Jharkhand: Jamtara में साइबर ठग के पास मनरेगा जॉब कार्ड, घर में लगे हैं तीन-तीन AC, महंगी कार और आईफोन के शौकीन
झारखंड में जामताड़ा जिले में साइबर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने तीन साइबर ठग को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। इसके पास से 12 मोबाइल ,19 सिम, दो एटीएम कार्ड व 51 हजार रुपये कैश बरामद किया गया है।
- मियां-बीवी हैं मनरेगा मजदूर
- तीन साइबर ठग अरेस्ट
- चार मोबाइल, 19 सिम कार्ड, एक बाइक और 51 हजार रुपये कैश बरामद
- लाखों की संपत्ति का मालिक है ताराबहाल का मिथुन मंडल
- आरोपियों का है मनरेगा जॉब कार्ड और घर में लगी थी तीन एसी
जामताड़ा। झारखंड में जामताड़ा जिले में साइबर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने तीन साइबर ठग को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। इसके पास से 12 मोबाइल ,19 सिम, दो एटीएम कार्ड व 51 हजार रुपये कैश बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: Giridih में दंपती लूटपाट मामले का खुलासा, दो क्रिमिनल अरेस्ट, पुलिस ने भेजा जेल
करमाटांड़ के कासीटांड़ गांव से पकड़ा गया युवक मंटू मंडल भी मनरेगा जॉब कार्डधारी है। उसने अपनी पत्नी सुनीता देवी का भी मनरेगा का जॉब कार्ड बनवा दिया है। घर में तीन एसी, एलईडी टीवी, महंगे फर्नीचर और तमाम सुख-सुविधाएं है। मंटू के साथ पकड़ में आया आरोपित मिथुन ताराबहाल गांव का रहने वाला है।प्रकाश मंडल भी कासीटांड़ का ही है।जामताड़ा साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपित अपने घर के पीछे बने स्टोर रूम में बैठ कर अपने मोबाइल के जरिए लोगों से ठगी करते थे। आरोपी लोगों से बकाया बिजली बिल भुगतान करने के नाम पर झांसे में लेते और उन्हें ठगी का शिकार बनाते थे।
दिखावे के लिए गांव में है कपड़े की दुकान
पुलिस गिरफ्त में आया साइबर ठग मिथुन साइबर ठगी गैंग का मास्टरमाइंड है। पुलिस को लंब समय से उसकी तलाश थी, पुलिस से बचने के लिए वह लगातार अपना ठिकाना बदलता रहता था। उसने अपने गांव ताराबहाल में बस दिखावे के लिए ही कपड़े की दुकान खोल रखी है, ताकि लोगों के बीच यह भ्रम बना रहे कि वह अपने कारोबार से कमाई करता है। पैसे कमा रहा है। वह काफी समय से पुलिस को चकमा देकर साइबर ठगी के धंधे में संलिप्त है।
लाखों की प्रॉपर्टी का है मालिक
कई बार पुलिस टीम ने मिथुन के गांव में ट्रैप कर उसे दबोचने का प्रयास किया, लेकिन हर बार वह बच निकला। वह शनिवार की सुबह अपने साथियों के साथ करमाटांड़ के कासीटांड़ गांव में ठगी करता रंगेहाथों पकड़ा गया। वह साइबर ठगी के जरिए अबतक लाखों की प्रापर्टियों का मालिक बन चुका है।