झारखंड: DGP का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना कर पैसे मांगने वाला आरोपी मथुरा से अरेस्ट
DGP नीरज सिन्हा के नाम फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर पैसे मांगने के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मथुरा से लियाकत नामक एक आरोपी को अरेस्ट किया है। लियाकत के पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। रांची पुलिस ने मथुरा पुलिस व राजस्थान की डिघ पुलिस के सहयोग से उसे अरेस्ट किया है।
रांची। DGP नीरज सिन्हा के नाम फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर पैसे मांगने के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मथुरा से लियाकत नामक एक आरोपी को अरेस्ट किया है। लियाकत के पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। रांची पुलिस ने मथुरा पुलिस व राजस्थान की डिघ पुलिस के सहयोग से उसे अरेस्ट किया है।
आरोपित लियाकत उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गौवर्धन थाना क्षेत्र स्थित मडोरा का रहने वाला है। । उसके पास से वह मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है, जिसका प्रयोग उसने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने में व पैसेमांगने में किया है। इसके अलावा तीन अन्य मोबाइल भी बरामद किया गया है।रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने रविवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि डीजीपी नीरज सिन्हा के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर मैसेंजर के माध्यम से फोन-पे (PhonePe) व गूगल पे (Google Pay) से बैंक अकाउंट में रुपयों की मांग की जा रही थी। इस संबंध में धुर्वा पुलिस स्टेशन में 18 मई को धोखाधड़ी व साइबर क्राइम से संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वह स्वयं इसकी मॉनीटरिंग कर रहे थे। उन्होंने इस केस के इन्विस्टिगेशन के लिए साइबर सेल की डीएसपी यशोधरा के नेतृत्व में एक टीम बनाई थी।
टेक्नीकल इन्विस्टीगेशन के दौरान ही आरोपी को मथुरा में होने की जानकारी मिली। मथुरा पुलिस की मदद से आरोपी लिकायत को अरेस्ट किया गया।पुलिस पूछताछ में आरोपी लियाकत ने अपनी संलिप्ता स्वीकार किया। इसके बाद इसे रांची लाया गया। मामले की खुलासा करने वाली पुलिस टीम में साइबर सेल रांची के डीएसपी के यशोधोरा कुमारी, इंस्पेक्टर जॉन मुर्मू, साइबर सेल रांची के एसआइ विपुल कुमार ओझा एवं कांस्टेबल संदीप शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि पिछले 18 मई DGP नीरज सिन्हा के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बना कर कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था। आरोपी ने पैसे की मांग भी की थी। मामले की जानकारी DGP नीरज सिन्हा को होने पर फेसबुक पर पैसे मांगने वालों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा था कि फर्जी फेसबुक अकाउंट के माध्यम से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे जाने वाले मैसेज को इग्नोर करें।