झारखंड मनी लॉड्रिंग केस: पंकज मिश्रा के करीबियों का  बिना पैन कार्ड के करोड़ों का बिजनस, ED ने किया खुलासा

इलिगल माइनिंग में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने गुरुवार को नाव यातायात सहयोग समिति लिमिटेड के संचालक हुलास चौधरी व सहयोगी राजीव कुमार चौधरी तथा समिति के मंत्री छोटे लाल चौधरी से पूछताछ की। ईडी ने तीनों से पूछताछ में यह जानने की कोशिश की है कि साहिबगंज में गंगा नदी पर फेरी जहाज संचालन के लिए घाट का टेंडर में समिति के लिए 5.72 करोड़ रुपये कैश में किसके कितने रुपये थे। 

झारखंड मनी लॉड्रिंग केस: पंकज मिश्रा के करीबियों का  बिना पैन कार्ड के करोड़ों का बिजनस, ED ने किया खुलासा

रांची। इलिगल माइनिंग में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने गुरुवार को नाव यातायात सहयोग समिति लिमिटेड के संचालक हुलास चौधरी व सहयोगी राजीव कुमार चौधरी तथा समिति के मंत्री छोटे लाल चौधरी से पूछताछ की। ईडी ने तीनों से पूछताछ में यह जानने की कोशिश की है कि साहिबगंज में गंगा नदी पर फेरी जहाज संचालन के लिए घाट का टेंडर में समिति के लिए 5.72 करोड़ रुपये कैश में किसके कितने रुपये थे। 

यह भी पढ़ें:पश्चिम बंगाल: इलिगल कोल माइनिंग व कोल तस्करी मामले में आठ IPS अफसर को ED का समन

पंकज मिश्रा का ब्लैक मनी
नाव यातायात सहयोग समिति लिमिटेड के पास अपना पैन कार्ड भी नहीं है और बिना पैनकार्ड के ही करोड़ों रुपये का बिजनस कर लिया। ईडी को सूचना है कि इस पूरे टेंडर में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का ही ब्लैक मनी उनके सहयोगी फेरी जहाज के संचालक दाहू यादव के माध्यम से लगाया गया है। इस संबंध में ईडी की टीम पूर्व में पंकज मिश्रा के साथ-साथ उनके खास सहयोगी बच्चू यादव से भी पूछताछ की थी। पूछताछ में ही इस पूरे रैकेट के बारे में ईडी को जानकारी मिली थी। बच्चू यादव से भी पूछताछ में हुलास चौधरी व उनके नेटवर्क के संबंध में कई जानकारी ईडी को मिली है। संबंधित जानकारी का सत्यापन किया जा रहा है। पूछचाछ में बच्चू से बहुत से प्रश्नों पर ईडी को संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। हालांकि, ईडी सोर्सेज का कहना है कि हुलास चौधरी व अन्य से लगातार दूसरे दिन भी ईडी पूछताछ करेगी।
जहाज हादसे के बाद से ही चर्चा में है समिति
झारखंड के साहिबगंज व बिहार के कटिहार जिले के बीच गंगा नदी में मार्ट माह में स्टोन चिप्स लदे वाहनों के साथ मालवाहक जहाज के डूबने के बाद से ही नाव यातायात सहयोग समिति लिमिटेड चर्चा में है। इसके बाद छानबीन में यह बात सामने आई थी कि फेरी सेवा के लिए इस समिति ने एक साल के लिए 8.52 करोड़ रुपये में टेंडर ली थी। बिहार-झारखंड के बीच एक-एक साल के अंतराल पर रोटेशन के आधार पर टेंडर पर सहमति है। एक साल बिहार तो दूसरे साल झारखंड को टेंडर करना है। इस बार बिहार की बारी थी। कटिहार जिला समाहरणालय में समिति ने सबसे अधिक बोली लगाकर इसी वर्ष 14 मार्च को फेरी सेवा के लिए 8.52 करोड़ रुपये में टेंडर लिया था। इसमें 5.72 करोड़ रुपये कैश व शेष 2.80 करोड़ रुपये दो डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से दिया था। यह फेरी सेवा झारखंड के साहिबगंज स्थित समदा घाट से कटिहार के मनिहारी घाट के बीच संचालित होता है। समिति के इसी पैसे के बारे में ईडी जानकारी ले रही है।
पंकज मिश्रा के करीबी बच्चू यादव को भेजा गया जेल

इलिगल माइनिंग और टेंडर मैनेज करने से जुड़े लगभग एक सौ करोड़ रुपये के मनी लाउंड्रिंग मामले के आरोपी सीएम हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबी साहिबगंज के कारोबारी बच्चू यादव को गुरुवार को जेलभेज दिया गया। रिमांज अवधि पूरी होने के बाद ईडी की स्पेशल कोर्ट में उसे पेश किया गया।यहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए बिरास मुंडा सेंट्रल जेल भेज दिया गया। ईडी ने उसे छह दिन की पुलिस रिमांड अवधि पूरी होने के बाद कोट्रर् में पेश किया था। ईडी ने आगे पुलिस रिमांड की मांग नहीं की।ईडी उसे पांच अगस्त को गिरफ्तार किया था। आरोपी की अगली पेशी की तारीख 18 अगस्त निर्धारित की गई है। उसी दिन पंकज मिश्रा की भी पेशी है।