झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन के काफिले को प्रदर्शनकारियों रोका, हंगामा, ओरमांझी में युवती का सिरकटा शव मिलने से आक्रोश
राजधानी रांची ओरमांझी में युवती की मर्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सोमवार शाम रांची के किशोरगंज में सीएम हेमंत सोरेन के काफिले को रोकने की कोशिश की। सीएम के काफिले को एस्कॉर्ट कर रहे इंस्पेक्टर सह ट्रैफिक पुलिस स्टेशन गोंदा ओसी नवल किशोर सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इंस्पेक्टर बेहतर इलाज के लिए मेडिका हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है।
- युवती की रेप व मर्डर से आक्रोशित लोगों ने किया रांची के किशोरगंज में प्रदर्शन
- एस्कॉर्ट कर रहे ट्रैफिक इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह गंभीर रुप से जख्मी
रांची। राजधानी रांची ओरमांझी में युवती की मर्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सोमवार शाम रांची के किशोरगंज में सीएम हेमंत सोरेन के काफिले को रोकने की कोशिश की। सीएम के काफिले को एस्कॉर्ट कर रहे इंस्पेक्टर सह ट्रैफिक पुलिस स्टेशन गोंदा ओसी नवल किशोर सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इंस्पेक्टर बेहतर इलाज के लिए मेडिका हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। भीड़ के आक्रोश को देखते हुए सीएम के काफिले को हरमू रोड में भारत माता चौक के पास से डायवर्ट कर बड़ा तालाब, मेन रोड, कचहरी चौक होते हुए मुख्यमंत्री आवास ले जाया गया।
रूट बदल कर सीएम को पहुंचाया गया
सीएम हेमंत सोरेन अपने कारकेट के साथ प्रोजेक्ट भवन से अपने आवास के लिए निकले थे। किशोरगंज के पास लोगों के हुजूम ने सीएम की सुरक्षा में आगे चल रह एस्कॉर्ट गाड़ियों के काफिले को रोक दिया। उत्तेजित लोगों ने एस्कॉर्ट गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिये।, बेरीकेट की भी तोड़- फोड़ की गयी। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी थी। महिलाएं समेत काफी संख्या में युवा प्रदर्शनकारी हाथ में पोस्टर लिए झारखंड में महिलाओं की सुरक्षा की मांग भी कर रहे थे।सीएम के काफिले को रोक कर अचानक हंगामा किये जाने से सीएम सिक्युरिटी में लगे अफसर सतर्क हो गये। सिक्युरिटी अफसर ने तत्काल सीएम हेमंत सोरेन की गाड़ी का रूट बदल कर उन्हें सेवा सदन अपर बाजार होते हुए कांके स्थित सीएम आवास ले गये।
पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अफसर
घटना की सूचना मिलते ही रांची, डीसी छवि रंजन, एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा, ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, कई डीएसपी व दर्जनों थानेदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। किशोरगंज चौक में विरोध प्रदर्शन करने के कारण कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। हालांकि, पुलिस बल और ट्रैफिक पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों को हटाकर आवागमन को सुचारू किया गया। भीड़ के चलते हरमू रोड जाम हो गया था, जिसे खाली कराने में करीब एक घंटे लगे।
किशोरगंज चौक के पास विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 150 महिला-पुरुष मर्डर की घटना के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। ओरमांझी में रविवार को एक युवती की दुष्कर्म के बाद गला काटकर हत्या कर दिए जाने की घटना से लोग आक्रोशित थे।इसी बीच शाम शाम करीब 5.55 बजे सीएम का काफिला हरमू रोड से होकर मुख्यमंत्री आवास के लिए गुजर रहा था।आगे-आगे रास्ता क्लियर कराने की जिम्मेदारी ट्रैफिक गोंदा के थानेदार नवल किशोर सिंह पर थी। थानेदार नवल किशोर सिंह ने जैसे ही किशोरगंज चौक पर पहुंचकर भीड़ को हटाने की कोशिश की, भीड़ उनपर टूट गई। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये। बीच-बचाव करने वाले पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है। माहौल बिगडऩे पर सीएम के काफिले को किशोरगंज चौक के पहले भारत माता चौक से डायवर्ट कर बड़ा तालाब के बगल से मेन रोड ले जाया गया, जहां से कचहरी चौक होकर वे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे।
ओरमांझी में रविवार को मिली थी युवती की बॉडी
ओरमांझी पुलिस स्टेशन एरिया के परसा गड़हा कुच्चू जीराबार बॉर्डर के पास 20 वर्षीय एक युवती का सिर कटा शव बरामद हुआ था। मृतका की उम्र 18 से 22 वर्ष के आसपास है। युवती की लंबाई पांच फ़ीट के करीब, रंग गेहुआ शरीर की बनावट दुबला पतला और दाहिने हाथ और दाहिने पैर में काले रंग का धागा बांधा हुआ है। शारीरिक पहचान के रूप में मृतका के दाहिने पैर के तलवे पर तिल और दाहिने हाथ के पर भी तिल का निशान पाया गया है। आशंका व्यक्त की गयी कि पिकनिक के दौरान विवाद उत्पन्न हुआ और उसी में युवती की मर्डर कर दी। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोग प्रदर्शन कर रहे थे।
युवती की पहचान और क्रिमिनलों के बारे में सूचना देने वाले को रांची पुलिस देगी 25 हजार का ईनाम
ओरमांझी पुलिस स्टेशन एरिया जीराबार जंगल से एक युवती का सिर कटा शव बरामद किया गया था। युवती की अबतक पहचान नहीं हो पाई है। रांची पुलिस ने युवती की पहचान और क्रिमिनलों के संबंध में सूचना देने वाले को 25 हज़ार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है। रांची एसएसपी की ओर से सूचना देनेवालों को 25 हजार कैश राशि से पुरस्कृत किया जायेगा।सूचना देने वाले का नाम और पता गोपनीय रखा जायेगा।
कायराना हरकत: जेएमएम
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सीएम के काफिले को रोकने और पुलिसकर्मियो पर हमले को कायराना कार्रवाई बताया है। पार्टीमहासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और विनोद पांडेय ने कहा कि यह एक सुनियोजित षड्यंत्र है। कुछ लोग कानून को अपने हाथ में लेना चाहते हैं। पुलिस कर्मियों पर हमला करना, गाडिय़ों को क्षतिग्रस्त करना निंदनीय है। गड़बड़ी फैलाने की मंशा रखने वाले लोग असफल होंगे। झामुमो नेताओं ने आरोप लगाया कि यह विरोधियों का षड्यंत्र है।वे इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। लोकतंत्र में विरोध करने का सबको हक है, लेकिन विधि-व्यवस्था को हाथ में लेने की मानसिकता गलत है।
उपद्रवियों को गिरफ्तार करे पुलिस : राजेश ठाकुर
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सीएम के काफिले को टारगेट बनाना गलत है। घटना में शामिल लोगों की अविलंब गिरफ्तारी की जाए। पुलिस छानबीन में लगी हुई है, जल्द मामले का खुलासा हो। इसमें शिथिलता बरतने वाले पुलिस अफसरों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। सीएम के काफिले को निशाना बनाने की घटना कतई बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। घटना एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। सरकार दोषियों को चिह्नित कर अविलंब गिरफ्तार करे।