Bihar: मारना शुरू करेंगे तो होश ठिकाने आ जायेगा,बेगुसराय सदर अस्पताल में JDU एमएलए ने डॉक्टर को धमकाया

बिहार के बेगूसराय जिले में जेडीयू एमएलए राज कुमार सिंह ने सदर अस्पताल के एक डॉक्टर को धमकी दी है। एमएलए ने डॉक्टर को कहा कि मारना शुरू करेंगे तो दिमाग ठिकाने पर आ जायेगा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।

Bihar: मारना शुरू करेंगे तो होश ठिकाने आ जायेगा,बेगुसराय सदर अस्पताल में JDU एमएलए ने डॉक्टर को धमकाया
एमएलए ने डॉक्टर को हड़काया।

पटना। बिहार के बेगूसराय जिले में जेडीयू एमएलए राज कुमार सिंह ने सदर अस्पताल के एक डॉक्टर को धमकी दी है। एमएलए ने डॉक्टर को कहा कि मारना शुरू करेंगे तो दिमाग ठिकाने पर आ जायेगा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें:IND।VS SA : BCCI ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए किया टीम का ऐलान
डॉक्टर व एमएलए के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की थ्री सोसाइटीज पुष्टि नहीं करता है। मटिहानी एमएलए बम ब्लास्ट में जख्मी बच्चे का हालचाल पूछने सदर अस्पताल आये थे। बच्चे के परिजनों ने डॉक्टर द्वारा इलाज नहीं किये जाने की शिकायत के बाद एमएलए डॉक्टर को खोजने लगे। उन्होंने ऑन ड्यूटी सिस्टर से डॉक्टर चंदन कुमार को बुलावा भेजा। डॉक्टर के आने के बाद बातचीत के लहजे से भड़क गये।
'पहले तमीज से बात करो'
डॉक्टर ने एमएलए को बच्चे के डॉक्टर को बुलाने की सलाह दी। उन्होंने इमरजेंसी पेसेंट के लिए अपनी ड्यूटी होने की बात बताई। इससे आक्रोशित एमएलए राजकुमार सिंह ने कहा पहले तमीज से बात करो। उन्होंने अपने पीए से सीएस को फोन लगाने को कहा। सीएस प्रमोद सिंह के मोबाइल पर ऑनलाइन होते ही एमएलए ने कहा कि जरा आप यहां पर आइए, किसको बिठा के रखे हुए हैं यहां, गुंडे को बिठा कर रखे हैं डॉक्टर्स के नाम पर, इसका इलाज यहीं पर कर देंगे। 
इसका इलाज यहीं पर कर दीजिएगा। ये लोग खुद बीमार हैं।

तुम बीमार हो क्या। इलाज कर दें तुम्हारा

आक्रोशित एमएलए ने डॉक्टर से कहा कि तुम बीमार हो क्या। इलाज कर दें तुम्हारा।  डॉक्टर ने जवाब दिया कि क्या इलाज करेंगे आप। एमएलए ने जोर देकर कहा यूसेटअप। पीए की इशारा करतेहुए कहा कि लिखो इसके बारे में। तुम्हारी नौकरी खत्म कर देंगे। डॉक्टर ने फिर जवाब दिया कि कोई दिक्कत नहीं। एमएलए ने पूछा तुम्हारा घर कहां है। जवाब आया मुंगेर। मुंगेर का रहनेवाला है तो रंगदारी करेगा। यहां इलाज करने आया है या रंगदारी करने। डॉक्टर ने कहा कि हमारी बात आपलोग सुनने के लिए तैयार ही नहीं है। 
इसं संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद सिंह ने कहा कि जेडीयू एमएलए व डॉक्टर के बीच वार्तालाप अशोभनीय है। डॉ. चंदन की ड्यूटी थी। एमएलए यदि डॉक्टर  के खिलाफ आवेदन देंगेतो कार्रवाई होगी। वीडियो की जांच की जा रही है। मामले की जांच हर बिंदुओं पर की जा रही है। इसके बाद आगेकी कार्रवाई होगी।
डॉक्टर को धमकी की भासा ने की निंदा
बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ(भासा) ने बेगूसराय सदरअस्पताल के इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे डा चन्दन कुमार के साथ एमएलए द्वारा किये गये दुर्व्यवहार पर गहरा रोष व्यक्त किया है। संघ का कहना है कि इस घटना से सेवा चिकित्सकों में भय एवं रोष व्याप्त है। प्रवक्ता डॉ. विनय कुमार ने कहा कि ऐसे कदम से भासा को कार्य बहिष्कार का निर्णय लेने को बाध्य होना पड़ेगा। इस तरह की घटना के बाद किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने के कारण डॉक्टर असुरक्षित और भय के वातावरण में ड्यूटी करने को मजबूर हैं। हर चीज में डॉक्टर में कमी निकालने की प्रवृत्ति स्वास्थ्य सेवा के लिए घातक सिद्ध होगा। समय रहते सरकार डॉक्टर की मान सम्मान बचाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो आनेवाले समय में इसके घातक परिणाम भुगतने होंगे।