झारखंड: रघुवर दास ने किया बाबा बैद्यनाथ मंदिर पूजा, विध्वंसकारी और अलगाववादी शक्तियों के 'नाश की कामना'
झारखंड के एक्स सीएम और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास सोमवार को देवघर पहुंचे। रघुवर दास ने बाबा बैद्यनाथ के दर्शन-पूजन किए। रघुवर ने कहा कि उन्होंने आज बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजन कर विध्वंसकारी, अलगाववादी शक्तियों के नाश कामना की है।
रांची। झारखंड के एक्स सीएम और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास सोमवार को देवघर पहुंचे। रघुवर दास ने बाबा बैद्यनाथ के दर्शन-पूजन किए। रघुवर ने कहा कि उन्होंने आज बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजन कर विध्वंसकारी, अलगाववादी शक्तियों के नाश कामना की है।
द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ के पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
— Raghubar Das (@dasraghubar) June 13, 2022
भोलेनाथ से राज्य के विकास और समस्त झारखंडवासियों के कल्याण के लिए प्रार्थना की। साथ ही झारखंड से जल्द विध्वंसकारी और अलगाववादी शक्तियों के नाश कामना की। pic.twitter.com/8IsTxRgpir
उन्होंने ट्वीट किया- द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ के पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भोलेनाथ से राज्य के विकास और समस्त झारखंडवासियों के कल्याण के लिए प्रार्थना की। साथ ही झारखंड से जल्द विध्वंसकारी और अलगाववादी शक्तियों के नाश कामना की। रघुवर ने कहा कि देश में मोदी सरकार के आने के बाद झारखंड के बेहद पिछड़े इलाकों में शुमार संथाल परगना में सड़कों का जाल बिछा, साहिबगंज में मल्टी मॉडल हब बना, एम्स और रेलवे का विस्तार जैसे कार्य क्षेत्र को गति दे रहे हैं। बाबा नगरी को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात देने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कोटिश धन्यवाद।
उन्होंने कहा कि देवघर आध्यात्मिक नगरी है। देश-दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं। इसको ध्यान में रखकर भाजपा की डबल इंजन सरकार ने यहां एयरपोर्ट बनाने निर्णय लिया। एयरपोर्ट बनने से काफी लाभ होगा। लोगों को रोजगार मिलेगा, विकास में तेजी आयेगी। पीएम जल्द इसका उद्घाटन करेंगे। रघुवर दास ने कहा कि बाबा नगरी देवघर में आज नवनिर्मित एयरपोर्ट का भ्रमण किया। 25 मई 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इसका शिलान्यास किया था। एयरपोर्ट के बनने से संथालपरगना जल, थल और नभ से जुड़ जायेगा। साहिबगंज में बंदरगाह कार्यरत है। इससे क्षेत्र की दशा-दिशा बदलेगी।
रघुवर आजकल स्टेट की पॉलिटिक्स में खासे एक्टिव दिख रहे हैं। उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पहले माइंस लीज का मामला सबके सामने लाया। इसके उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के नाम पर 11 एकड़ जमीन के दस्तावेज सार्वजनिक कर दिया। दास ऐसा कर प्रदेश में फिर से अपनी राजनीतिक जमीन बतौर विपक्ष तैयार करने की पूरी कोशिश की है।