Jharkhand: एक्स सीएम चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल झामुमो और कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला

झारखंड के एक्स सीएम चंपई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी में विधिवत शामिल हो गये। चंपाई सोरेन के साथ उनके बेटे बाबूलाल सोरेन ने भी सदस्यता ग्रहण की। रांची के धुर्वा गोलचक्कर मैदान में चंपई सोरेन को केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और असम के सीएम और सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने उन्हें सदस्यता दिलाई।

Jharkhand: एक्स सीएम चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल झामुमो और कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला
बीजेपी के हुए चंपई सोरेन। 
  • कहा- 'JMM को बनाने में खून-पसीना बहाया और वही...', 
  • झारखंड आंदोलन के दौरान कांग्रेस ने चलवाई थी गोलियां
  • शिवराज सिंह चौहान और बाबूलाल मरांडी ने चंपई को दिलाई बीजेपी की सदस्यता

रांची। झारखंड के एक्स सीएम चंपई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी में विधिवत शामिल हो गये। चंपाई सोरेन के साथ उनके बेटे बाबूलाल सोरेन ने भी सदस्यता ग्रहण की। रांची के धुर्वा गोलचक्कर मैदान में चंपई सोरेन को केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और असम के सीएम और सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने उन्हें सदस्यता दिलाई।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: पलामू पुलिस ने छेड़ा पोस्टर वार, नक्सलियों की करतूत जानेगा हर घर

बीजेपी में शामिल होते ही अपने संबोधन में कोल्हान टाइगर कहने जाने वाले चंपई सोरेन ने झामुमो और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। चंपई सोरेन ने अपने भाषण की शुरुआत संताली भाषा से की और समापन जयश्री राम के नारे के साथ किया। उन्होंने कहा कि बंगलादेशी घुसपैठ से आदिवासी समाज की जमीन और बहन बेटियों को बचाने के लिए वो भाजपा में आये हैं। झारखंड का मान बढ़ाने के लिए, यहां के आदिवासी, दलित और मूलवासी के विकास के लिए बीजेपी के अलावा दूसरी कोई पार्टी काम नहीं कर रही है। झामुमो जिस कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार चला रही है उसने झारखंड आंदोलन में सबसे ज्यादा गोली चलवाई है। कांग्रेस ने आदिवासियों का खून बहाया है। चंपई ने कहा कि जिस झामुमो को बनाने में मैंने अपना खून पसीना लगाया, परिवार को छोड़ दिया, वही मेरी जासूसी कराने में लगा रहा। 
उन्होंने  कहा कि JMM को अपने खून-पसीने से सींचा और एक लंबे संघर्ष के बाद बाहर आ गये। उन्होंने कहा कि JMM में मैं बहुत अपमानित महसूस कर रहा था। चंपाई ने कहा कि इस अपमान के बाद वह सन्यास लेने के बारे में सोच रहे थे लेकिन जनता का प्यार देखकर अपना फैसला वापस लिया। नया दल बनाने के बारे में सोचा लेकिन समय बहुत कम था। इसलिए तय किया कि बीजेपी में शामिल हो जायेंगे।
कभी नहीं सोचा कि हमारे पीछे जासूस लगायेंगे
कथित जासूसी प्रकरण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी जासूसी करवाई जायेगी। कोलकाता में इसकी जानकारी मिली कि मेरे पीछे जासूस भेजे गए हैं. उसी दिन मैंने तय कर लिया था कि दूसरी पार्टी में शामिल हो जाउंगा। चंपाई ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमें याद है झारखंड आंदोलन के समय अगर गोली कांड हुआ था तो केवल कांग्रेस के कारण हुआ था। कोल्हान में गोली कांड हुआ तो कांग्रेस ने किया।इस पार्टी ने झारखंड आंदोलन को उस समय कुचलने का काम किया। इसलिए हमने सोचा कि आदिवासियों और मूलवासियों की अस्मिता बढ़ाने के लिए अगर किसी पार्टी में जा सकते हैं तो वह सिर्फ बीजेपी है।
संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठियों का बोलबाला
चंपाई ने कहा कि संताल परगना में बांगलादेशी घुसपैठियों का आना हो रहा है। जिस संताल परगना को हमारे पूर्वजों ने बनाया आज वहां बांग्लादेशी घुसपैठियों का बोलबाला है। ऐसे में वहां कमल खिला कर हम उसे बचायेंगे। जो 40 साल पहले मेरी आवाज थी आज भी वही है। वह कहते हैं कि आज आदिवासियों की पहचान संकट में है। ये लड़ाई कोई और पार्टी नहीं लड़ सकती है। हमने बहुत सोच समझ कर ये कदम उठाया है। ये लड़ाई सिर्फ बीजेपी ही लड़ सकती है।
पीएम नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा : चंपाई
चंपाई ने कहा कि JMM का कांग्रेस के साथ गठबंधन है। इसलिए मैं इस पार्टी में आया हूं। मुझे पीएम मोदी पर पूरा भरोसा है। मुझे देश के गृहमंत्री पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ झारखंड का गठन किया गया था वह झारखंड बीजेपी के साथ मिलकर ही बनेगी।

चंपाई सोरेन ने लगाये जय श्री राम के नारे
चंपाई ने कहा कि कितने शर्म की बात है कि जिनके आंदोलन से झारखंड बना उसके पीछे ही जासूस लगा दिया। मेरी ईमानदारी और भरोसे के कारण ही विश्व की सबसे बड़ी पार्टी में मुझे आज सदस्यता मिली। चंपाई सोरेन ने अपने भाषण के अंत में जय श्री राम के नारे लगाये।
बीजेपी ही करेगी झारखंड का विकास: बाबूलाल
झारखंड बीजेपी प्रसिडेंट बाबूलाल मरांडी ने मिलन समारोह को संबोधित करते हुए चंपई सोरेन को सीनीयर ली़डर बताया। मरांडी ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को रोकने की कोशिश करने पर उन्हें मुख्यमंत्री पद से हेमंत सोरेन ने हटा दिया। अब वो बीजेपी के साथ मिलकर राज्य में माटी और जाति को बचाने का काम करेंगे। चंपई सोरेन को दादा संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इनके आने से पार्टी मजबूत होगी।अब सबलोग मिलकर राज्य में डबल इंजन की सरकार बनायेंगे। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड का निर्माण किया था। बीजेपी आदिवासी समाज का दर्द जानती है। 
टाइगर अभी जिंदा है: शिवराज
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चंपई सोरेन टाइगर हैं। उन्होंने मंच से कहा कि टाइगर अभी जिंदा है। झामुमो अब पति-पत्नी और दलाल की पार्टी बनकर रह गई है। चंपई सोरेन झारखंड के लोगों की सेवा में लगे हुए थे जबकि हेमंत सोरेन द्वारा उन्हें अपमानित किया जा रहा था।

छह महीन से हो रही थी चंपई सोरेन की जासूसी: हिमंत
असम के सीएम और झारखंड बीजेपी चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने मिलन समारोह में कहा कि हेमंत सोरेन छह महीने से चंपई सोरेन की जासूसी करा रहे थे। राज्य पुलिस में स्पेशल ब्रांच के आईजी प्रभात कुमार यह काम कर रहे थे। हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि इसका पूरा तथ्य उनके पास है जिसे समय आने पर सामने लाया जायेगा। झामुमो ने चंपई सोरेन का अपमान किया है। जबकि बीजेपी ने उन्हें सम्मान दिया है। राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर आईजी प्रभात कुमार के कामों का हिसाब लिया जायेगा। हिमंत ने कहा कि झारखंड बीजेपी बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और चंपई सोरेन के नेतृत्व में मिलकर काम करेगी और सरकार बनायेगी।
कार्यक्रम को कार्यक्रम को एक्स एमपी गीता कोड़ा, सीता सोरेन, विद्युत वरण महतो, समीर उरांव और गणेश महली ने भी संबोधित किया। मौके पर अमर बाउरी, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, एक्स सीएम अर्जुन मुंडा, बीजेपी के कई एमपी व एमएलए सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।
जेएमएम से नाराज थे चंपाई 
चंपाई सोरेन सीएम पद से हटाये जाने के बाद से JMM नाराज चल रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो में उनका अपमान हुआ है। इसके बाद चंपाई सोरेन और हेमंत सोरेन के रिश्तों में खटास आ गई। इस दौरान चंपाई सोरेन ने दो बार दिल्ली का भी दौरा किया।और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात भी की। दिल्ली में उन्हेंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। वहां से सिग्नल मिल जाने के बाद उन्होंने ऐलान कर दिया था कि वह बीजेपी में शामिल हो जायेंगे।
झामुमो और सरकार के सभी पदों से दिया इस्तीफा
चंपाई सोरेन ने 28 अगस्त को झामुमो के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। चंपाई ने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया। कुछ दिनों पहले चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी थी जिसमें उन्होंने जेएमएम पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने बाग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर जेएमएम को घरते हुए कहा कि आदिवासियों की संख्या में कमी और घुसपैठियों की संख्या में बढ़ोतरी चिंता का विषय है। इस मुद्दे पर सिर्फ बीजेपी ही गंभीर दिखती है।