Koderma : वनरक्षी को ACB ने चार हजार रूपये घूस लेते किया अरेस्ट
हजारीबाग एसीबी की टीम ने मंगलवार को कोडरमा वन प्रमंडल के वनरक्षी अमरेन्द्र कुमार को चार हजार रुपये घूस लेते अरेस्ट किया है। उसे कोडरमा के शिवम पेट्रोल पंप के समीप अरेस्ट किया गया।
हजारीबाग। हजारीबाग एसीबी की टीम ने मंगलवार को कोडरमा वन प्रमंडल के वनरक्षी अमरेन्द्र कुमार को चार हजार रुपये घूस लेते अरेस्ट किया है। उसे कोडरमा के शिवम पेट्रोल पंप के समीप अरेस्ट किया गया।
यह भी पढ़ें:CIMFR Dhanbad incentive scam : एक्स डायरेक्टर पीके सिंह व चीफ साइंटिस्ट के खिलाफ CBI ने दर्ज किया FIR
एसीबी ने आवश्यक कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेशी के बाद वनरक्षी जेल भेज दिया है। कोडरमा पुलिस स्टेशन एरिया निवासी सूरज कुमार द्वारा के कंपलेन के आधार पर एसीबी ने कार्रवाई की है। सूरज की ओर, से आवेदन में कहा गया था कि उनके द्वारा अर्जुन मोदी के रैयती भूमि पर लगे युकेलिप्टस के पेड़ को खरीदा है। इसका टीपी फ्री होता है. पेड़ की लकड़ी को गाड़ी करके आरा मील ले जाना होता है। इसके लिए वनरक्षी का आवश्यक होता है।
पृष्ठीकरण के लिए कोडरमा वन प्रमंडल के वनरक्षी अमरेन्द्र कुमार घूस के तौर पर पांच हजार रूपया की मांग कर रहे हैं। सूरज घूस देना नहीं चाहते थे। इसके बाद सूरज ने एसीबी से कंपलेन किया। एसीबी के सत्यापन में घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई। इसके बाद एसीबी की टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए वनरक्षी को चार हजार रूपया घूस लेते रंगे हाथ अरेस्ट कर लिया।