झारखंड: CM हेमंत सोरेन पर जमकर बरसे बाबूलाल मरांडी, साहिबगंज जहाज हादसे की CBI जांच की मांग
झारखंड के एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज-मनिहारी फेरी घाट जहाज हादसे के लिए भ्रष्टाचार के साथ स्टेट गवर्नमेंट व प्रशासनिक व्यवस्था पर निशाना साधा है। बाबूलाल ने इस प्रकरण में साहेबगंज डीसी की संदिग्ध भूमिका को उजागर करते हुए उन्हें तत्काल बर्खास्त करने और पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।
- स्टेट गवर्नमेंट की बखिया उधेड़ी
- जहाज हादसे में डीसी पर लगाया गंभीर आरोप, डिसमिसल की मांग
रांची। झारखंड के एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज-मनिहारी फेरी घाट जहाज हादसे के लिए भ्रष्टाचार के साथ स्टेट गवर्नमेंट व प्रशासनिक व्यवस्था पर निशाना साधा है। बाबूलाल ने इस प्रकरण में साहेबगंज डीसी की संदिग्ध भूमिका को उजागर करते हुए उन्हें तत्काल बर्खास्त करने और पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।
धनबाद: सरायढेला में पराली लदे वाहन में लगी आग, मची अफरातफरी, बड़ा हादसा टला
Live: विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री श्री @yourBabulal जी की प्रेसवार्ता, प्रदेश कार्यालय रांची।https://t.co/TyXvNQj30I
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) March 27, 2022
घटना को दुर्घटना मानना भूल होगी
बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में रविवार को भाजपा मीडिया से बातचीत में बाबूलाल ने झारखंड गवर्नमेंट को चेताते हुए कहा कि वे इस मामले की जांच कराकर रहेंगे। चाहे उन्हें किसी भी स्तर तक जाना पड़े। बाबूलाल मरांडी ने 25 मार्च को जहाजा हादसे के अगले दिन विधानसभा में भी इस मामले को उठाया था। उन्होंने कहा कि घटना को दुर्घटना मानना भूल होगी। घटना के तीन दिन बाद भी सरकार कुछ स्पष्ट बताने की स्थिति में नहीं है। अपर समाहर्ता के नेतृत्व में एक जांच टीम बनाकर लीपापोती की जा रही है।
बाबूलाल मरांडी ने पूरी घटना पर सवाल उठाते हुए कहा कि साहिबगंज के डीसी कहते हैं कि जहाज समदा घाट से दिन के 11 बजे चला और बीच रास्ते में खराब हो गया। जबकि जहाज में सवार एक व्यक्ति जो दुर्घटना में किसी तरह बच गया वह कहता है कि जहाज समदा घाट नहीं, गरम घाट से रात 10.40-10.50 पर चला था।उन्होंने कहा कि कहा, जो डीसी इतना झूठ बोलता है, उसके माताहत काम करने वाले अफसर कैसे निष्पक्ष जांच करेंगे। गवर्नमेंट आखिर किसको बेवकूफ बना रही है।
बाबूलाल ने कहा कि लोगों ने यहां तक बताया कि जब रात में जहाज फंस गया तो किसी तरह जहाज को झारखंड की तरफ लाया गया। घटना 24 की रात में घटती है और आज 27 तारीख हो गई। अभी तक यह तय नहीं हुआ कि दुर्घटना कहां हुई। सच छिपाने, सबूत को मिटाने की कोशिश की जा रही है। क्योंकि यहां हेमंत सोरेन की सरकार है, उनके गुर्गों ने ठेका ले रखा है।
मरांडी ने कहा कि इसलिए मैं सरकार से मांग कर रहा हूं कि पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराएं और वहां के डीसी को सस्पेंड करें। वे वहां डीसी रहेंगे, तो कैसे लोग निष्पक्ष जांच कर सकते हैं। मरांडी ने कहा कि सरकार अगर यह सोच रही है कि प्रेस कांफ्रेंस कर हम छोड़ देंगे तो ऐसा नहीं होगा। जांच तो हम करायेंगे। किसी भी सूरत पर करायेंगे। इसकी लड़ाई हमें जहां तक लड़नी पडे़गी हम लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि साहिबगंज के डीसी व एसपी जो लूट में शामिल हैं, उन्हें हम सजा दिलाकर रहेंगे। इन लोगों ने आतंक मचा रखा है, कानून को ये लोग ठेंगे पर रखे हैं। ऐसा नहीं चलेगा।