बोकारो डीएसपी पूनम मिंज करेंगी झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रसिडेंट राकेश पांडेय के खिलाफ आरोप की जांच
झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के स्टेट प्रसिडेंट राकेश पांडेय द्वारा एमएलए प्रदीप यादव के खिलाफ केस दर्ज कराने वाली महिला को धमकाने संबंधित आरोपों की जांच बोकारो की डीएसपी पूनम मिंज करेंगी। बोकारो एसपी चंदन झा ने कहा कि महिला का आवेदन उन्हें बुधवार को ही मिला। इसकी जांच की जिम्मेदारी डीएसपी पूनम मिंज को सौंपी गई है।
रांची। झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के स्टेट प्रसिडेंट राकेश पांडेय द्वारा एमएलए प्रदीप यादव के खिलाफ केस दर्ज कराने वाली महिला को धमकाने संबंधित आरोपों की जांच बोकारो की डीएसपी पूनम मिंज करेंगी। बोकारो एसपी चंदन झा ने कहा कि महिला का आवेदन उन्हें बुधवार को ही मिला। इसकी जांच की जिम्मेदारी डीएसपी पूनम मिंज को सौंपी गई है।
एसपी ने कहा कि अगर जांच में मामला सत्य पाया गया तो जो भी दोषी होंगे, उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी। डीजीपी ने भी मामले में देवघर व बोकारो के एसपी को पूरे मामले की जांच कर मामले की सच्चाई का पता लगाने का आदेश दिया है।
उल्लेखनीय है कि महिला ने वर्ष 2019 में देवघर महिला पुलिस स्टेशन में एमएलए प्रदीप यादव के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी। मामले में प्रदीप यदव जेल भी गये थे। उन्हें हााई कोर्ट सेबेल मिली थी। केस में झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रसिडेंट राकेश कुमार पांडेय गवाह भी हैं। मामला न्यायालय में लंबित है।
महिला ने बोकारो के एसपी को दिये गये आवेदन में कहा है कि राकेश पांडेय ने उसे 21 जून को वाट्सएप पर कॉल कर धमकी दी कि एमएलए प्रदीप यादव पर दर्ज केस वापस ले लें या समझौता कर ले। ऐसान हीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।