बांग्लादेश तक झारखंड के स्टोन चिप्स की तस्करी, CM हेमत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का नाम आया

भ्रष्टाचार के आरोप में ईडी की शिकंजे में आयी झारखंड की आइएएस अफसर पूजा सिंघल से पूछताछ में स्टेट में इलिगल माइनिंग व उससे करोड़ों की वसूली का खुलासा हुआ है। पाकुड़ व दुमका के DMOसे अब तक की पूछताछ में ईडी को संथाल परगना एरिया में इलिगल माइनिंग व माइनिंग माफिया के मजबूत नेटवर्क के बारे में अहम जानकारी दी है।

बांग्लादेश तक झारखंड के स्टोन चिप्स की तस्करी, CM हेमत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का नाम आया
  • ईडी की पूछताछ में पाकुड़ व दुमका के डीएमओ ने लिया जेएमएम लीडर का नाम

रांची। भ्रष्टाचार के आरोप में ईडी की शिकंजे में आयी झारखंड की आइएएस अफसर पूजा सिंघल से पूछताछ में स्टेट में इलिगल माइनिंग व उससे करोड़ों की वसूली का खुलासा हुआ है। पाकुड़ व दुमका के DMOसे अब तक की पूछताछ में ईडी को संथाल परगना एरिया में इलिगल माइनिंग व माइनिंग माफिया के मजबूत नेटवर्क के बारे में अहम जानकारी दी है।

उत्तर प्रदेश: घर के बाथरूम में निकले 60 सांप, मुहल्ले में दहशत

डीएमओ ने बताया है कि गंगा नदी के जरिए इलिगल तरीके से स्टोन चिप्स झारखंड से बोर्डर पार बांग्लादेश में भेजे जाते हैं। पूरे संथाल परगना में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का राज चलता है। पंक मिश्रा ही संथाल परगना में माइनिंग बिजनस को कंट्रोल करते हैं। ईडी के अफसर रांची ऑफिस में पिछले तीन दिनों से दुमका के डीएमओ कृष्ण चंद्र किस्कू व पाकुड़ के डीएमओ प्रदीप कुमार शाह से पूछताछ कर रहे हैं।साहिबगंज के डीएमओ विभूति कुमार को भी समन किया गया था, लेकिन वे अपनी बेटी की शादी के चलते अब तक ईडी ऑफिस पहुंच नहीं पाये हैं।ईडी की पूछताछ के दौरान दोनों डीएमओ ने बताया है कि संथाल में स्थानीय लोकल लेवल पर माइनिंग पूरी तरह पंकज मिश्रा के कब्जे में हैं। ईडी ने दोनों डीएमओ को माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग चालान सहित सभी तरह के दस्तावेज को जमा करने के लिए कहा है। अब यह संभावना बन रही है कि बहुत जल्द ही पंकज मिश्रा को भी ईडी पूछताछ के लिए समन कर सकता है। 

मनी लांड्रिंग व रॉयल्टी का नुकसान

ईडी सोर्सेज का कहना है कि इलिगल माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग से मनी लांड्रिंग के साथ-साथ स्टेट को रॉयल्टी का भी नुकसान पहुंचाया गया है। पाकुड़ में माइनिंग से जुड़ी एक कंपनी सत्ताधारी व्यक्ति से जुड़ी है। इस कंपनी का उपयोग इलिगल माइनिंग व मनी लांड्रिंग के लिए किया जाता है।

बंगाल का माइनिंग माफिया संथाल में एक्टिव
ईडी सोर्सेज से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल के कुछ माइनिंग माफिया संथाल परगना में एक्टिव हैं।  इनका पूरा सिंडिकेट यहां काम करता है। यह सिंडिकेट पाकुड़, दुमका व साहिबगंज की पूरी माइनिंग गतिविधियों को कंट्रोल करता है। डीएमो ने ईडी की पूछताछ में बताया है कि स्टोन चिप्स इलिगल तरीके से बांग्लादेश भेजा जा रहा है। बिना परिवहन चालान के ही रेलवे के माध्यम से भी माल ढुलाई हुई है। इनमें ओटन दास एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, स्टोन इंडिया और एनएसएस एंड कंपनी का मामला शामिल है। इन कंपनी की पाकुड़ में माइनिंग में हिस्सेदारी भी है।
मनरेगा घोटाले का पैसा शेल कंपनियों में लगा
ईडी ने हाईकोर्ट में बताया कि मनरेगा घोटाले की राशि पूजा सिंघल को मिली थी। इसे बड़े अफसरों और सत्ता शीर्ष में बैठे लोगों तक पहुंचाया जाता था। घोटाले की राशि से शेल कंपनियां चलाकर मनी लॉड्रिंग की गयी है। 

पूजा सिंघल व सुन सिंह से ईडी रिमांड पर पूछताछ जारी
उल्लेखनीय है कि ईडी ने पूजा सिंघल व उके सीए सुमन कुमार सिंह को ईडी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। दोनों को दूसरी बार रिमांड पर लिया गया है। दोनों अभी 20 मई तक रिमांड में रहेंगे। ईडी ने मनी लांड्रिंग अधिनियम के तहत इन्विस्टीगेशन के दौरान छह मई को आइएएस अफसर पूजा सिंघल व उनके सहयोगियों से जुड़े देश के पांच राज्यों के 20 से अधिक ठिकानों पर रेड किया था। पूजा सिंघल को पूछताछ के बाद ईडी ने 11 मई को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था। ईडी की अरजी पर कोर्ट ने पूजा सिंघल को  पांच दिन की ईडी रिमांड पर दे दिया था। 12 मई की सुबह से लगातार पूजा सिंघल से ईडी पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि पूजा सिंघल और सीएम सुमन सिंह को रिमांड पर लेकर ईडी की टीम पूछताछ कर रही थी। रिमांड अवधि खत्म होने के बाद सोमवार को पूजा सिंघल व सुन सिंह को जज के समक्ष आज पेश किया गया था। जहां से और चार दिनों की रिमांड की स्वीकृति ईडी को मिली है।