महाराष्ट्र: बीजेपी लीडर्स ने हड़प ली मंदिर की जमीन, बेनामी लेनदेन से करोड़ों जुटाये: नवाब मलिक
महाराष्ट्र के कैबिनेट मिनिस्टर नवाब मलिक ने मंगलवार को आरोप लगाया है कि बीजेपी लीडर्स ने बेनामी लेनदेन में लिप्त होकर मंदिर की जमीन हड़प ली। करोड़ों रुपये की हेराफेरी की।
मुंबई। महाराष्ट्र के कैबिनेट मिनिस्टर नवाब मलिक ने मंगलवार को आरोप लगाया है कि बीजेपी लीडर्स ने बेनामी लेनदेन में लिप्त होकर मंदिर की जमीन हड़प ली। करोड़ों रुपये की हेराफेरी की।
धनबाद: सत्य प्रकाश सिंह ने राम मंदिर निर्माण में दिये 51 हजार रुपये
नवाब मलिक ने बीजेप एमएलसी सुरेश धस और बीड जिले के पूर्व आष्टी एमएलए भीमराव ढोंडे पर मंदिर की जमीन हड़पने व करोड़ों रुपये की हेराफेरी ये आरोप लगाया है। नबाव ने बीजेपी लीडर्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में उनके सहयोगी राम खाड़े ने इन अवैध लेनदेन के खिलाफ ईडी में शिकायत दर्ज कराई है।
बीजेपी के दोनों लीडर्स ने 'मंदिर-मस्जिद की 513 एकड़ जमीन हड़पी'
मलिक ने कहा कि बीड जिले में धार्मिक स्थलों की लगभग 513 एकड़ जमीन बीजेपी लीडर्स ने हड़पी है। इसमें मंदिरों की 300 एकड़ जमीन और मस्जिदों की 213 एकड़ जमीन शामिल है। बीजेपी लीडर्स द्वारा जमीन हड़पकर अवैध रूप से निजी व्यक्तियों को हस्तांतरित कर दिया गया। यह भूमि तीन मुस्लिम धर्मस्थल और सात हिंदुओं के धर्मस्थल की थी।
जिन जमीनों को हड़पने का आरोप
213 एकड़ जमीन में से दरगाह इनाम-चिंचपुर मस्जिद इनाम (60 एकड़) रुई नलकोल-बुहा देवस्थान (103 एकड़), देवीनीमगांव-मस्जिद इनाम (50 एकड़) शामिल है। हिंदू मंदिरों की 300 एकड़ जमीन में से 41.32 एकड़ विठोबा देवस्थान मुर्शिदपुर, 35 एकड़ खंडोबा देवस्थान, श्री राम देवस्थान (29 एकड़), श्रीराम देवस्थान (15 एकड़) कोयल में, चिंचपुर रामचंद्रदेव देवस्थान (65 एकड़), बेलगाम खंडोबाद देवस्थान (30 एकड़) और खड़कत विठोबा देवस्थान (50 एकड़) शामिल है। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि 2017 से 2020 की अवधि के दौरान हुए इस अवैध लेनदेन के माध्यम से करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई।
डिप्टी कलेक्टर ने की मदद?
नबाव ने आरोप लगाया कि बीजेपी लीडर्स ने एक्स डिप्टी कलेक्टर की मदद से धार्मिक स्थलों की जमीन निजी लोगों को हस्तांतरित की।र करोड़ों रुपये की हेराफेरी की। वक्फ बोर्ड ने पूरे महाराष्ट्र में 11 FIR दर्ज की हैं।