झारखंड: BJP एमपी निशिकांत दुबे का दावा गलत, एक्स CM रघुवर दास के खिलाफ जारी है ACB जांच
बीजेपी के गोड्डा के एमपी निशिकांत दुबे के ट्वीट का एसीबी के डीजी ने खंडन किया है। एमपी ने सीएम हेमंत सोरेन को संबोधित करते हुए ट्वीट किया है कि बीजेपी का कार्यकर्ता ईमानदारी से अपना जीवन जीता है। आपकी पुलिस कुआं खोदकर भी एक्स सीएम रघुवर दास के विरुद्ध कुछ नहीं कर पाई। अब एसीबी को जांच बंद करना पड़ रहा है।
- मैनहर्ट घोटाला व टाफी-टीशर्ट घोटाला केस की जांच बंद नहीं हुई
रांची। बीजेपी के गोड्डा के एमपी निशिकांत दुबे के ट्वीट का एसीबी के डीजी ने खंडन किया है। एमपी ने सीएम हेमंत सोरेन को संबोधित करते हुए ट्वीट किया है कि बीजेपी का कार्यकर्ता ईमानदारी से अपना जीवन जीता है। आपकी पुलिस कुआं खोदकर भी एक्स सीएम रघुवर दास के विरुद्ध कुछ नहीं कर पाई। अब एसीबी को जांच बंद करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें:झारखंड मनी लॉड्रिंग केस: पंकज मिश्रा के करीबियों का बिना पैन कार्ड के करोड़ों का बिजनस, ED ने किया खुलासा
मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी भाजपा का कार्यकर्ता ईमानदारी से अपना जीवन जीता है,आपकी पुलिस कुआँ खोदकर भी @dasraghubar जी के विरुद्ध कुछ नहीं कर पाई,अब ACB को जॉंच को बन्द करना पड़ रहा है ।काश आपके शकुनि समझ पाते?
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August 11, 2022
एमपी के इस ट्वीट पर जब एसीबी के डीजी से पत्रकारों द्वारा जानकारी ली गई जो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी मामला अभी बंद नहीं हुआ है, जांच जारी है। उल्लेखनीय है कि झारखंड के एक्स सीएम रघुवर दास के खिलाफ एसीबी में मैनहर्ट घोटाला व टाफी-टीशर्ट घोटाला जैसे महत्वपूर्ण मामले जांच के अधीन हैं। सीएम हेमंत सोरेन ने रघुवर कैबिनेट के मिनिस्टर्स के खिलाफ भी कुछ माह पूर्व एसीबी से जांच का आदेश दिया है। सभी प्रकरण पर अभी जांच जारी है।
मोमेंटम झारखंड की जांच सीआइडी के जिम्मे
झारखंड पुलिस की सीआइडी के पास पिछले माह ही मोमेंटम झारखंड के दौरान हुए खर्च में वित्तीय अनियमितता का मामला जांच के लिए गया है। इस मामले में अभी कोई मामला दर्ज नहीं है। उद्योग विभाग की अनुशंसा पर सीएम ने सीआइडी को पूरे मामले की जांच कर जल्द रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।
रघुवर कैबिनेट में मिनिस्टर रहे सरयू ने किया था मामला उजागर
झारखंड में वर्ष 2016 में 13 से 15 नवंबर तक राज्य स्थापना दिवस मनाया गया था। इस दौरान सीएम रघुवर दास के नेतृत्व में बीजेपी की की सरकार थी। आरोप है कि टॉफी, टी-शर्ट, गीत-संगीत व साज-सज्जा के नाम पर घोटाला किया गया है। जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के एमएलए सरयू राय ने यह आरोप लगाते हुए हेमंत सोरेन सरकार से जांच की मांग की थी। सीएम हेमंत सोरेन ने इस घोटाले की जांच का जिम्मा एसीबी) को दे दिया है। सरयू राय का आरोप है कि समारोह के दौरान गायिका सुनिधि चौहान को झारखंड बुलाया गया था। इसमें भी वित्तीय धांधली की गई है। उल्लेखनीय है कि इस घोटाले को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में एक याचिका भी दाखिल की गई है।
सरयू राय ने एसीबी को खुद भी दिया था आवेदन
बीजेपी एमएलए रहे सरयू राय खुद रघुवर दास के कैबिनेट में मिनिस्टर थे। उन्होंने ही रघुवर दास पर घोटाले का आरोप लगाते हुए एसीबी को आवेदन देकर कंपलेन की थी। जब एसीबी ने कई दिनों तक इस पर संज्ञान नहीं लिया तो सरयू राय ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर जांच कराने की मांग की। इसी के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने जांच का आदेश जारी कर दिया। सरयू राय का कहना है कि इस घोटाले से रघुवर दास ने झारखंड की छवि खराब की है। सरयू राय ने ही आरोप लगाया था कि रघुवर दास के शासनकाल में मैनहर्ट घोटाला भी हुआ है।