Jharkhand: गिरिडीह पुलिस का बड़ा एक्शन, 15 लाख के अवैध लॉटरी टिकट के साथ पांच अरेस्ट
झारखंड के गिरिडीह जिला में पुलिस ने अवैध लॉटरी का टिकट बेचने वाले धंधेबाजों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस टीम ने पंजाबी मोहल्ले के एक घर में रेड कर 15 लाख रुपये के अवैध लॉटरी टिकट जब्त कर पांच युवकों को अरेस्ट किया है।
गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिला में पुलिस ने अवैध लॉटरी का टिकट बेचने वाले धंधेबाजों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टाउन थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद और मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पंजाबी मोहल्ले के एक घर में रेड कर 15 लाख रुपये के अवैध लॉटरी टिकट जब्त कर पांच युवकों को अरेस्ट किया है। यह जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बुधवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में दी।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: सीएम चंपाई सोरेन ने धनबादवासियों को दिया 383 करोड़ का तोहफा
पुलिस ने जिन युवकों को दबोचा है, उनमें अनिल कुमार, अभिषेक कुमार दास, आदित्या दास (तीनों टउन पुलिस स्टेशन एरिया के पंजाबी मोहल्ला), मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया के झरियागादी का मो इम्तियाज अंसारी और पचंबा पुलिस स्टेशन एरिया के डांडियाडीह का तालिब खान शामिल है। एसपी ने बताया कि उन्हें लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि टाउन पुलिस स्टेशन एरिया में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से लॉटरी का टिकट बेचा जा रहा है। इसी सूचना के बाद टाउन और मुफस्सिल थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। दोनों थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रेड कर लगभग 15 लाख रुपये का लॉटरी टिकट, मोबाइल समेत अन्य दस्तावेज बरामद किये हैं। जल्द इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों को भी दबोच लिया जायेगा।
पुलिस गिरफ्त में आये पांच लॉटरी टिकट बेचने वाले धंधेबाजों के पास से 27 जून का 15 हजार पीस लॉटरी टिकट, 29 जून का 15 हजार पीस लॉटरी टिकट, 30 जून का 15 हजार पीस लॉटरी टिकट, एक जुलाई का 40 हजार पीस लॉटरी टिकट, एक बंद कार्टून से 2 जुलाई का 40 हजार पीस लॉटरी टिकट, झोले से अलग-अलग दिनों का 1500 पीस टिकट, डुप्लीकेट कम्पनी के तीन नोट बुक में पूरे कारोबार का लेखा-जोखा बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस ने टाउन पुलिस स्टेशन में कांड संख्या 142/24 25/06/24 धारा 419/420/294 (ए) 120 (बी) भादवि 7(3)लॉटरी रेगुलेशन एक्ट 1998 (13) ए पब्लिक गेमिंग एक्ट 1976 के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है। आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में टाउन थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, बिक्रम कुमार सिंह, एसआइ गोविंद कुमार साव, सतेन्द्र कुमार पाल, एएसआइ नरेश उरांव, मो. शाहिद अंसारी और बच्चन कुमार शामिल थे।