Rajasthan: सोनिया गांधी को नहीं वसुंधरा को अपना नेता मानते हैं Ashok Gehlot : Sachin Pilot
कांग्रेस लीडर सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर बड़ा आरोप लगाया है। सचिन पायलट ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत के भाषण को सुनने के बाद यह लगता है कि सोनिया गांधी उनकी नेता ही नहीं हैं, बल्कि उनकी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया हैं।
जयपुर। कांग्रेस लीडर सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर बड़ा आरोप लगाया है। सचिन पायलट ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत के भाषण को सुनने के बाद यह लगता है कि सोनिया गांधी उनकी नेता ही नहीं हैं, बल्कि उनकी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया हैं।
यह भी पढ़ें:Imran Khan Arrested: पाकिस्तान के एक्स PM इमरान खान अरेस्ट, इस्लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पकड़ा
#WATCH | I have decided to hold a Jan Sangharsh Padyatra on May 11th from Ajmer towards Jaipur and raise issues like corruption and other issues concerning the youth. I believe the right decisions are only taken when we have people's support: Congress MLA Sachin Pilot pic.twitter.com/aZB6IXwSCV
— ANI (@ANI) May 9, 2023
कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दावों को लेकर उन पर हमला बोला। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिन पायलट ने कहा कि मैंने सीएम अशोक गहलोत का धौलपुर का भाषण सुना, उसे सुनकर ऐसा लगता है कि उनकी नेता सोनिया गांधी नहीं, बल्कि वसुंधरा राजे हैं। एक तरफ यह कहा जा रहा है कि हमारी सरकार को गिराने का काम बीजेपी कर रही थी, दूसरी तरफ कहा जाता है कि हमें बचाने का काम वसुंधरा राजे कर रही थी। आप कहना क्या चाहते हैं, आपको स्पष्ट करना चाहिए।
जनता से बड़ा नहीं होता कोई नेता
सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि कुछ लोग कांग्रेस पार्टी को कमजोर करना चाहते हैं, हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा- धौलपुर में अशोक गहलोत का भाषण सुनकर मुझे समझ में आया कि हम पिछले साढ़े चार साल में भ्रष्टाचार के मामलों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर पाए। जनता से बड़ा कोई नेता नहीं होता है।
जन संघर्ष यात्रा निकालेंगे सचिन
सचिन पायलट ने कहा- मैं 11 मई को अजमेर से एक जन संघर्ष यात्रा निकालूंगा। हम जयपुर की तरफ आयेंगे। यह 125 किमी की यात्रा होगी। सही निर्णय तब लिए जाएंगे, जब जनता का पूरा साथ होगा। उन्होंने कहा कि मैं अब समझ गया हूं कि सीएम अशोक गहलोत ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की।
मुझे गद्दार तक कहा गया
सचिन पायलट ने कहा- मुझे बहुत कुछ कहा गया कोरोना, गद्दार आदि। मैं ढाई साल से यह सब सुन रहा था, लेकिन हम चुप थे क्योंकि हम अपनी पार्टी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे। अपने ही एमएलए और नेताओं को बदनाम करना और भाजपा का गुणगान करना मेरे समझ से परे है।
राजस्थान दौरे पर हैं राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान दौरे पर हैं। उनके साथ सीएम अशोक गहलोत भी मौजूद हैं। यहां राहुल गांधी माउंट आबू में कांग्रेस के सर्वोदय संगम कैंप में शिरकत करेंगे। वहीं सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी ही सरकार के खिलाफ फिर से मोर्चा खोल दिया है।
गहलोत ने कहा था
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे को लेकर बड़ा दावा किया था। उन्होंने वसुंधरा राजे को कांग्रेस सरकार के लिए संकट मोचक' बताया था। अशोक गहलोत ने कहा था कि 2020 में कांग्रेस के कुछ विधायकों की बगावत के समय वसुंधरा राजे ने उनकी सरकार बचाई थी।