झारखंड अभिभावक संघ की मुनीडीह एरिया की बैठक, कमेटी गठित
झारखंड अभिभावक संघ की मुनीडीह डीएवी स्कूल ग्राउंड में रविवार को एक बैठक हुई। बैठक में डीएवी ग्रुप के स्कूलो द्वारा राज्य सरकार एवं धनबाद उपायुक्त महोदय के द्वारा पारित आदेश/कानून का उलंघन करने के खिलाफ चर्चा की गयी। बैठक में बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित हुए।
धनबाद। झारखंड अभिभावक संघ की मुनीडीह डीएवी स्कूल ग्राउंड में रविवार को एक बैठक हुई। बैठक में डीएवी ग्रुप के स्कूलो द्वारा राज्य सरकार एवं धनबाद उपायुक्त महोदय के द्वारा पारित आदेश/कानून का उलंघन करने के खिलाफ चर्चा की गयी। बैठक में बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित हुए।
झारखंड के मेडिकल कॉलेजों से MBBS करने पर स्टेट में देनी होगी तीन वर्ष की अनिवार्य सेवा
सभी अभिभावको ने बैठक में सर्वसम्मति एवं एकमत से डीसी को जिले के अभिभावको के स्कूल फीस सम्बद्धित तकलीफ को संज्ञान में ले पत्रांक संख्या 1789 के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में सभी अभिभावकगण ने एक स्वर में कहा कि डीसी के द्वारा उठाया गया कदम बहुत ही साहसिक कदम है। किसी भी अच्छे कार्य की सराहना कभी भी विकृत मानसिकता वाले लोग नहीं कर सकते हैं, जैसा कि सहोदया एवं अनएडेड स्कूल एसोशिएन कर रहा है।
SI रूपा तिर्की मौत मामले मामले की सुनवाई धनबाद कोर्ट में होगी, परिजनों ने DSP पीके मिश्रा के खिलाफ किया कंपलेन
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उमेश कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से डीएवी मुनीडीह के प्रबंधन/प्रचार्य द्वारा अभिभावको को बढ़ी हुई फीस को देने के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है।अभिभावकों को धमकी दी जाती है कि अगर पूरा पेमेन्ट नहीं किया तो उनके बच्चों को एग्ज़ाम देने से रोक दिया जायेगा। यह "भारतीय संविधान के Art.21A - Right To Education" का खुलेआम उलंघन है।
झारखंड अभिभावक संघ के जिलाध्यक्ष कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ने कहा कि झारखंड अभिभावक संघ द्वारा जल्द जन जागरूक्ता अभियान चलाया जायेगा। इससे अभिभावको को उनके अधिकार को बताया जायेग। अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य से कोई कम्प्रोमाइज नहीं होनी चाहिए।जब अभिभावकगण सरकार द्वारा निर्गत आदेश अनुसार स्कूल को शिक्षण शुल्क दे रहे हैं तो डर किस बात का।अगर कोई भी स्कूल अभिभावक को प्रताड़ित करता है या डराता-धमकाता है तो जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं डीसी की अध्यक्षता में बनी कमेटी में शिकायत दर्ज कर सकते हैं।झारखंड अभिभावक संघ हमेशा आपके साथ खड़ा मिलेगा।
बैठक में मुख्य रूप से जितेन्द्र जमुआर, उमेश कुमार, राहूल रंजन, दीपक सहाय, सुर्यभुषण, मनोज महतो, मो शाबान, दिलीप कुमार महतो,आनंद कुमार पांडेय,नीरज कर्ण,मनु कुमार,मनभरन सिंह,यदुनदन झा, भोलानाथ रवानी, इंद्रपाल दुबे,संजय सिंह समेत अन्य उपस्थित थे। संघ की मुनीडीह कमेटी में जीतेंद्र यादव को प्रसिडेंट, शाहरूख खान को सेकरटेरी, राजेश भारती को महामंत्री, पिंटू सिंह को उपाध्यक्ष व डॉ एमबी सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।