झारखंड: देवघर में बम-बम हुए PM नरेंद्र मोदी, कांग्रेस व विपक्ष पर बोला हमला, छोड़ दीजिए शार्टकट
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बाबा नगरी बैद्यनाथधाम, देवघर में एयरपोर्ट का उद्घाटन किया।पीएम ने देवघर से ही 16,800 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। पीएम ने रोड शो भी किया। रोड शो किया और बम-बम मोदी के गगनभेदी नारे के बीच बाबा बैद्यनाथ के दर्शन-पूजन पूरे विधि विधान के साथ किए।
- लोगों को शॉर्टकट की राजनीति करने वालों से सचेत रहने का किया आग्रह
- बाबाधाम को स्वच्छ रखने की अपील
देवघर: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बाबा नगरी बैद्यनाथधाम, देवघर में एयरपोर्ट का उद्घाटन किया।पीएम ने देवघर से ही 16,800 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। पीएम ने रोड शो भी किया। रोड शो किया और बम-बम मोदी के गगनभेदी नारे के बीच बाबा बैद्यनाथ के दर्शन-पूजन पूरे विधि विधान के साथ किए।
यह भी पढ़ें:साहिबगंज महिला थाना प्रभारी मौत मामला: DSP प्रमोद मिश्रा की गिरफ्तारी पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक
झारखंड में बढ़ती हुई कनेक्टिविटी और आस्था के स्थलों के सौंदर्यीकरण से पर्यटन के साथ ही स्थानीय लोगों की आय भी बढ़ेगी। मुझे विश्वास है कि जो परियोजनाएं आज हमने शुरू की हैं, उनसे राज्य के विकास को नई गति मिलेगी। pic.twitter.com/vyHaAuV3PA
— Narendra Modi (@narendramodi) July 12, 2022
देवघर कॉलेज में बीजेपी की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। विपक्ष पर बरसते हुए कांग्रेस समेत दूसरे दलों की घेराबंदी की। उन्होंने शॉर्टकट की राजनीति करने वालों से सचेत रहने की अपील की। मोदी ने कहा कि जिस देश की राजनीति शॉर्टकट पर आधारित हो जाती है, उसका एक ना एक दिन शॉट सर्किट भी हो ही जाता है। इसलिए इससे बचें। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने शॉर्टकट की राजनीति करने वालों से सावधान रहने की अपील की। शॉर्टकट की राजनीति देश को तबाह कर देती है। भारत में हमें ऐसी शॉर्टकट अपनाने वाली राजनीति से दूर रहना है। शॉर्टकट वालों को न मेहनत करनी पड़ती है और न ही उन्हें दूरगामी परिणामों के बारे में सोचना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश के सामने एक ऐसी चुनौती आ खड़ी हुई है, जिसे हर देशवासी को जानना और समझना है। ये चुनौती है शार्टकट की राजनीति की। बहुत आसान होता है लोक लुभावने वादे करके और शार्टकट अपनाकर लोगों से वोट बटोर लेना। शार्टकट अपनानेवालों का शार्ट सर्किट हो जाता है।
बाबा बैद्यनाथ की धरती पर आज विकास के इतने सारे काम हो रहे हैं, लेकिन मेरा आपसे एक सवाल भी है… pic.twitter.com/DPyCIORyMp
— Narendra Modi (@narendramodi) July 12, 2022
शॉर्टकट की राजनीति करने वाले कभी नहीं बनायेंगे एयरपोर्ट
उन्होंने कहा कि शॉर्टकट की राजनीति करने वाले कभी नये एयरपोर्ट नहीं बनवायेंगे। कभी नये आधुनिक हाईवेज नहीं बनवायेंगे। शॉर्टकट की राजनीति करने वाले कभी एम्स नहीं बनवायेंगे। हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज के लिए मेहनत नहीं करेंगे। पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता भाव के कारण जो लंबे समय तक जो सरकारों में रहे, उनकी प्राथमिकता सत्ता पाना होती है। सेवा कभी उनकी प्राथमिकता नहीं रही। उन्होंने कहा कि कुछ सरकारें होती हैं, जिसके दिल में सेवा भाव नहीं सत्ता भाव भर जाता है। जबकि एनडीए की सरकार गरीबों की सेवा की भावना से उनके लिए जी-जान से काम कर रही है।
I am confident that the new airport in Deoghar will be a game-changer for the entire region. It will give immense impetus to tourism and boost growth. I urge you all to visit Deoghar in the times to come! pic.twitter.com/ddyXkwV0oP
— Narendra Modi (@narendramodi) July 12, 2022
भव्य स्वागत से अभिभूत हुए पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि पहले काशी विश्वनाथ और अब बाबा नगरी पहुंचकर वो धन्यधन्य हो गये। पीएम मोदी ने बाबाधाम को स्वच्छ बनाए रखने का आह्वान लोगों से किया उन्होंने लोगों से बाबाधाम को स्वच्छ बनाये रखने का संकल्प लेने का आग्रह किया, ताकि जो भी पर्यटक यहां आए, वो यहां की यादें को संजों कर ले जाएं. उन्हें लगे की बाबानगरी स्वच्छता के मामले में मिसाल पेश करती है। रोड शो के दौरान भव्य स्वागत से अभिभूत मोदी ने कहा कि कहा कि देवघर की पावन धरती पर आकर अभिभूत हूं। एक तरफ बाबा का आशीर्वाद और दूसरी तरफ ईश्वर का रूप जनता जनार्दन का आशीर्वाद कितनी बड़ी शक्ति देते हैं। ये आप भी जानते हैं और मैं भी. अभी कुछ समय पहले मुझे पूज्य बाबा के चरणों में जाकर दर्शन और पूजन का मौका मिला।
देवघर की पवित्र भूमि पर उमड़ा जनसैलाब। इस अपार स्नेह के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। pic.twitter.com/HjMtVH8g8f
— Narendra Modi (@narendramodi) July 12, 2022
बाबा बैद्यनाथ धाम की पावन नगरी आगमन पर माननीय प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री @narendramodi जी का हार्दिक अभिनंदन और जोहार। pic.twitter.com/w9tz0Et3cG
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 12, 2022
16800 करोड़ की योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास
मोदी ने कहा कि पहले योजनाओं की घोषणा होती थी, पत्थर लगता था। दो चार सरकार तक पत्थर लटकता रहता था। उसके बाद ईंट लगती थी। कितनी सरकार जाने के बाद योजना धरातल पर दिखती थी। आज हमउस राजनीतिक संस्कृति को लाए हैं कि जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उदघाटन भी करते हैं। हम जनता के हक की पाई-पाई को समझते हैं। जनता के पैसे का मूल्य भी समझते हैं।पीएम ने कहा कि भारत के साथ आजाद हुए देश आगे निकल गये। हमें अपने देश को पुरानी गलती से बचाना है। करोड की नई सड़क बनी है। किसी के लिए यह घोषणा करना आसान है कि कोई भाड़ा नहीं होगा। यह लोक लुभावन लगता है, लेकिन यह लोगों को कंगाल कर देता है। अगर पैसा नहीं आयेगा तो नया हाइवे कहां से बनेगा।
किसी भवन को बनाने के लिए मजदूरों की नितांत आवश्यकता होती है। मगर भवन बनने के बाद मजदूरों को भुला दिया जाता है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 12, 2022
झारखण्ड भी देश को अग्रणी बनाने के लिए बरसों से अपना छाती फाड़ कर अनेक खनिज सम्पदाएँ उपलब्ध करा रहा है। उम्मीद है केंद्र सरकार का सहयोग मिलेगा तो झारखण्ड और आगे बढ़ेगा। pic.twitter.com/pRUjHMgxi4
पहले सिर्फ आदिवासी का नाम लेते थे,थे हम उनको आगे ला रहे
पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड के संताल परगना की राजनीति का नब्ज भी पकड़ते हुए आदिवासियों की बदहाली का उदाहरण दिया। उन्होंने काह कि पहले सिर्फ आदिवासी का नाम लेते थे।आज हम उनको आगे ला रहे हैं। लोगों से सवाल पूछा और यह भी कहा कि जवाब देने की जरूरत नहीं है। सिर्फ अपने मन में सोचिए कि देश में आज जो काम हो रहे हैं क्या वह पहले नहीं होने चाहिए थे। देश यही है, ऑफिस वही है, अफसर भी वही हैं। इसका एक बड़ा कारण है कि जो सरकारें होती थी उनके दिल में सेवा भाव नहीं, सत्ता भाव भर जाता था। इसी सत्ता भाव के कारण लंबे समय तक जो सरकारों में रहें, उनकी प्राथमि कता सिर्फ सत्ता रही। उनका ख्याल, मंत्र और प्राथमिताओं में सेवा नहीं रहा।
Development projects being launched in Jharkhand will significantly boost connectivity and ensure ease of living for the people. https://t.co/pqwhm1zZPm
— Narendra Modi (@narendramodi) July 12, 2022
पीएम ने कहा कि देश आजादी का 75वां साल मना रहा,लेकिन व्यवस्था ऐसी बन गई कि जिनके पास पहुंच और सिफारिश थी, सारी सुविधाएं उन्हें ही समर्पित थी। गरीब, दलित, आदिवासी तक देर से सुविधा पहुंचती थी। झारखंड और संताल परगना के क्षेत्र को सुविधाओं के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। बीजेपी व एएमडीए गवनर्मेंट जी -जान से काम कर रही है। हम गांवों तक सड़कें बना रहे हैं, गरीबों के लिए घर बना रहे हैं। झारखंड के 12 लाख गरीब आदिवासी परिवारों को हमने पक्का मकान उपलब्ध कराया। आयुष्मान योजना से गरीबों को 1400 करोड़ रुपये का इलाज कराया गया। पहले लोग गरीबी के कारण इलाज नहीं कराते थे। माताएं बताती नहीं थीं, दर्द झेलती थी। उन्होंने कहा - मां तेरे बेटे पर कर्ज न पड़े, तेरा दूसरा बेटा बैठा है।
देवघर की पवित्र भूमि पर उमड़ा जनसैलाब। इस अपार स्नेह के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। pic.twitter.com/HjMtVH8g8f
— Narendra Modi (@narendramodi) July 12, 2022
जनजातीय गौरव दिवस की शुरुआत
मोदी ने कहा कि देवघर में एयरपोर्ट की सुविधा होने से पर्यटन की गतिविधियां बढ़ेगी और लोकल लोगों को लाभ होगा। जनजातीय समुदाय की भावना को समझते हुए कहा कि हमने 15 नवंबर को जनजाती य गौरव दिवस घोषित किया। धरती आबा के बेहतरीन और आधुनिक संग्रहालय के निर्माण का सौभागय हमें मिला है। उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपयों की योजनाओं को भी बाबा और जनता के चरणों में अर्पित किया। आज हम उस कार्य संस्कृति को लाए हैं, उस राजनीतिक संस्कृति को लाए हैं, उस गवर्नेंस के मॉडल को लाए हैं जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम करते हैं।
एयरपोर्ट के उद्घाटन व योजनाओं के उद्घटन व शिलान्यास समारोह में पीएम के साथ मंच पर गवर्नर रमेश बैस, सीएम हेमंत सोरेन, नागरिक उड्डयन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया, सेंट्रल मिनिस्टर अर्जुन मुंडा, अन्नपूर्णा देवी, एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी, एमपी निशिकांत दूबे, मिनिस्टर बादल पत्रलेख, हफीजुल हसन समेत अन्य एमपी व एमएलए उपस्थित थे।
.