Jharkhand: झारखंड में कई IPS अफसरों का होगा ट्रांसफर !

झारखंड में नये साल 2025 के जनवरी माह में कई आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर होगा। कई जिलों के एसपी, रेंज के डीआईजी और जोनल आईजी भी ट्रांसफर किये जायेंगे। गवर्नमेंट लेवल पर इस दिशा में मंथन चल रहा है। 

Jharkhand: झारखंड में कई IPS अफसरों का होगा ट्रांसफर !
एसपी, आईजी व डीआईजी का होगा ट्रांसफर।
  • स्टेट में लॉ एंड अर्डर गवर्नमेट गंभीर

रांची। झारखंड में नये साल 2025 के जनवरी माह में कई आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर होगा। कई जिलों के एसपी, रेंज के डीआईजी और जोनल आईजी भी ट्रांसफर किये जायेंगे। गवर्नमेंट लेवल पर इस दिशा में मंथन चल रहा है। 
यह भी पढ़ें:Jharkhand: चतरा पुलिस की दबिश का असर, धमकी व फायरिंग करने का आरोपी TPC कमांडर ने किया सरेंडर
जानकार सोर्सेज का कहना है कि जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में गवर्नमेंट के द्वारा यह ट्रांसफर किये जाने की संभावना है। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में दूसरी बार गवर्नमेंट बनने के बाद से ही चर्चाओं के बीच अभी से कई अफसरों ने अपने लिए एप्रोच लगानी भी शुरू कर दी है। विधानसभा चुनाव के दौरान सरकार बदलने की संभावना व्यक्त करने वाले अफसर भी मनचाही पोस्टिंग पाने की जुगात में लगे हैं। ऐसे आईपीएस अफसर सत्ता से जुड़े लोगों के माध्यम से पहुंच बनाने में लगे हैं। 
तेज तर्रार अफसरों को जिम्मा सौंपने पर मंथन
बताया जाता है कि झारखंड गवर्नमेंट स्टेट में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर गंभीर है। ऐसे में बेहतर रिजल्ट नहीं देने वाले कई आईपीएस अफसर बदले जायेंगे। ऐसे अफसरों को संटिंग में डाला जायेगा। ऐसे पुलिस अफसरों के काम की समीक्षा की जा रही है। जिले में कप्तान बदलने के लिये क्राइम का ग्राफ भी देखा जा रहा है। लगातार बढ़ रहे क्राइम की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये तेज तर्रार आईपीएस अफसरों को जिम्मा सौंपने पर भी मंथन चल रहा है।
जनवरी में दर्जन भर आईपीएस अफसरों को मिलेगा प्रमोशन
जनवरी 2025 में रांची के डीआईजी अनूप बिरथरे, हजारीबाग के डीआईजी सुनील भास्कर व जैप के डीआईजी पटेल मयूर कन्हैयालाल को आईजी रैंक में प्रमोशन मिलेगा। रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, स्पेशल ब्रांच के एसपी चंदन कुमार झा, झारखंड जगुआर के एसपी प्रियदर्शी आलोक, सीआइडी के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, जैप-3 के कमांडेंट अंबर लकड़ा को भी जनवरी में डीआईजी रैंक में प्रमोशन मिल जायेगा।
दो दर्जन आईपीएस होंगें ट्रांसफर
जानकार सोर्सेज का कहना है कि ट्रांसफर की लिस्ट में दो दर्जन सीनीयर व जूनियर आईपीएस अफसर शामिल हैं। इनमें डीजी, एडीजी, आईजी, डीआईजी व एसपी शामिल हैं। हेडक्वर्टर के लेवल पर भी आईपीएस अफसर इधर से उधर होंगे। जोन में भी नये अफसर पोस्टिंग किये जा सकती है। संताल परगना, उत्तरी छोटानागपुर, दक्षिणी छोटानागपुर, कोल्हान व पलामू प्रमंडलों में आईपीएस अफसर इधर से उधर होंगे।