झारखंड: CM हेमंत सोरेन ने स्टेट गवर्नमेंट के विभिन्न डिपार्टमेंट में खाली पदो को भरने का दिया आदेश, एक माह में प्रकाशित करें विज्ञापन
सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड गवर्नमेंट के विभिन्न डिपार्टमेंट में खाली पदो को भरने का आदेश दिया है। एक माह में विज्ञापन प्रकाशित कर नियमावलियों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया है।
- विज्ञापन प्रकाशित कर नियमावलियों को दें अंतिम रूप
- चीफ सेकरटेरी, कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव, कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष और महाधिवक्ता के साथ बैठक
रांची। सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड गवर्नमेंट के विभिन्न डिपार्टमेंट में खाली पदो को भरने का आदेश दिया है। एक माह में विज्ञापन प्रकाशित कर नियमावलियों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया है।
उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को यथाशीघ्र भरने की दिशा में प्रक्रिया आरंभ करें। एक माह के अंदर नियुक्ति से संबंधित नियमावलियों में जितनी भी विसंगति हैं, उन्हें दूर कर विज्ञापन प्रकाशित करें। सीएम ने कहा कि इससे राज्य के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलेगा और विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को तत्काल भरा जा सकेगा।
25 हजार शिक्षकों समेत 1.60 लाख पद हैं रिक्त
सीएम के निर्देश के बाद स्टेट में सरकारी नौकरियों में युवाअों को रोजगार के भरपूर अवसर मिलेंगे। बड़ी संख्या में नौकरियां की बरसात होगी। रिक्त पदों में 25 हजार शिक्षकों समेत विभिन्न विभागों में लगभग 1.60 लाख सरकारी पद खाली हैं। सीएम हेमंत सोरेन ने सभी खाली पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। सर्वाधिक बहालियां पुलिस विभाग, सचिवालय सेवा संवर्ग, स्वास्थ्य विभाग आदि महत्वपूर्ण महकमे में हैं। इसमें भर्ती की प्रक्रिया आरंभ होगी।
प्रमोशन की अड़चनों को जल्द दूर करें
राज्यकर्मियों की प्रोन्नति में आ रही अड़चनों को जल्द दूर कर लिया जायेगा। सीएम हेमंत सोरेन और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने इस संबंध में अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में चीफ सेकरेटरी सुखदेव सिंह और कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी एवं महाधिवक्ता राजीव रंजन भी उपस्थित थे। सीएम ने राज्यकर्मियों की प्रोन्नति में आ रही अड़चनों को दूर करते हुए एक माह के अंदर नई नियमावली बनाने का निर्देश दिया है। इसके लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन होगा। समिति एससी/एसटी के प्रतिनिधित्व का अध्ययन कर अपना प्रतिवेदन देगी, जिसके आधार पर नई नियमावली का गठन होगा।
जिन पदों पर रिक्तियां हुई है चिन्हित
स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक 18,699
मॉडल स्कूल शिक्षक 979
गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग
आईआरबी आरक्षी 2810
वायरलेस दारोगा 100
औद्योगिक बल में आरक्षी 172
विशेष शाखा में आरक्षी 1012
कक्षपाल पुरुष 1151
कक्षपाल पुरुष (बैकलॉग) 112
राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग
अंचल निरीक्षक 108
अमीन 169
राजस्व कर्मचारी 557
निम्नवर्गीय लिपिक 983
निम्नवर्गीय लिपिक(बैकलॉग) 132
मुसंरिम 130
नगर विकास एवं आवास विभाग
जेई 345
निम्नवर्गीय लिपिक 261
सेनेटरी सुपरवाइजर 639
राजस्व निरीक्षक 180
श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण विभाग
निम्नवर्गीय लिपिक 152
अनुदेशक 779
कल्याण विभाग
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी 139
स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक 382
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग
प्रखंड कृषि पदाधिकारी 222
कार्मिक विभाग
सचिवालय सहायक 104
सचिवालय नि. लिपिक 172
उद्योग एवं खान विभाग
वरीय अंकेक्षक 112
खाद्य एवं उपभोक्ता मामले विभाग
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी 274
पथ निर्माण विभाग
कनीय अभियंता 150
जलसंसाधन विभाग
जेई (सिविल) 205
ग्रामीण विकास विभाग
पंचायत सचिव 1687
परिवहन विभाग
निम्नवर्गीय लिपिक 100
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग
उत्पाद सिपाही 518
महिला, बाल विकास विभाग
महिला पर्यवेक्षिका 208
सांख्यिकी सहायक 158
स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा विभाग
प्रयोगशाला प्रावैधिक 270
फार्मासिस्ट 296
परिचारिका 262
योजना सह वित्त विभाग
वरीय अंकेक्षक 112
होने वाली एग्जामस
जेएसएससी ग्रेजुएट लेवल कम्बाइंड परीक्षा-2019
जेएसएससी एएनएम प्रतियोगिता परीक्षा-2019
छठी डिप्टी कलेक्टर सीमित परीक्षा
साइंटिफिक ऑफिसर एग्जाम
सहायक अभियंता परीक्षा
संयुक्त सिविल सेवा बैकलॉग परीक्षा 2017
खाता अधिकारी परीक्षा
सहायक अभियंता सिविल परीक्षा
एपीपी परीक्षा-2018