खुंटी: तोरपा पुलिस स्टेशन इंचार्ज मुन्ना सिंह सस्पेंड, रेप पीड़ित बच्ची के परिजनों से दुर्व्यवहार का आरोप

नाबालिग रेप पीड़िता के परिजनों से दुर्व्यवहार करने एवं पीड़िता का तत्काल इलाज नहीं कराने के कारण तोरपा थानेदार मुन्ना सिंह को सस्पेंड कर दिया है। एसपी अमन कुमार ने थानेदार को सस्पेंड किये जाने संबंधी आदेश जारी कर दिया है। सब इंस्पेक्टर निशांत केरकेट्टा को तोरपा थाना का प्रभार सौंपा गया है।

खुंटी: तोरपा पुलिस स्टेशन इंचार्ज मुन्ना सिंह सस्पेंड, रेप पीड़ित बच्ची के परिजनों से दुर्व्यवहार का आरोप

खंटुी। नाबालिग रेप पीड़िता के परिजनों से दुर्व्यवहार करने एवं पीड़िता का तत्काल इलाज नहीं कराने के कारण तोरपा थानेदार मुन्ना सिंह को सस्पेंड कर दिया है। एसपी अमन कुमार ने थानेदार को सस्पेंड किये जाने संबंधी आदेश जारी कर दिया है। सब इंस्पेक्टर निशांत केरकेट्टा को तोरपा थाना का प्रभार सौंपा गया है।

झारखंड: पलामू में ट्रक से टकराई बोलेरो, तिलक चढ़ाकर लौट रहे तीन लोगों की दर्दनाक मौत, पांच की हालत नाजुक

कंपलेन सुनने बदले भड़क गये थे थानेदार

पीड़ित बच्ची के परिजनों ने एसपी से मिलकर थाना प्रभारी मुन्ना सिंह द्वारा दुर्व्यवहार करने की कंपलेन की थी।  मामले को लेकर थाना प्रभारी के विरुद्ध आवेदन दिया था।खूंटी जिले के तोरपा में 23 अप्रैल को एक पांच वर्षीया बच्ची के साथ रेप की घटना घटी थी। बच्ची के परिजन तत्काल कुछ लोगों के साथ थाना पहुंच थाना प्रभारी मुन्ना सिंह को मामले की जानकारी दी।

आरोप है कि थाना प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की। बच्ची के परिजनों को चिल्लाते हुए कहने लगे कि फालतू-फालतू केस करने चले आते हो। परिजनों का आरोप है कि मुन्ना सिंह ने उनके साथ गाली-गलौज भी की थी। इसी बीच पीड़ित बच्ची दर्द से कराहती रही। थाना प्रभारी ने कोई ध्यान नहीं दिया। सीडब्ल्यूसी ने भी थाना प्रभारी पर उंगली उठाया था. इस मामले को लेकर सीडब्ल्यूसी ने भी थाना प्रभारी मुन्ना सिंह की कार्यशैली पर उंगली उठाई थी। आरोप है कि पीड़ित बच्ची के संबंध में सीडब्ल्यूसी ने थाना प्रभारी से बात करना चाहा तो उन्होंने बात नहीं की थी।