Jharkhand: ACB ने हजारीबाग RTO ऑफिस के क्लर्क को छह हजार रुपये घूस लेते किया अरेस्ट

एसीबी ने हजारीबाग आरटीओ ऑफिस में पोस्टेड क्लर्क विकास कच्छप को छह हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ अरेस्ट किया है। एसीबी टीएम ने क्लर्त के ऑफिस व घर की तलाशी ली है। आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी क्लर्क को जेल भेज दिया गया है।

Jharkhand: ACB ने हजारीबाग RTO ऑफिस के क्लर्क को छह हजार रुपये घूस लेते किया अरेस्ट
आरोपी क्लर्क।
हजारीबाग। एसीबी ने हजारीबाग आरटीओ ऑफिस में पोस्टेड क्लर्क विकास कच्छप को छह हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ अरेस्ट किया है। एसीबी टीएम ने क्लर्त के ऑफिस व घर की तलाशी ली है। आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी क्लर्क को जेल भेज दिया गया है।
परमिट रिनुअल कराने के नाम पर घूस ले रहा था क्लर्क
बताया जाता है कि आरटीओ ऑफिस का क्लर्क विकास कच्छप ने परमिट रिनुअल कराने के एवज में राज कुमार नामक एक शख्स से छह हजार रुपये घूस मांगा था। राज कुमार विजय नामक बस संचालक का मालिक है। उनका बस रांची देवघर मार्ग पर चलता है। राज कुमार घूस में पैसे नहीं देना चाहता था। इसलिए उसने इसकी कंपलेन एसीबी हजारीबाग से की।
राज कुमार के आवेदन पर एसीबी ने संज्ञान लिया और मामले का सत्यापन किया। सत्यापन में आरोप सही पाया गया। इसके बाद विकास कच्छप के खिलाफ हजारीबाग एसीबी पुलिस स्टेशन में कांड संख्या 11/24 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामला दर्ज होने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और आरोपी विकास कच्छप को घुस लेते रंगे हाथों दबोच लिया। बता दें, गिरफ्तार आरोपी विकास कच्छप हिनू, डोरंडा पुलिस स्टेशन एरिया का रहने वाला है।