झारखंड: सात IPS अफसरों का ट्रांसफर, मुरारी लाल मीणा एडीजी हेडक्वार्टर व रिशमा रमेशन धनबाद की रुरल एसपी बने
झारखंड गवर्नमेंट ने बुधवार को सात आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। एक आइपीएस को एडीशनल चार्ज दिया गया है। डीजी स्पेशल ब्रांच मुरारी लाल मीणा को एडीजी हेडक्वार्टर बनाया गया है। रांची सीसीआर एएसपी रिश्मा रमेशन को धनबाद का रुरल एसपी बनाया गया है।
रांची। स्टेट गवर्नमेंट ने बुधवार को सात आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। आइजी रैंक के एक आइपीएस को एडीशनल चार्ज दिया गया है। एडीजी स्पेशल ब्रांच मुरारी लाल मीणा को एडीजी हेडक्वार्टर बनाया गया है। रांची सीसीआर की एएसपी रिश्मा रमेशन को धनबाद का रुरल एसपी बनाया गया है।
कर्नाटक : मुस्लिमों का निकाह एक कॉन्ट्रैक्ट, हिंदू विवाह की तरह संस्कार नहीं: हाई कोर्ट
आईजी प्रोविजन प्रभात कुमार को आईजी स्पेशल ब्रांच का एडीशनल चार्ज दिया गया है। वोटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे अश्वनी कुमार सिन्हा को कमांडेंट जैप 4, मोहम्मद अरशी को कमांडेंट जैप 7 हजारीबाग व झारखंड जगुआर के एसपी शैलेंद्र वर्णवाल को कमांडेंट जैप 9 साहिबगंज कमांडेंट की जिम्मेवारी दी गयी है। एएसपी हटिया विनीत कुमार को एसपी वायरलेस व एसडीपीओ चक्रधरपुर चाईबासा नाथू सिंह मीणा को रुरल एसपी जमशेदपुर के पद पर पोस्टिंग किया गया है।
उल्लेखनीय है कि धनबाद में रुरल एसपी का पोस्ट एक साल से ज्यादा समय से खाली था। अमित रेणु के गिरिडीह एसपी बनने के बाद से जिले में सिटी एसपी आर रामकुमार की रुरल एसपी के एडीशनल चार्ज में चल रहे हैं।