Bihar: अमृत लाल मीणा होंगे बिहार के नये चीफ सेकरेटरी, आज संभालेंगे पदभार

1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर अमृत लाल मीणा बिहार के नये चीफ सेकरटेरी होंगे। बिहार कैंडर के सीनीयर आइएएस अफसर अमृत लाल मीणा में सेंट्रल में कोल सेकरटेरी हैं। अमृत लाल मीणा शुक्रवार को सेंट्रल डिपुटेशन से हट गये। शनिवार को वह बिहार के नये चीफ सेकरेटरी का काम संभालेंगे।

Bihar: अमृत लाल मीणा होंगे बिहार के  नये चीफ सेकरेटरी, आज संभालेंगे पदभार
अमृत लाल मीणा (फाइल फोटो)

पटना।1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर अमृत लाल मीणा बिहार के नये चीफ सेकरटेरी होंगे। बिहार कैंडर के सीनीयर आइएएस अफसर अमृत लाल मीणा में सेंट्रल में कोल सेकरटेरी हैं। अमृत लाल मीणा शुक्रवार को सेंट्रल डिपुटेशन से हट गये। शनिवार को वह बिहार के नये चीफ सेकरेटरी का काम संभालेंगे। वर्तमान चीफ सेकरटेरी ब्रजेश मेहरोत्रा शनिवार को रिटायर हो रहे। नये चीफ सेकरटेरी के संबंध में आज ही नोटिफिकेशन जारी होगी।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: एक्स सीएम चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल झामुमो और कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला

सेंट्रल गवर्नमेंट के पर्सनल, पब्लिक ग्रिवांसेस तथा पेंशन मिनिस्टरी ने शुक्रवार काे अमृत लाल मीणा को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से मुक्त किए जाने की अधिसूचना जारी की। बिहार गवर्नमेंट ने इस संबंध में केंद्र सरकार से अनुराेध किया था। हाल के दिनों में यह दूसरा मौका है जब सेंट्ररल सेट्रल डिपुटेशन गये बिहार कैडर के आइएएस अफसर को बुलाकर मुख्य सचिव बनाया गया है। इसके पूर्व दीपक कुमार को सेंट्रल डिपुटेशन से वापस बुलाकर कुछ दिनों के लिए विकास आयुक्त और फिर मुख्य सचिव बनाया गया था।

बिहार में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव रहे हैं मीणा
सेंट्रल डिपुटेशन पर जाने से पहले वह पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव के रूप में काम कर रहे थे। वर्ष 2021 के सितंबर में वह सेंट्रल डिपुटेशन पर गये थे। बिहार में वह कई महकमे क्रमश: नगर विकास व पंचायती राज विभाग में काम कर चुके हैं। एक समय वह केंद्र में ग्रामीण विकास मंत्री रहे रघुवंश प्रसाद सिंह के सचिव भी थे। अमृत लाल मीणा अगले वर्ष अगस्त में रिटायर हाेंगे।