Jharkhand : पलामू में रोड एक्सीडेंट, स्कार्पियो ने भीड़ को रौंदा, पांच की मौत

पलामू जिले छत्तरपुर–नौडीहा बाजार डुमरिया रोड के विशुनपुर मोड़ के पास खेत में बैठे पांच युवकों को स्कार्पियो ने रौंद दिया। इस हादसे में चार युवकों की मौत मौके पर हो गयी। वहीं, हाइ स्पीड स्कार्पियो के पलटने से ड्राइवर की भी मौत हो गयी। एक घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Jharkhand : पलामू में रोड एक्सीडेंट, स्कार्पियो ने भीड़ को रौंदा, पांच की मौत
  • गाय को टक्कर मारकर भाग रहे स्कार्पियो ड्राइवर ने पार्टी कर रहे लोगों को कुचला

पलामू। पलामू जिले छत्तरपुर–नौडीहा बाजार डुमरिया रोड के विशुनपुर मोड़ के पास खेत में बैठे पांच युवकों को स्कार्पियो ने रौंद दिया। इस हादसे में चार युवकों की मौत मौके पर हो गयी। वहीं, हाइ स्पीड स्कार्पियो के पलटने से ड्राइवर की भी मौत हो गयी। एक घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें:Repuplic Day 2023 : बिहार के पूर्णिया में फहराया गया पाकिस्तान का झंडा, पुलिस ने छत से उतार किया जब्त 

मृतक के परिजनों ने बताया कि सभी युवक अपने मित्र का बर्थ डे मनाकर विशुनपुर मोड़ के पहुंचे। मोड़ के समीप खेत में बैठकर सभी युवक आपस में बात कर रहा था। इसी बीच नौडीहा की ओर से हाइ स्पीड में आ रही स्कार्पियो कुछ दूर पहले एक गाय को धक्का मारा। इसके बाद स्कार्पियो ड्राइवर हाइ स्पीड से गाड़ी को लेकर भागने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच विशुनपुर मोड़ तीखा होने के कारण गाड़ी अनकंट्रोल होकर मोड़ के समीप बैठे युवकों को अपनी चेपट में ले लिया। वहीं, स्कार्पियो भी पलट गया। ड्राइवर सहित पांच लोगों की मौत हो गयी।

इस हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में बिशुनपुर ग्राम निवासी मदन सिंह चंद्रवंशी का पुत्र पुत्र आशीष कुमार(19), सिकंदर सिंह चंद्रवंशी का पुत्र विवेक कुमार(13), नाथू सिंह चंद्रवंशी का पुत्र नीतीश कुमार(16), रमजान अंसारी का पुत्र फिरोज अंसारी (13) व स्कार्पियो ड्राइवर बिहार के गया के डुमरिया निवासी सलीम खान शामिल हैं। सतेन्द्र सिंह का 15 वर्षीय पुत्र डबल उर्फ गौरव कुमार नामक युवक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। गौरव का इलाज मेदनी राय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चल रहा है।

हादसे की जानकारी मिलते ही लोकल लोग घटनास्थल की पहुंचे। नौडीहा पुलिस स्टेशन की पुलिस भी मौके पर पहुंची। सभी को मेदनी राय मेडिकल कॉलेज में हॉस्पिटल पहुंचाया। लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो ड्राइवर सलीम नशे में था। वह बिहार के डुमरिया की तरफ जा रहा था। उसने एक गाय को टक्कर मारी थी जिससे गाय की मौत हो गई थी। इसके बाद वह भागने के लिए हाइ स्पीड से गाड़ी चला रहा था, जिसके कारण स्कार्पियो से उसने कंट्रोल खो दिया।