Jharkhand : देवघर श्रावणी मेला ड्यूटी में 8650 पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती
देवघर में चार जुलाई से शुरू हो रहे राजकीय श्रावणी मेले की तैयारी लास्ट फेज में है। मेला के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए देवघर जिला में 8,650 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। इससे संबंधित आदेश पुलिस हेडक्वार्टर के आइजी ऑपरेशन ने जारी कर दिया है।
- पुलिस हेडक्वार्टर ने जारी किया आदेश
रांची। झारखंड के बाबानगरी देवघर में चार जुलाई से शुरू हो रहे राजकीय श्रावणी मेले की तैयारी लास्ट फेज में है। मेला के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए देवघर जिला में 8,650 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। इससे संबंधित आदेश पुलिस हेडक्वार्टर के आइजी ऑपरेशन ने जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें:Koderma : वनरक्षी को ACB ने चार हजार रूपये घूस लेते किया अरेस्ट
पुलिसकर्मियों की तैनाती 30 जून से लेकर एक सितंबर 2023 तक के लिए की गयी है। 8,650 पुलिसकर्मियों में 120 इंस्पेक्टर, 726 सब इंस्पेक्टर और एएसआइ, 1080 हवलदार सशस्त्र पुलिस, 6,200 हवलदार और कांस्टेबल लाठी बल, 514 महिला पुलिसकर्मियों के अलावा दो एसॉल्ट ग्रुप, दो बम निरोधक दस्ता, दो अश्रु गैस दस्ता, दो एटीएस की टीम के अलावा दो श्वान दस्ता की भी तैनाती होगी।दो सितंबर को सभी पुलिस बल को उनके पैतृक जिला और वाहिनी में वापस भेज दिया जायेगा।
21 ओपी पर 24 घंटे तैनात रहेंगे पुलिस अफसर
श्रावणी मेला में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 21 ओपी (आउट पोस्ट) बनाये गये हैं। दुम्मा, सोमनाथ भवन, सरासनी, डीएवी खिजुरिया, हिंदी विद्यापीठ, शिवगंगा, बाबा मंदिर, क्यू कंपलेक्श, नेहरु पार्क, जलसार पार्क, बीएड कॉलेज, बरमसिया, कुमुदनी घोष रोड, नंदन पहाड़ सर्किल, सिंघवा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, रेलवे ओवर ब्रिज, चमारडीह, कुमैठा स्टेडियम, बेलाबगान पुलिस लाइन, त्रिकुट पहाड़ वन विभाग गेस्ट हाउस शामिल है. वहीं 11 टीओपी (ट्रैफिक आउट पोस्ट) कोठिया स्टैंड, चौपा मोड़, घोरमारा, हथगढ़, कोरियासा, नगर पुस्तकालय, आर मित्रा स्कूल, रिखिया, दर्दमारा, रोहिणी मोड़, चौधरीडीह में ओपी बनाया गया है।