Jharkhand: रामगढ़ पुलिस की सफलता, ब्राउन शुगर तस्कर को किया अरेस्ट

झारखंड में रामगढ़ पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को अरेस्ट किया है। युवक की पहचान रितेश कुमार उर्फ बॉबी पिता-रामलखन मेहता उर्फ मुन्ना पता-आर्दश नगर बस स्टैंड के रूप में हुई है।

Jharkhand: रामगढ़ पुलिस की सफलता, ब्राउन शुगर तस्कर को किया अरेस्ट
प्रेस कांफ्रेस में जानकारी देते एसपी।

रामगढ़। झारखंड में रामगढ़ पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को अरेस्ट किया है। युवक की पहचान रितेश कुमार उर्फ बॉबी पिता-रामलखन मेहता उर्फ मुन्ना पता-आर्दश नगर बस स्टैंड के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें:Bihar : बिहार पुलिस की नयी ट्रांसफर पॉलिसी का प्रारूप तैयार, होम डिस्ट्रिक में नहीं मिलेगी पोस्टिंग

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की कार्रवाई
रामगढ़ एसपी को सूचना मिली थी कि एक युवक ब्लू रंग की अपाचे बाइक से टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के राजा बंग्ला के पास मादक पदार्थ बेचने का काम कर रहा है। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व पर छापेमारी टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने राजा बंगला के पास रितेश कुमार उर्फ बॉबी पिता-रामलखन मेहता उर्फ मुन्ना पता-आर्दश नगर बस स्टैंड को दबोच लिया। मामले में पुलिस ने NDPS Act के नियमानुसार कार्रवाई की है।पुलिस ने आरोपी युवक के पास से छह ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। इस दौरान आरोपी के पास से वजन करने वाली मशीन, एक मोबाइल और नीले रंग की अपाचे बाइक को जब्त किया गया है। 


पुलिस टीम में एसडीपीओ रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद, प्रभारी थाना प्रभारी एसआइ सौरभ कुमार ठाकुर, एसआइ बीरबल हेम्ब्रम, सुमन्त कुमार राय,ओमकार पाल, राजेश मुण्डा, एएसआइ  सुजीत कुमार सिंह, सैप हवलदार विवेक तिवारी, सैप आरक्षी 1391 सोमा उरांव व  गृहरक्षक महेश मुण्डा शामिल थे।