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम की लोकेशन मिलने के बाद STF दोनों को जिंदा पकड़ना चाहती थी। झांसी में गुरुवार को एसटीएफ टीम पर दोनों फायरिंग शुरू कर दी। STF की जवाबी फायरिंग में दोनों मारे गये। असद को दो, जबकि गुलाम को एक गोली लगी। शनिवार सुबह 10 बजे असद को प्रयागराज के कब्रिस्तान में दफनाया गया।
पुलिस कस्टडी में गोली मारकर कर दी गयी माफिया अतीक अहमद और अशरफ की मर्डर
उमेश पाल मर्डर केस में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिये गये माफिया अतीक अहमद और उसके छोटे भाई एक्स एमएलए खालिद अजीम उर्फ अशरफ की 15 अप्रैल को रात लगभग साढ़े 10 बजे पुलिस कस्टडी में गोली मार कर मर्डर कर दी गयी थी। दोनों मेडिकल टेस्ट के लिए कॉल्विन हॉस्पिटल लाया गया था। पुलिस कस्टडी में माफिया ब्रदर्स कॉल्विन हॉस्पिटल के बाहर पत्रकारों से बात कर रहे थे। एक पत्रकार ने पूछा- आज जनाजे में आप लोग नहीं गये। उस बारे में कुछ कहना है? इस पर अतीक बोला- नहीं ले गए तो नहीं गये। इसी समय अशरफ ने बोलना शुरू किया- 'मेन बात ये है कि गुड्डु मुस्लिम...' इसी बीच एक युवक पीछे से आता है और तुर्किये मेड जिगाना पिस्टल से अतीक की कनपटी पर फायर कर देता है। अगले एक सेकेंड से भी कम समय में दो और फायर होते हैं, जो अशरफ की पसलियों में धंस जाते हैं। मौके पर ही अतीक व अशरफ की मौत हो गयी। अफरा-तफरी के बीच सभी मीडियाकर्मी और पुलिसकर्मी पीछे हट जाते हैं। इसके बाद तीन हमलावर अगले 16 सेकेंड में 18 राउंड फायर करते हैं। फिर हाथ उठाकर धार्मिक नारे लगाते हुए तीनों हमलावरों लवलेश तिवारी (बांदा), मोहित उर्फ सनी (हमीरपुर) और अरुण मौर्य (कासगंज) सरेंडर कर दिये। पुलिस आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त तुर्किये मेड जिगाना पिस्टल को बरामद ली।