Jharkhand: हजारीबाग में कोल माइनिंग कंपनी रित्विक के अफसर की गोली मारकर मर्डर, बॉडीगार्ड घायल

झारखंड के हजारीबाग में एनटीपीसी के एमडीओ कंपनी रित्विक प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर शरद बाबू की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी है। क्रिमिनलों की गोली से उनका बॉडीगार्ड राजेंद्र प्रसाद घायल हो गया है। घटना से एरिया में दहशत का माहौल है। 

Jharkhand: हजारीबाग में कोल माइनिंग कंपनी रित्विक के अफसर की गोली मारकर मर्डर, बॉडीगार्ड घायल
मृत शरद बाबू।


हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग में एनटीपीसी के एमडीओ कंपनी रित्विक प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर शरद बाबू की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी है। क्रिमिनलों की गोली से उनका बॉडीगार्ड राजेंद्र प्रसाद घायल हो गया है। घटना से एरिया में दहशत का माहौल है। 

यह भी पढ़ें:Rajasthan: सोनिया गांधी को नहीं वसुंधरा को अपना नेता मानते हैं Ashok Gehlot : Sachin Pilot
NTPC के लिए कोल माइनिंग का काम करती है ऋत्विक कंपनी
ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर हैदराबाद निवासी शरद शरद बाबू अपनी गाड़ी से ऑफिस जा रहे थे। बाइक सवार क्रिमिनलों ने शरद बाबू पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। क्रिमिनलों की गोली ने उनका बॉडीगार्ड राजेंद्र प्रसाद भी घायल हुआ है। गंभीर रुप से जख्मी बॉडीगार्ड राजेंद्र प्रसाद का हजारीबाग के आरोग्यम हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। ऋत्विक कंपनी एनटीपीसी के लिए कोल माइनिंग का काम करती है।
बताया जा रहा है कि शरद बाबू कंपनी की गाड़ी से ऑपिस जा रहे थे। गाड़ी में उनका बॉडीगार्ड भी था। बाइ क सवार क्रिमिनल उनका पीछा कर रहे थे। साइट ऑफिस के पास पहुंच कर क्रिमिनलों ने शदर को निशाना बनाकर पीछे से गोली चलाना शुरु कर दिया। बॉडीगार्ड गाड़ी के पीछे बैठे थे। ऋत्विक कंपनी के कोऑर्डिनेटर आगे बैठे हुए थे, दोनों गोली चलने के शिकार हो गए। पीडी की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। क्रिमिनलों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।घटना की जानकारी मिलते ही हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे हॉस्पिटल पहुंच कंपनी के सीनीयर अफसरों से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस मामले को लेकर कंपनी की ओर से किसी भी तरह का बयान नहीं दिया गया है। बताया जा रहा है कि बड़कागांव मेन चौक से एक किलोमीटर दूर स्थित एनटीपीसी के पुराना साइड ऑफिस के पास अननोन क्रिमिनलों द्वारा गोलीबारी किया गया। घटना से एनटीपीसी केतहत काम करनेवाले केरेडारी चट्टी बरियातू के ऋतिक कंपनी मेंदहशत का माहौल है।