Lok Sabha Election 2024: SP और RLD में सीटों का बंटवारा,अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी को दी सात सीटें

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल में सीटों का बंटवारा हो गया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के बीच शुक्रवार की बैठक के बाद सीटों के बंटवारे पर मुहर लग गई। 

Lok Sabha Election 2024: SP और RLD में सीटों का बंटवारा,अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी को दी सात सीटें
हम साथ-साथ हैं।
  • दोनों दलों की बैठक के बाद सीटें फाइनल

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल में सीटों का बंटवारा हो गया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के बीच शुक्रवार की बैठक के बाद सीटों के बंटवारे पर मुहर लग गई। 

यह भी पढ़ें:IPL : पांच साल के लिए TATA ने जीता IPL स्पॉन्सरशिप का अधिकार, BCCI को हर साल देगा 500 करोड़ रुपये


आरएलडी ने पिछली बार तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था। इस बार सपा ने बड़ा दिल दिखातेहुए रालोद को सात सीटें दी हैं। कहा जा रहा हैकि Lok Sabha Election 2024, SP, RLD,: Samajwadi Party and Rashtriya Lok Dal, seat, sharing, Akhilesh Yadav,seven, seats ,Jayant Choudhary

सपा यूपी में 80 मेंसे 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अपनी 65 में से ही वह रालोद को सीटें दे रही है। सीटों के नाम की ऑफिसियल घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है कि रालोद को बागपत, मथुरा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा और कैराना लोकसभा सीट दी गई है। नगीना की सीट आजाद पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को देने पर पहलेही सहमति बन गई है।
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी मुजफ्फरनगर सीट रालोद के पास थी। तब रालोद सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह यहां से चुनाव लड़े थे, लेकिन बीजेपी के डा. संजीव बालियान के सामने उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। उस चुनाव में रालोद, सपा और बसपा का गठबंधन था। इस बार के चुनाव में अभी समाजवादी पार्टी और रालोद में गठबंधन के तहत सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर भी गठबंधन की घोषणा की। एक पोस्ट में कहा कि राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई। जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं । अखिलेश के ट्वीट को रीपोस्ट करते हुए जयंत चौधरी ने लिखा कि राष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर, हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है, अपने क्षेत्र के विकास और खुशहाली के लिए कदम मिलाकर आगे बढ़ें। जयंत चौधरी ने अपने पोस्ट के साथ फोटो भी डाली हैं जिनमें वह और अखिलेश यादव हाथ मिलातेहु ए दिख रहे हैं। रालोद को पिछली बार मथुरा, बागपत और मुजफ्फरनगर सीट मिली थीं, लेकिन वह तीनों सीट पर हार गई।