Jharkhand: Giridih में दंपती लूटपाट मामले का खुलासा, दो क्रिमिनल अरेस्ट, पुलिस ने भेजा जेल
झारखंड के गिरिडीह में विगत18 अगस्त को टाउन के नटराज चौक पर दंपती के साथ हुए लूटपाट मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। गिरिडीह पुलिस ने कटिहार जिला के कोढ़ा पुलिस स्टेशन एरिया के मनीष यादव और सिंटू यादव को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। दोनों के पास से पुलिस ने सात हजार रुपये कैश, लूट की घटना में प्रयुक्त काले रंग की पल्सर बाइक, एक मोबाइल फोन, डिक्की तोड़ने वाले औजार बरामद किया है।
- पल्सर बाइक, मोबाइल फोन, डिक्की तोड़ने वाले औजार और सात हजार कैश बरामद
गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह में विगत18 अगस्त को टाउन के नटराज चौक पर दंपती के साथ हुए लूटपाट मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। गिरिडीह पुलिस ने कटिहार जिला के कोढ़ा पुलिस स्टेशन एरिया के मनीष यादव और सिंटू यादव को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। दोनों के पास से पुलिस ने सात हजार रुपये कैश, लूट की घटना में प्रयुक्त काले रंग की पल्सर बाइक, एक मोबाइल फोन, डिक्की तोड़ने वाले औजार बरामद किया है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: जमशेदपुर में स्थापित होगा देश का पहला हाइड्रोजन इंजन निर्माण संयंत्र, 354 करोड़ का निवेश करेगा टाटा
गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने समाहरणालय में प्रेस कांफ्रेस कर उक्त जानकारी दी। एसपी ने ने बताया कि 18 अगस्त को कोडरमा जिला के मरकच्चो निवासी सुरेश प्रसाद अपनी वाइफ के साथ एसबीआइ से एक लाख 30 हजार रुपये निकासी कर घर जा रहे थे। टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के नटराज चौक के पास. बाइक सवार दो क्रिमिनल दंपत्ति से थैले में रखे हुए रुपये एवं मोबाइल को झपट्टामार कर भाग गये। इस संबंध में सुरेश प्रसाद यादव द्वारा दिये गये आवेदन पर टाउन पुलिस स्टेशन में कांड संख्या 201/2023 दिनांक 18.08.2023 धारा 379 भादवि दर्ज किया गया। पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनल सिंटू यादव पूर्व में पुलिस स्टेशन बाराहिन्दु राय (दिल्ली) में कांड सं. 65/2019 में धारा-379/468/471/34 भादवि में जेल जा चुका है।
लूटकांड के बाद मामले के खुलासे व क्रिमिनलों की गिरफ्तारी के लिए एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था। टीम का नेतृत्व डीएसपी हेडक्वार्टर संजय राणा कर रहे थे। टीम में टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के एसआइ प्रशांत कुमार, शकील अहमद, अमरजीत सिंह पीकू प्रसाद, धर्मेंद्र अग्रवाल, बिपिन कुमार, प्रेम कुमार, बच्चन कुमार, चेतन मरांडी और टेक्नीकल सेल की टीम को शामिल किया गया था। पुलिस को इन्विस्टीगेशन के क्रम में पता चला कि इस लूटपाट की घटना को कोढ़ा ग्रुप द्वारा अंजाम दिया गया है। टीम ने अलग-अलग जिलों के अलावा बिहार में भी रेड कर लूटपाट की इस घटना में शामिल कोढ़ा ग्रुप के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि लूटपाट की इस घटना में शामिल क्रिमिनलों की गिरफ्तारी के लिए बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को सम्मानित किया जायेगा। पुलिस टीम ने काफी बेहतर काम किया है।