झारखंड: पूजा सिंघल के बैंक अकाउंट में जमा हुए 1.43 करोड़ रुपये , IAS के हसबैंड अभिषेक झा से ED की पूछताछ
ईडी ने आईएएस अफसर पूजा सिंघल से हसबैंड अभिषेक झा से रविवार को लगभग 12 घंटे तक पूछताछ की। ईडी की टीम ने पले अभिषेक व सीए सुमन को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। फरि दोनों से अलग-अलग पूछताछ की। ईडी ने सीए को पांच दिनों की रिमांड पर लिया है।
- ईडी ऑफिस से छूटते ही पूजा सिंघल के अभिषेक झा मीडिया से बचकर दीवार कूदकर भागा
रांची। ईडी ने आईएएस अफसर पूजा सिंघल से हसबैंड अभिषेक झा से रविवार को लगभग 12 घंटे तक पूछताछ की। ईडी की टीम ने पले अभिषेक व सीए सुमन को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। फरि दोनों से अलग-अलग पूछताछ की। ईडी ने सीए को पांच दिनों की रिमांड पर लिया है।
बिहार: एग्जाम पहले वायरल हुआ BPSCका पीटी का पेपर, जांच के लिए कमेटी, 24 घंंटे में देगी रिपोर्ट
ईडी ने रात लगभग नौजे तक लंबी पूछताछ के बादअभिषेक झा को घर जाने की इजाजत दी तो वह मीडियाकर्मियों से बचने के लिए चोरों की तरह पीछे की दीवार फांद कर पड़ोस के घर पहुंचे। फिर वहां से निकलकर अपनी गाड़ी मंगवा कर भाग निकले।हालांकि, तमाम प्रयासों के बावजूद भी मीडिया कर्मियों की नजरों से बच तो नहीं पाये लेकिन पूरी तरह से पकड़ में भी नहीं आ सके। कहा जा रहा है कि सोमवार को एक बार फिर अभिषेक को पूछताछ के लिए ईडी के ऑफिस पहुंचना होगा।
अभिषेक झा एवं पूजा सिंघल के सीए सुमन सिंह से अलग-अलग पूछताछ
सूत्रों के अनुसार इस दौरान कई बार अभिषेक झा एवं पूजा सिंघल के सीए सुमन सिंह से अलग-अलग पूछताछ की गई। कई बार दोनों को आमने-सामने बिठाकर ईडी अफसरों ने जवाब तलब किए। अभिषेक को सोमवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस कारण उन्हें घर जाने की अनुमति दी गई है।अब सोमवार को पूछताछ में कई अहम खुलासे होने के आसार हैं।पूजा सिंघल के हसबैंड अभिषेक झा को दिनभर की लंबी पूछताछ के बाद घर भेज दिया गया है। ईडी के अफसर उन्हें कल भी पूछताछ के लिए बुला सकते हैं। मीडिया की नजरों से बचने के लिए ईडी जोनल आफिस के पिछले दरवाजे से अभिषेक झा को बाहर निकाला गया।
पूजा सिंघल के बैंक अकाउंट में जमा हुए 1.43 करोड़ रुपये
ईडी ने आइएएस अफसर पूजा सिंघल के मामले में बड़ा खुलासा किया है। एजेंसी ने कैश जमा किये गये हैं। उनके अकाउंट में उनके वेतन के अलावा 1.43 करोड़ रुपये कैश जमा, राज्य के विभिन्न जिलों के डीसी रहने के दौरान की गई है। इस दौरान उन्होंनने अपने पर्सनल अकाउंट से सीए सुमन कुमार को तीन बार में कुल 17 लाख रुपये ट्रांसफर किये हैं। एजेंसी जल्द ही इस मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए पूजा सिंघल को तलब कर सकती है।
पूजा सिंघल ने अपने अकाउंट से 16.57 लाख रुपये सीए सुमन कुमार के अकाउंट में किया ट्रांसफर
ईडी ने रांची की विशेष पीएमएलए कोर्ट को बताया कि आइएएस अफसर पूजा सिंघल ने कथित तौर पर अपने पर्सनल अकाउंट से 16.57 लाख रुपये सीए सुमन कुमार के अकाउंट में ट्रांसफर किये हैं। एजेंसी ने अदालत में जमा किए गए दस्तावेज में आरोप लगाया कि 2000 बैच की आईएएसअफसर पूजा सिंघल ने 2007-2013 के दौरान तीन जिलों में डीसी रहने के दौरान अपने बैंक खातों में एक करोड़ से अधिक नकद जमा किए। इस पैसे से जीवन बीमा पॉलिसियों की खरीद की गई। चतरा, खूंटी और पलामू के उपायुक्त/जिला मजिस्ट्रेट रहने के दौरान पूजा सिंघल के अकाउंट के के विवरण से पता चला कि उनके और हसबैंडअभिषेक झा के बैंक अकाउंट्स में इस दौरान 1.43 करोड़ रुपये की भारी कैश जमा की गई है। उन्होंने 16 फरवरी 2009 और 19 जुलाई 2010 के बीच खूंटी जिले की डीसी के रूप में कार्य किया। इस दौरान उनके अकाउंट में जमा की गई कैश राशि पूजा सिंघल के वेतन से अधिक थी।
2005-06 और 2012-13 के बीच पूजा सिंघल ने कुल 13 जीवन बीमा पॉलिसी खरीदीं
ईडी ने कहा कि 2005-06 और 2012-13 के बीच पूजा सिंघल ने कुल 13 जीवन बीमा पॉलिसी खरीदीं। 80.81 लाख रुपये प्रीमियम का पेमेंट किया। बाद में ये पॉलिसियां समय से पहले बंद कर 84.64 लाख रुपये भंजा लिये गये। एजेंसी ने कहा कि इस राशि में से पूजा सिंघल ने 2015 में सीए सुमन कुमार के अकाउंट में 3.96 लाख रुपये ट्रांसफर किए। इस फंड से 6.39 लाख रुपये वर्ष 2016 में संतोष क्रशर मेटल के खाते में ट्रांसफर किया गया था। यह फर्म सुमन कुमार का पार्टनरशीप फर्म है। जिसमें सीए के पिता पार्टनर हैं। एजेंसी ने कहा कि 2017 में उसके द्वारा 6.22 लाख रुपये राधेश्याम एक्सप्लोसिव्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी को ट्रांसफर किया गया। ईडी ने कोर्ट को बताया कि तीनों बैंक खाते सीए सुमन कुमार से संबंधित हैं। पूजा सिंघल के पर्सनक अकाउंट से इन अकाउंट्स में कुल 16.57 लाख रुपए ट्रांसफर किये गये।
फ्लैश बैक
उल्लेखनीय है कि ईडी ने झारखंड की आईएएस अफसर पूजा सिंघल से संबंधित लोगों के पांच स्टेट के 10 ठिकानों पर शुक्रवार को रेड की थी। इसमें करोड़ों की अवैध संपत्ति का पता चला है।इस दौरान पूजा सिंघल के सीए सुमन लिंह के फ्लैट से 19.31 करोड़ कैश के साथ-साथ निवेश से संबंधित कई दस्तावेज बरामद हुए थे। इस कार्रवाई के बाद खान एवं उद्योग विभाग का सचिव पूजा सिंघल से जुड़े भ्रष्टाचार के एक नये मामले का खुलासा हुआ है। इसके पूर्व भी उन पर मनरेगा में घोटाला करने का आरोप लगा था। मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर यदि जांच कर रही है। इसी मामले में ईडी की रेड हुई है।
ईडी ने पूजा सिंघल के सीए सुमन सिंह को शनिवार को जेल भेजा था। ईडी रविवार को सीए को पांच दिन की रिमांड पर लिया है। ईडी की जांच मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हो रही है। इसमें जूनियर इंजीनियर राम बिनोद प्रसाद सिन्हा को एजेंसी ने 17 जून 2020 को पश्चिम बंगाल से अरेस्ट किया था। एजेंसी ने बताया है कि 1 अप्रैल 2008 से 21 मार्च 2011 तक खूंटी जिले में मनरेगा घोटाले में जूनियर इंजीनियर सिन्हा ने पूजा सिंघल को पांच परसमेंट कमीशन पेमेंट करने की बात स्वीमकारी है।