झारखंड: छह सितंबर से शुरू होगा 389 सब इंस्पेक्टरों का ट्रेनिंग, पुलिस हेडक्वार्टर ने जारी किया आदेश

झारखंड में समिति परीक्षा से सब इंस्पेक्टर बने 389 पुलिसकर्मियों का छह सितंबर से ट्रेनिंग शुरू होगा। इसके साथ ही साथ सीधी बहाली के पांच एसआइ का भी ट्रेनिंग होगा। इस संबंध में स्टेट पुलिस हेडक्वार्टर ने आदेश जारी कर दिया है।

झारखंड: छह सितंबर से शुरू होगा 389 सब इंस्पेक्टरों का ट्रेनिंग, पुलिस हेडक्वार्टर ने जारी किया आदेश

रांची। झारखंड में समिति परीक्षा से सब इंस्पेक्टर बने 389 पुलिसकर्मियों का छह सितंबर से ट्रेनिंग शुरू होगा। इसके साथ ही साथ सीधी बहाली के पांच एसआइ का भी ट्रेनिंग होगा। इस संबंध में स्टेट पुलिस हेडक्वार्टर ने आदेश जारी कर दिया है।
छह सितंबर से शुरू होगा ट्रेनिंग
पुलिस हेडक्वार्टर द्वारा जारी किये गये आदेश में कहा गया है कि सभी जिले के एसएसपी व एसपी को निर्देश दिया जाता है कि अपनी-अपनी जिला इकाई और संस्थान में पदस्थापित वैसे एसआइ, जो लॉकडाउन के पूर्व जेपीए हजारीबाग में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे, उन्हें पांच सितंबर के अपराह्न तक जेपीए हजारीबाग में निश्चित रूप से योगदान कराना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण में योगदान कराने से पूर्व सभी ट्रेनी एसआइ का आरटी पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट और वैक्सीनेशन की पूर्ण विवरण प्रशिक्षण संस्थान को समर्पित करेंगे। डायरेक्टर जेपीए हजारीबाग से अनुरोध है कि सभी एशआइ का आरटी पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट और वैक्सीनेशन का पूर्व द्वारा प्राप्त करने के बाद ही ट्रेनी एसआइ का योगदान स्वीकार करेंगे।.कोविड-19 के बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकार के स्तर से जारी गाइडलाइन के तहत सभी सुरक्षात्मक उपायों और प्रोटोकॉल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए छह सितंबर से प्रशिक्षण प्रारंभ कराना सुनिश्चित किया जाए।
आरटी पीसीआर जांच अनिवार्य
पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्टेट में संचालित सभी प्रकार के प्रशिक्षण को स्थगित रखने का आदेश दिया गया था। स्टेट गवर्नमेंट  द्वारा निर्गत को कोविड गाइडलाइन के तहत, कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सभी नियमों को पालन कर शेष बचे ट्रेनिंग का पूर्ण कराने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षण संस्थानों में सभी प्रोटोकॉल का पालन करने का आदेश दिया गया है।
पूर्ण रूप से वैक्सीनेटेड पुलिसकर्मी ही ट्रेनिंग में शामिल होंगे।प्रशिक्षण में योगदान देने से पहले प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षुओं और संस्थान के वैसे कर्मी, जो प्रशिक्षण कार्य में किसी ना किसी रूप से सहभागी है, उनकी भी समय-समय पर आरटी पीसीआर की जांच करायी जायेगी।इस ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षण केंद्र में सोशल डिस्टैंसिंग, हैंड सेनीटाइजर और मांस का इस्तेमाल करना अनिवार्य रहेगा। इस ट्रेनिंग के दौरान हर 15 दिन में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र के किसी सरकारी चिकित्सक से आरटी पीसीआर जांच कराना अनिवार्य होगा।