Jharkhand: Deoghar फायरिंग मामले में गैंगस्टर अमन साहू चार गुर्गों को पुलिस ने किया अरेस्ट
झारखंड के देवघर जिले में टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के झौसागढ़ी में नंदी भवन के समीप 11 मई को सात राउंड और 27 मार्च को राय एंड कंपनी चौक के हरदेव कंस्ट्रक्शन ऑफिस में हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इन दोनों घटना में संलिप्त गैंगस्टर अमन साहू गैंग के एक महिला समेत चार गुर्गों को अरेस्ट किया है।
देवघर। झारखंड के देवघर जिले में टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के झौसागढ़ी में नंदी भवन के समीप 11 मई को सात राउंड और 27 मार्च को राय एंड कंपनी चौक के हरदेव कंस्ट्रक्शन ऑफिस में हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इन दोनों घटना में संलिप्त गैंगस्टर अमन साहू गैंग के एक महिला समेत चार गुर्गों को अरेस्ट किया है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: पवित्रम संस्कार वाटिका का दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन 20 और 21 मई को
दिनांक 27.03.23 को नगर थाना अंतर्गत राय एंड कंपनी मोड़ के पास स्थित हरदेव कंस्ट्रक्शन के ऑफिस में रंगदारी हेतु गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया तथा रंगदारी मांगने हेतु अमन साहू के नाम से पर्चा फेका गया साथ ही 11.05.23 को अज्ञात अपराधियों द्वारा झौसगढी में गोलीबारी की घटना में pic.twitter.com/zDHKh3DvSV
— Deoghar Police (@DeogharPolice) May 14, 2023
पुलिस हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में एसपी सुभाष चंद्र जाट ने उक्त जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस की छापेमारी टीम ने चार क्रिमिनलों को दबोचा है। इनके पास तीन देसी पिस्टल सहित पांच मैगजीन व 21 गोली बरामद किया गया है। पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों में अमन साहू गैंग से जुड़ा टाउन के भांग गली निवासी राहुल सिंह सहित उसकी कथित वाइफ सोनम मंडल, राहुल का सहयोगी सरायकेला खरसावां जिलेके कांड्रा पुलिस स्टेशन एरिया के बानाडुंगरी निवासी श्रवण कुमार महतो उर्फ बाबा, सरायकेला खरसावां जिले के ही आईआईटी पुलिस स्टेशन एरिया आदित्यपुर निवासी अर्जुन सिंह शामिल है।
एसपी के प्रेस कांफ्रेस में एसडीपीओ पवन कुमार सहित टाउन पुलिस स्टेशन के प्रभारी थानेदार एसआई कुमार अभिषेक व एसआई चंदन दुबे भी शामिल थे।