Jharkhand: रामगढ़ पुलिस की सफलता, ब्राउन शुगर तस्कर को किया अरेस्ट
झारखंड में रामगढ़ पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को अरेस्ट किया है। युवक की पहचान रितेश कुमार उर्फ बॉबी पिता-रामलखन मेहता उर्फ मुन्ना पता-आर्दश नगर बस स्टैंड के रूप में हुई है।
रामगढ़। झारखंड में रामगढ़ पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को अरेस्ट किया है। युवक की पहचान रितेश कुमार उर्फ बॉबी पिता-रामलखन मेहता उर्फ मुन्ना पता-आर्दश नगर बस स्टैंड के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें:Bihar : बिहार पुलिस की नयी ट्रांसफर पॉलिसी का प्रारूप तैयार, होम डिस्ट्रिक में नहीं मिलेगी पोस्टिंग
पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ थाना के द्वारा रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा बांग्ला के पास से ब्राउन शुगर तस्कर रितेश कुमार उर्फ बॉबी के पास से लगभग 6 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया। pic.twitter.com/OgIolGdB0G
— Ramgarh Police (@RamgarhPolice) August 21, 2024
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की कार्रवाई
रामगढ़ एसपी को सूचना मिली थी कि एक युवक ब्लू रंग की अपाचे बाइक से टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के राजा बंग्ला के पास मादक पदार्थ बेचने का काम कर रहा है। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व पर छापेमारी टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने राजा बंगला के पास रितेश कुमार उर्फ बॉबी पिता-रामलखन मेहता उर्फ मुन्ना पता-आर्दश नगर बस स्टैंड को दबोच लिया। मामले में पुलिस ने NDPS Act के नियमानुसार कार्रवाई की है।पुलिस ने आरोपी युवक के पास से छह ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। इस दौरान आरोपी के पास से वजन करने वाली मशीन, एक मोबाइल और नीले रंग की अपाचे बाइक को जब्त किया गया है।
दिनांक 13.8.24 को भुरकुंडा ओपी क्षेत्र से विक्की साव एवं शानू कुमार राणा को शादी में वीडियोग्राफी करने हेतु वाराणसी ले जाने की बात बातकर अपहरण कर लिया गया उक्त घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ द्वारा गठित टीम के द्वारा दोनों अपहृत व्यक्तियों, अपहरण की घटना में प्रयुक्त pic.twitter.com/HuqAMGFh9N
— Ramgarh Police (@RamgarhPolice) August 21, 2024
पुलिस टीम में एसडीपीओ रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद, प्रभारी थाना प्रभारी एसआइ सौरभ कुमार ठाकुर, एसआइ बीरबल हेम्ब्रम, सुमन्त कुमार राय,ओमकार पाल, राजेश मुण्डा, एएसआइ सुजीत कुमार सिंह, सैप हवलदार विवेक तिवारी, सैप आरक्षी 1391 सोमा उरांव व गृहरक्षक महेश मुण्डा शामिल थे।