महाराष्ट्र: पुणे के एक केमिकल प्लांट में भीषण आग लगने से 15 महिलाओं सहित 17 की मौत, 20 का रेसक्यू
महाराष्ट्र के पुणे में एक केमिकल प्लांट में भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों 15 महिलाएं व दो पुरुष मजदूर शामिल हैं। 21 लोगों को रेसक्यू किया गया है।
- पीएम मोदी ने किया मुआवजे का एलान
मुंबई। महाराष्ट्र के पुणे में एक केमिकल प्लांट में भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों 15 महिलाएं व दो पुरुष मजदूर शामिल हैं। 21 लोगों को रेसक्यू किया गया है।
पीएम मोदी ने घटना दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र में पुणे की एक फैक्ट्री में आग लगने से लोगों की मौत हुई है, जिससे दुखी हूं। दुख में डूबे परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। पीएम मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले परिजनों के लिए लिए दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये मुआवजे का एलान किया है। फायर डिपार्टमेंट की ओर से बताया गया है कि इस प्लांट में समय वक्त आग लगी, उस समय यहां 37 कर्मचारी काम कर रहे थे। 17 शव बरामद किए जा चुके हैं। वही 20 लोगों को प्लांट से निकाल लिया गया है।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर मोर्चा संभाला था। बचाव दल को फैक्ट्री के अंदर प्रवेश करने के लिए दोनों तरफ की दीवार को तोड़ना पड़ा। आग लगने के बाद अलग अलग तरह की गैस फैल गई है, जिसके चलते आग बुझाने में दिक्कतें आईं लेकिन अब बुझा दिया गया है। मृतकों में अधिकतर मुलसी तालुका के रहने वाले लोकल लोग हैं।
फैक्ट्री में प्लास्टिक पैकिंग के दौरान लगी आग
पुणे के पीएमआरडीए के चीफ फायर ऑफीसर देवेंद्र पोटफोडे ने बताया कि इस फैक्ट्री में प्लास्टिक पैकिंग के दौरान आग लगी। धुंआ इतना अधिक था कि मजदूरों को बचाया नहीं जा सका। जिस केमिकल प्लांट में आग लगी है उस फैक्ट्री का नाम SVS Aqua technologies है। इस केमिकल प्लांट में सैनेटाइजर बनाने का काम किया जा रहा था। पुणे से 27 किलोमीटर दूर मुशली तालुका के पिरंगुट MICD के उरावडे इलाके का है।