Dhanbad: धनबाद में क्राइम और रंगदारी के खिलाफ कृष्ण अग्रवाल का बेमियादी सत्याग्रह आंदोलन शुरू
कोयला राजधानी धनबाद में बढ़ रहे क्राइम, बिजनसमैन से रंगदारी मांगने के विरोध में मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल का अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरु हो गया है। सत्याग्रह 30 नवंबर से बुधवार से गांधी सेवा सदन से शुरू हुआ।
- समर्थन में उतरे कई संगठन व नेता
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में बढ़ रहे क्राइम, बिजनसमैन से रंगदारी मांगने के विरोध में मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल का अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरु हो गया है। सत्याग्रह 30 नवंबर से बुधवार से गांधी सेवा सदन से शुरू हुआ। सत्याग्रह में कृष्णा अग्रवाल के साथ सामाजिक एवं राजनीतिक पार्टियों से जुड़े कई नेता ,समाजसेवी व बुद्धिजीवी और बिजनसमैन शामिल हुए।
यह भी पढ़ें:Bihar: मारना शुरू करेंगे तो होश ठिकाने आ जायेगा,बेगुसराय सदर अस्पताल में JDU एमएलए ने डॉक्टर को धमकाया
बीजेपी से इस्तीफा देनेवाले कृष्ण अग्रवाल ने धनबाद की लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाय है। उन्होंने कहा कि लगातार हो रहे बिजवमसैन पर हमले, रंगदारी मांगने वाले भगोड़े क्रिमिनलों को पकड़ने में पुलिस विफल है। कृष्णा अग्रवाल ने धनबाद के एमपी पीएन सिंह और एमएलए राज सिन्हा पर इस मामले समुचित पहल नहीं किये जाने को लेकर भी सवाल उठाये हैं। उन्होने कहा कि झारखंड सरकार भी कोयलांचल में क्राइम रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। इसलिए सरकार और जिला प्रशासन को जगाने के लिए गुरुवार से बेमियादी सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया है। उन्हें आप और भारतीय जनतांत्रिक मोर्चा समेत चैंबर के प्रतिनिधियों का भी साथ मिल रहा है।
ददई दूबे भी समर्थन देने पहुंचे
समाजसेवी कृष्णा अग्रवाल को समर्थन देने धनबाद के एक्स एमपी व सीनीयर कांग्रेस लीडर चंद्रशेखर दूबे उर्फ ददई दूबे भी पहुंचे। सत्याग्रह स्थल पर पहुचंनेवाले लोगों में आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक डी एन सिंह, भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष उदय सिंह, जीटा महासचिव राजीव शर्मा, मारवाड़ी युथ ब्रिगेड के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, मारवाड़ी जिला सम्मेलन के उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल, शेखर शर्मा, बैंकमोड़ चैम्बर के अध्यक्ष प्रमोद गोयल, सचिव लोकेश अग्रवाल, मंडल समाज के केंद्रीय सचिव गौतम मंडल, कृषि बाजार समिति के उपाध्यक्ष सुरेंद्र जिंदल, भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री धर्मजीत चौधरी, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार महतो, अनूप साव, कृष्ण लाल रुंगटा, ओम प्रकाश बजाज, किशन अग्रवाल, रंजीत सिंह, ग्रामीण एकता मंच, कांग्रेस नेता ललन चौबे, मदन राम, एडवोकेट जावेद, आरजेडी के रामउग्रह शर्मा, तारक नाथ दास, अशोक चौधरी, डी एन चौधरी, प्रमोद झा, अनुज सिन्हा, शंकर चौहान, अधिवक्ता एजाज़, विनय सिंह, सद्दाम गिरी, भरत मिश्र, मोहम्मद एजाज अली, टिंकू यादव, अजय चौहान, संतोष विकराल, विजय यादव उर्फ लल्लू, उदय तिवारी, विक्रम राजगढ़िया, रॉकी मंडल, वेदप्रकाश केजरीवाल, अरविंद सतनालिका, रविन्द्र सिंह, राजेश रिटोलिया, विनय बगड़िया, दीपक रुइया, घनश्याम हेलिवाल, अमरेश सिंह, भूपेंद्र अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, राजू वर्मा, आशीष केशरी, अनिल बांसफोड़, शुभम अग्रवाल, रवि अग्रवाल, जुगेश कुमार सिंह, ललित कटेसरिया, पंकज भुवानिया, अजय अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, विजय तुलस्यान, नरेश सुल्तानिया, पार्क मार्केट चैम्बर अध्यक्ष संजीव चौरसिया, सचिव बिनोद अग्रवाल, नवीन खैतान, शैलेश दुदानी, दिलीप गोयल, आशीष जिंदल, सन्नी अग्रवाल, अजय अग्रवाल, गणेश विश्वकर्मा, कल्लू राठी समेत अन्य लोग शामिल हैं।