झारखंड: रामगढ़ डीएसपी व वाइफ का विवाद पहुंचा महिला आयोग, डीजीपी से की गयी कंपलेन

रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक व उनकी वाइफ वर्षा श्रीवास्तव के बीच घरेलू विवाद में मारपीट रांची व दिल्ली तक पहुंच गया है। मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। महिला आयोग की टीम मामले की जांच के लिए रामगढ़ आयेगी।

झारखंड: रामगढ़ डीएसपी व वाइफ का विवाद पहुंचा महिला आयोग, डीजीपी से की गयी कंपलेन

रांची। रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक व उनकी वाइफ वर्षा श्रीवास्तव के बीच घरेलू विवाद में मारपीट रांची व दिल्ली तक पहुंच गया है। मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। महिला आयोग की टीम मामले की जांच के लिए रामगढ़ आयेगी।

पहले भी जांच करने राज्य महिला आयोग की टीम आईं थी रामगढ़

बताया जाता है कि लगभग पांच साल पहले जब किशाेर कुमार रजक रामगढ़ में ट्रेनी डीएसपी थे, तो उस समय भी वाइफ के साथ हुए मारपीट मामले की जांच करने राज्य महिला आयोग की टीम रामगढ़ आयी थी। महिला आयोग की मध्यस्था में ही दोनों के बीच समझौता हुआ था।हाल के विवाद का मामला भी आयोग तक पहुंचा दी गयी है। पीड़ित की ओर से डीजीपी को भी कंपलेन की गयी है। कई सामाजिक संगठनों ने मामले की कंपलेन मानवाधिकार आयोग व सीएम तक पहुंचा दी है। 

रामगढ़ पुलिस स्टेशन के एएसआइ ने शुरू किया इन्वीस्टिगेशन

रामगढ़ पुलिस स्टेशन में मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर वाइफ वर्षा श्रीवास्तव द्वारा अपने हसबैंड  एसडीपीओ किशोर कुमार रजक के खिलाफ दर्ज करायी गयी FIR की इन्वीस्टिगेशन भी शुरु हो गयीहै। केस के आइओ एएसआइ मालती कुमारी ने जांच शुरु कर दिया है।  

पीड़िता का कोर्ट में बयान दर्ज,एसडीपीओ ने आरोपों को बताया बेबुनियाद 

आईओ ने पीड़िता  वर्षा श्रीवास्तव को रामगढ़ कोर्ट ले जाकर  धारा164 के तहत बयान दर्ज कराया। दूसरी ओर रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने भी एसपी प्रभात कुमार को आवेदन देकर वाइफ द्वारा दर्ज एफआइआर में लगाये गये आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है। एसडीपीओ ने एसपी को दिए आवेदन में वाइफ वर्षा श्रीवास्तव पर ही कई गंभीर अराोप लगाया है। एसडीपीओ ने आवेदन में कहा है कि वर्षा ने उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर शादी की है।

सोशल मीडिया में भी मुद्दा छाया

एसडीपीओ व पत्नी के बीच जारी विवाद को लेकर इंटरनेट मीडिया में भी मुद्दा छाया हुआ है। फेसबुक व ट्वीटर के माध्यम से दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

बाबूलाल  के पोस्ट पर एसडीपीओ का जवाब, कहा- आपके ज्ञान और निम्न कोटि के व्यवहार से आश्चर्यचकित 

एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी के पोस्ट पर रामगढ़ एसडीपीओ का जवाब, कहा- आपके ज्ञान और निम्न कोटि के व्यवहार से आश्चर्यचकित हूं। रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक के खिलाफ उनकी पत्नी वर्षा श्रीवास्तव ने जान मारने का प्रयास और दहेज उत्पीड़न का मामला  दर्ज करायी है। इसपर बाबूलाल मरांडी ने फेसबुक पोस्ट किया था,बाबूलाल मरांडी के फेसबुक पोस्ट पर रामगढ़ एसडीपीओ ने जवाब देते हुए कहा था कि आपके ज्ञान और निम्न कोटि के व्यवहार से आश्चर्यचकित हूं।एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने फेसबुक पर लिखा था कि ‘माननीय पूर्व मुख्यमंत्री जी, आपके ज्ञान, समझ और निम्न कोटि के व्यवहार से आश्चर्यचकित हूं। जिस प्रकार यदि आपके खिलाफ कोई एफआईआर कर दे, तो आपकी गिरफ्तारी से पूर्व विधानसभआ अध्यक्ष/लोकसभा अध्यक्ष/नोटिस आदि का पालन करना होता है, उसी प्रकार मेरे खिलाफ कोई केस करे तो नोटिस/विभागीय आदेश के उपरांत गिरफ्तारी होनी चाहिए। मेरा पद भी संवैधानिक है. कृपया लोगों तक सही ज्ञान प्रचारित करें’।

यह कहा था बाबूलाल ने

झारखंड के एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि ‘जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो राज्य में आम आदमी कितना सुरक्षित महसूस करेगा। रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक की अधिवक्ता पत्नी को अपने पति से ही जान का खतरा है। क्या झारखंड पुलिस के इस वरिष्ठ पदाधिकारी के अमानवीय चेहरे के पुलिस के प्रति लोगों के मन में विश्वास नहीं पड़ेगा? सीएम हेमंत सोरेन और डीजीपी झारखंड से अनुरोध हैं कि ऐसे अधिकारी को पहले निलंबित कर गिरफ्तार करें और उनकी पत्नी को न्याय दिलाएं!’ सिर्फ यही नहीं इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता कुणाल षाड़ंगी ने भी ट्वीट किया है।