झारखंड: लातेहार में पुलिस पेट्रोलिंग पर हमलाकांड, NIA ने एक करोड़ के इनामी अनल सहित 34 नक्सलियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

NIA ने लातेहार जिले के चंदवा पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत लुकैया मोड़ पर वर्ष 2019 की 22 नवंबर की रात पुलिस पंट्रोलिंग टीम पर हमला 34 भाकपा माओवादियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है। एनआइए ने रांची स्थित एनआइए की स्पेशल कोर्ट में यह पूरक चार्जशीट दाखिल किया है। 

झारखंड: लातेहार में पुलिस पेट्रोलिंग पर हमलाकांड, NIA ने एक करोड़ के इनामी अनल सहित 34 नक्सलियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
  • नक्सलियों ने लुकैया मोड़ पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर हमला कर एक एएसआइ व होमगार्ड के तीन जवानों की मर्डर कर लूटे थे आर्म्स

रांची। NIA ने लातेहार जिले के चंदवा पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत लुकैया मोड़ पर वर्ष 2019 की 22 नवंबर की रात पुलिस पंट्रोलिंग टीम पर हमला 34 भाकपा माओवादियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है। एनआइए ने रांची स्थित एनआइए की स्पेशल कोर्ट में यह पूरक चार्जशीट दाखिल किया है। 
चार्जशीट में एक करोड़ रुपये के इनामी सेंट्रल कमेटी सदस्य सह बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का सचिव अनल दा उर्फ रमेश उर्फ पतिराम मांझी समेत अन्य माओवादी बिहार-झारखंड के निवासी बताये जा रहे हैं।इनमें कई कुख्यात हैं। चार्जशीट में कहा गया है कि अनुसंधान के दौरान यह जानकारी मिली की एक करोड़ रुपये के इनामी सेंट्रल कमेटी सदस्य सह बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का सचिव अनल दा उर्फ रमेश उर्फ पतिराम मांझी ने सीनीयर माओवादियों के साथ बैठक कर लुकैया मोड़ के पास पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर हमले की प्लान बनाया था। माओवादियों ने बीयरजंघा जंगल में बैठक हमले की प्लानिंग एक सप्ताह पहले बनी थी। हमले के लिए तीन अलग-अलग टीम बनी थी।

हमले का नेतृत्व माओवादियों के रिजनल कमांडर रवींद्र गंझू ने किया था। इस हमले का उद्देश्य पुलिस अफसर व पुलिसकर्मियों का आर्म्स लूटकर अपने संगठन को मजबूत करना और एरिया में पुलिस को कमजोर करना था।इन्विस्टिगेशन के दौरान एनआइए ने लातेहार में रवींद्र गंझू की 50 लाख रुपये की अचल संपत्ति को जब्त किया। एनआइए इस घटना में माओवादियों के सहयोगी कंट्रेक्टर मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह को भी एनआइए ने अरेस्ट किया। इस मामले का इन्विस्टिेशन अभी जारी है।
जिन माओवादियों पर दाखिल किया पूरक चार्जशीट
बैजनाथ गंझू, सुनील गंझू, राजेश गंझू, संजय गंझू, नरेश गंझू, फगुना गंझू, रामजीत नगेशिया उर्फ रामू, मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ मृत्युंजय कुमार उर्फ सोनू सिंह, अनल दा उर्फ पतिराम मांझी उर्फ पतिराम मरांडी उर्फ तूफान दा उर्फ तारू मांझी, अजीत उरांव उर्फ चार्लिस उरांव उर्फ चार्लिस उर्फ तूफान जी, सौरभ दा उर्फ मारकुस बाबा उर्फ बीरेंद्र यादव, विमल यादव उर्फ राधेश्याम यादव उर्फ उमेश यादव, नवीन यादव उर्फ सर्वजीत यादव उर्फ विजय यादव, रवींद्र गंझू उर्फ मुकेश गंझू उर्फ रवींद्र उर्फ सुरेंद्र गंझू, बुधेश्वर उरांव उर्फ बुधेश्वर भगत, छोटू खेरवार उर्फ छोटू उर्फ सुजीत खेरवार उर्फ, बिरजू सिंह, अमन गंझू उर्फ अमन भोक्ता उर्फ अमर गंझू उर्फ अनिल गंझू उर्फ काजू उर्फ काजू गुप्ता, नीरज सिंह खेरवार उर्फ संजय खेरवार उर्फ नीरज खेरवार, मृत्युंजय भुईया उर्फ मिथून उर्फ फ्रेश भुईया उर्फ अवधेश, कजेश गंझू, सूरजनाथ खेरवार उर्फ गुड्डू, मनीष यादव उर्फ मनीष, संटू भुईया उर्फ संतोष उर्फ धनंजय उर्फ धनंजय भुईया, नगेंद्र उरांव उर्फ बहिरा, रंथू उरांव उर्फ गुरुचरण, राजेश उरांव, बिशुन दयाल नगेशिया, अनिल तुरी उर्फ उज्जवल, लाजिम अंसारी, शीतल मोची उर्फ शीतल राम उर्फ शीतल रविदास, कुंदन खेरवार उर्फ सुधीर सिंह, जितेंद्र नगेशिया, प्रदीप सिंह खेरवार उर्फ चेरो, नेशनल भोक्ता उर्फ संजीव।

फ्लैश
लातेहार जिले के चंदवा पुलिस स्टेशन एरिया के लुकैया मोड़ के पास वर्ष 2019 की 22 नवंबर की रात लगभग सवा आठ बजे माओवादियों ने पेट्रोलिंग जीप पर हमला कर एक एएसआइ व तीन होमगार्ड की मर्डर के बाद आर्म्स लूट लिया था। इस मामले में 23 नवंबर को चंदवा पुलिस स्टेशन एफआइआर दर्ज की गई थी। लातेहार पुलिस ने इन्विस्टगेशन के बाद छह आरोपितों पर चार्जशीट दाखिल किया था। एनआइए ने इस केस को टेकओवर करते हुए वर्ष 2020 की 24 जून  को केस री-रजिस्टर्ड किया था।