झारखंड: शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, विभिन्न मुद्दों पर पांच मेंबरवाली डेलीगेशन सीएम से मिलेगा
झारखंड कांग्रेस की विधायक दल की मंगलवार को रांची में बैठक शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। रॉक गार्डेन सभागार में शांति से चली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हंगामा व आरोप-प्रत्यारोप नहीं हुआ।
रांची। झारखंड कांग्रेस की विधायक दल की मंगलवार को रांची में बैठक शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। रॉक गार्डेन सभागार में शांति से चली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हंगामा व आरोप-प्रत्यारोप नहीं हुआ।
प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह की हिदायत के साथ कांग्रेस विधायक दल की बैठक की शुरुआत शुरू हुई। पूर्व से ही हंगामे के आसार थे, लेकिन बुधवार को नई दिल्ली से लौटे एमएलए ने फिलहाल चुप्पी साध रखी। बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी झारखंड सरकार में 12वें मिनिस्टर के लिए दावा करेगी।एमएलए के द्वारा उठाये गये विभिन्न मुद्दों को लेकर पार्टी का पांच सदस्यीय डेलीगेशन सीएम हेमंत सोरेन से मिलकर बात करेगा। हालांकि इसके लिए अभी कोई डेट फिक्स नहीं हुई है।
विधायक दल की बैठक में एमएलए ने र्ड निगम बंटवारे की मांग रखी। पार्टी डेलीगेशन ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार को अपना वादा याद दिलाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि 12वें मंत्री को लेकर पार्टी की ओर से सीएम के सामने बात रखी जायेगी। प्रदेश अध्यक्ष का लगातार विरोध कर रहे एमएलए ने कहा कि हमने अपनी बात रख दी। बैठक में डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य में कार्यकर्ताओं के सम्मान में कमी है।
बैठक में डॉ. रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम,बादल, पूर्णिमा नीरज सिंह, सोनाराम सिंकू, कुमार जय मंगल, रामचंद्र सिंह, नमन विक्सल कोनगाड़ी, प्रदीप यादव, बंधु तिर्की, अंबा प्रसाद, डॉ. इरफान अंसारी, राजेश कच्छप, ममता देवी, उमाशंकर अकेला, भूषण बाड़ा समेत अन्य उपस्थित थे। उत्तराखंड में विधायकों की बैठक में भाग लेने गईं दीपिका नहीं आ सकी।