Love Jihad: इरशाद ने हाथ पर मां दुर्गा का टैटू बनवा हिंदू लड़की से की शादी,नमाज पढ़ने को करने लगा मजबूर

देश की राजधानी दिल्ली के ज्योति नगर में लव जिहाद का मामला सामने आया है। पहले से शादीशुदा इरशाद अली खान जबरन  हिंदू गुड्डू चौधरी बनकर महिला से जबन शादी कर यौन उत्पीड़न किया। शादी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की कंपलेन पर नाॉर्थ ईस्ट दिल्ली के ज्योति नगर पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की सेक्शन 323, 341, 342, 354डी, 376, 377, 493, 495 और 506 के तहत FIR दर्ज किया गया है। पुलिस ने इरशाद अली उर्फ गुड्डू को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। 

Love Jihad: इरशाद ने हाथ पर मां दुर्गा का टैटू बनवा हिंदू लड़की से की शादी,नमाज पढ़ने को करने लगा मजबूर
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के ज्योति नगर में लव जिहाद का मामला सामने आया है। पहले से शादीशुदा इरशाद अली खान जबरन  हिंदू गुड्डू चौधरी बनकर महिला से जबन शादी कर यौन उत्पीड़न किया। शादी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की कंपलेन पर नाॉर्थ ईस्ट दिल्ली के ज्योति नगर पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की सेक्शन 323, 341, 342, 354डी, 376, 377, 493, 495 और 506 के तहत FIR दर्ज किया गया है। पुलिस ने इरशाद अली उर्फ गुड्डू को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। 
पहले से दो बच्चों का पिता था आरोपी इरशाद
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में एक महिला का दावा है कि इरशाद अली खान पहले जबरन रेप कर अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। इसके बाद जबरन शादी कर ली। आरोपी वकील मारपीट और अननेचरल सेक्स करता था। परेशान होकर पीड़िता मेरठ के पीजी में रहने लगी। आरोपी वहीं भी पहुंच गया। पीड़िता की कंपलेन पर ज्योति नगर पुलिस स्टेशन में आरोपी पर बंधक बनाकर मारपीट, छेड़छाड़, रेप, अननेचरल सेक्स, जान से मारने की धमकी समेत कई सेक्शन में केस दर्ज किया गया है।  पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह परिवार के साथ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में रहती है। वह 2011 में एलएलबी करने के बाद इंटर्नशिप के लिए कड़कड़डूमा कोर्ट गई थी। आरोपी ने गुड्डू नाम बताकर दोस्ती कर ली। पहली बार 2012 में जबरन रेप किया। इसके बाद अश्लील विडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर रेप करने लगा। अननेचरल सेक्स को अंजाम देता। आरोपी ने 2015 में खुद को हिंदु धर्म का बताकर जबरन शादी कर ली। शादी के बाद पीड़िता को उसके धर्म का पता चला। इस बारे में बात करने पर बुरी तरह पीटता था। परिजन पीड़िता को जबरन अपने घर ले गये, लेकिन आरोपी दोबारा उसे अपने घर ले आया।
कमरे में बंद कर पीटता था वकील
आरोपी ने पीड़िता को कमरे में बंद कर पीटता था। कई बार पीड़िता ने पुलिस से शिकायत दी, लेकिन आरोपी ने अपने वकील होने का फायदा उठाकर शिकायत को वापस करवा दिया। परेशान होकर पीड़िता ‌किसी को बिना कुछ बताए 25 अक्टूबर 2021 को मेरठ चली गई। यहां एक पीजी में रहने लगी।आरोपी दोस्तों के साथ मेरठ आकर पीछा करने लगा। मार्च 2022 में पीड़िता ने पोस्टल से पुलिस को कंपलेन दी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। पीड़िता ने दिल्ली आकर बुधवार को पुलिस में एफआइआर दर्ज करायी। इसके बाद  पुलिस ने आरोपी इरशाद अली उर्फ गुड्डू को अरेस्ट कतर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी इरशाद अली खान 2011 में महिला के संपर्क में आने के बाद अपना नाम गुड्डू चौधरी बताया था। पेशे से वकील इरशाद गुड्डू बनकर पीड़िता से दोस्ती की थी। उसने 11 साल पहले पीड़िता से दोस्ती करने का प्रयास करते हुए अपनी बांह पर 'मां शेरावाली' का टैटू बनवाकर खुद को हिंदू बताया था। इरशाद अली खान उर्फ गुड्डू चौधरी दिल्ली ने साल 2015 में खुद को हिंदू बताकर महिला से शादी कर ली। हालांकि, शादी के बाद पीड़िता को आरोपी की असली पहचान का पता चला जो पहले से शादीशुदा था। उसके दो बच्चे भी थे।
घर में कैद कर रखा
पुलिस ने कहा कि जब महिला ने इस बात का विरोध किया और शादी तोड़ने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसका उत्पीड़न करते हुए पिटाई की। अन्य तरीकों से प्रताड़ित किया। महिला को कड़ी निगरानी में घर की चारदीवारी के भीतर बंदी बनाकर रखा गया। शायद ही कभी बाहर जाने दिया गया। महिला की सहमति के बिना कई बार उसका यौन उत्पीड़न भी किया गया। अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाये गये।महिला की मेडिकल जांच के बाद उसके शरीर पर कई चोटें पाई गईं। एक प्रोफेशनल काउंसलर ने उनकी काउंसलिंग भी की थी। 
एडवोकेट होने का फायदा उठाने की कोशिश
डीसीपी (नॉर्थ-ईस्ट) संजय सेन ने कहा कि आरोपी ने पीड़िता को भोपाल में कड़ी निगरानी में रखा था। पूछताछ में सहयोग नहीं मिला। पीड़िता ने परसों जब थाने में शिकायत की तो रेप व अन्य अपराधों का मामला दर्ज किया गया। आरोपी ने दबाव के हथकंडे अपनाकर अपने एडवोकेट होने का फायदा उठाने की कोशिश की। पुलिस ने बार एसोसिएशन को भरोसे में लेकर सभी तथ्य बताये। पुलिस का कहना है कि आरोपी इरशाद अली खान के खिलाफ और भी कई आपराधिक मामले पाये गये हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब भी उसने पुलिस से उत्पीड़न की शिकायत करने की कोशिश की तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इरशाद उसे हर बार धमकी देता था कि वह पेशे से वकील है। जानता है कि कानून का फायदा कैसे उठाना है।कोई भी उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकता।
घनी मुस्लिम आबादी वाले एरिया में छुपाकर रखा
 पुलिस ने कहा कि साल 2021 में इरशाद ने उसके कड़े विरोध पर उसे अपने एक रिश्तेदार के यहां भोपाल शिफ्ट कर दिया। उसे जानबूझकर घनी मुस्लिम आबादी वाले एरिया में एक घर में रखा गया ताकि उसकी कैद से छुटकारा न मिल सके। पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने हर जगह उसका नाम बदनाम किया ताकि उसे उसके परिवार से किसी भी तरह का सहयोग न मिले। महिला ने यह भी कहा कि इरशाद ने बेल मिलने पर उसे जान से मारने की धमकी दी है।
महिला को नमाज पढ़ने को करता था मजबूर
महिला ने कहा कि उसने कई बार मुझे यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। नमाज अदा करने के लिए भी कहा। मेरे शरीर पर कई चोटें हैं। वह कई सालों से ऐसा कर रहा था। कोई मेरी मदद के लिए नहीं आया। उसने मेरे परिवार और समाज में हर जगह मेरा नाम बदनाम किया ताकि कोई मेरी मदद के लिए आगे न आ सके। उसे अरेस्ट कर लिया गया है, लेकिन वह मुझे धमकी दे रहा है कि उसे तीन दिनों में रिहा कर दिया जायेगा। मुझे विश्वास है कि वह मुझे मार डालेगा। कृपया मेरी सुरक्षा सुनिश्चित करें। कृपया उसे बेल न दें।