झारखंड: सत्ता का दलाल प्रेम प्रकाश अरेस्ट, रेड के बाद ED की बड़ी कार्रवाई
झारखंड में मनरेगा घोटाला व इलिगल माइनिंग के मामले में मनी लांड्रिंग के तहत इन्विस्टीगेशन कर रही ईडी ने बड़े पॉलिटिकल लीडर्स व ब्यूरोक्रैट्स के करीबी प्रेम प्रकाश को अरेस्ट कर लिया है। प्रेम प्रकाश को बुधवार की देर रात ही अरेस्ट किया गया।
रांची। झारखंड में मनरेगा घोटाला व इलिगल माइनिंग के मामले में मनी लांड्रिंग के तहत इन्विस्टीगेशन कर रही ईडी ने बड़े पॉलिटिकल लीडर्स व ब्यूरोक्रैट्स के करीबी प्रेम प्रकाश को अरेस्ट कर लिया है। प्रेम प्रकाश को बुधवार की देर रात ही अरेस्ट किया गया।
यह भी पढ़ें:झारखंड: CM हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता खतरे में, चुनाव आयोग ने गवर्नर को सौंपी रिपोर्ट
ईडी की टीम गुरुवार को सदर अस्पताल में प्रेम प्रकाश का मेडिकल जांच कराया है। अब उसे ईडी की विशेष स्पेशल कोर्ट में प्रस्तुत करेगी, जहां से उन्हें रिमांड पर लिया जायेगा। हालांकि, अब तक उनकी गिरफ्तारी से संबंधित ऑफिसियल पुष्टि नहीं हो सकी है। गोड्डा से बीजेपी एमपी डा. निशिकांत दुबे ने भी ट्वीट किया है।
ईडी ने बुधवार को ही प्रेम प्रकाश से संबंधित 14 ठिकानों पर एक साथ रेड की थी। रेड में प्रेम प्रकाश के रांची के हरमू स्थित किराये के घर से दो सरकारी एके-47 राइफल व 60 कारतूसों की बरामदगी हुई थी। आर्म्स व कारतूस को रांची पुलिस के दो जवानों का बताया गया था, जिन्हें रांची के एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि देर रात ही ईडी ने प्रेम प्रकाश को कस्टडी में ले लिया था।
अब तक ये किये जा चुके हैं अरेस्ट
मनरेगा घोटाले में सस्पेंड आइएएस अफसर पूजा सिंघल व उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार की गिरफ्तारी सबसे पहले हुई थी। इसके बाद इलिगल माइनिंग मामले सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, पंकज मिश्रा के सहयोगी बच्चू यादव की अरेस्टिंग हुई थी। अब पॉलिटिकल लीडर्स व ब्यूरोक्रैट्स के करीबी प्रेम प्रकाश की अरेस्टिंग हो गयी है।
ईडी ने अब तक जो की बरामदगी
आइएएस अफसर पूजा सिंघल का प्रकरण शुरू होने के बाद इलिगल माइनिंग से संबंधित 36.58 करोड़ रुपये को ईडी ने जब्त किया है। इनमें 19.76 करोड़ रुपये विगत छह मई को, 5.34 करोड़ रुपये गत आठ जुलाई को और फिर आरोपितों के बैंक अकाउँट्स में पड़े 11.88 करोड़ रुपये की जब्ती शामिल हैं। ईडी ने चार महंगी गाड़ियां जगुआर एफ पेस, टोयला फार्च्यूनर जब्त की है। पूजा सिंघल का प्रकरण शुरू होने से पहले मनरेगा घोटाले में ईडी ने 2.28 करोड़ रुपये जब्त किया था।
अब तक जिवसे हो चुकी है पूछताछ
मनरेगा घोटाले में खूंटी जिला परिषद् के तत्कालीन कनीय अभियंता राम विनोद प्रसाद सिन्हा, तत्कालीन सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार जैन, कार्यपालक अभियंता जय किशोर चौधरी, खूंटी विशेष प्रमंडल के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता शशि प्रकाश के अलावा इस वर्ष छह मई को ईडी ने रिमांड पर लेकर आइएएस पूजा सिंघल व उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार के साथ-साथ पूजा सिंघल के हसबैंड अभिषेक झा, पॉलिटिकल लीडर्स व ब्यरोक्रैट्स के करीबी विशाल चौधरी, प्रेम प्रकाश, झामुमो से निष्कासित पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल, साहिबगंज के डीएमओ विभूति कुमार, दुमका के डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू, पाकुड़ के डीएमओ प्रदीप साह, खूंटी के डीएमओ मोहम्मद शमी, चाईबासा के डीएमओ निशांत अभिषेक, सरायकेला के डीएमओ सन्नी कुमार, चतरा के डीएमओ गोपाल कुमार दास, रांची के डीएमओ संजीव कुमार से लंबी पूछताछ की। इसके बाद मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, पंकज मिश्रा के सहयोगी दाहू यादव, बच्चू यादव व ज्वेलरी बिजनसमैन संजय दीवान, पंकज मिश्रा के सहयोगी विष्णु यादव, पवीतर यादव से भी ईडी पूछताछ कर चुका है।