इंडिया में पाकिस्तानी दुष्प्रचार के खिलाफ कार्रवाई, 20 यूट्यूब चैनल्स के बाद दो वेबसाइट्स को किया ब्लॉक
सेंट्रल गवर्नमेंट ने इंडिया के खिलाफ दुष्प्रचार और फेक न्यूज फैलाने के मामले में 20 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों के बाद दो वेबसाइट्स को ब्लाक कर दिया है।
नई दिल्ली। सेंट्रल गवर्नमेंट ने इंडिया के खिलाफ दुष्प्रचार और फेक न्यूज फैलाने के मामले में 20 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों के बाद दो वेबसाइट्स को ब्लाक कर दिया है।
पाकुड़: बम मार कर मुखिया और उसकी बेटी की मर्डर, परिजनों ने किया हंगामा
भारत से संबंधित विभिन्न संवेदनशील विषयों के बारे में फर्जी खबरें फैलाने का आरोप
सेंट्रल गवर्नमेंट ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि खुफिया एजेंसियों के समन्वय में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार इंटरनेट पर भारत विरोधी प्रचार और फेक न्यूज फैलाने वाली यूट्यूब पर 20 चैनलों और दो वेबसाइटों को ब्लाक करने का आदेश दिया। चैनल और वेबसाइट पाकिस्तान से संचालित हो रहे थे। भारत से संबंधित विभिन्न संवेदनशील विषयों के बारे में फर्जी खबरें फैला रहे थे। इन चैनलों का इस्तेमाल कश्मीर, भारतीय सेना, भारत में अल्पसंख्यक समुदायों, राम मंदिर, सीडीएस जनरल बिपिन रावत आदि जैसे विषयों पर दुर्भावना से भरे कंटेंट पोस्ट करने के लिए किया गया था। इन यूट्यूब चैनलों ने किसानों के विरोध प्रदर्शन, नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध जैसे मुद्दों पर भी कंटेंट पोस्ट की थी। इनके माध्यम से सरकार के खिलाफ अल्पसंख्यकों को भड़काने की भी कोशिश हो रही थी।
आइटी नियमों के तहत की गयी कार्रवाई
गवर्नमेंट की ओर से कहा गया है कि यह भी आशंका थी कि इन चैनलों का इस्तेमाल पांच स्टेट में आगामी चुनावों की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने के लिए कंटेंट पोस्ट करने के लिए हो सकता था।सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि फेक न्यूज के जरिए देश में भय और भ्रम की स्थिति फैलाना का प्रयास कुछ पोर्टल और वेबसाइट के जरिए किया जा रहा था। उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई। नया पाकिस्तान ग्रुप के जरिए चलने वाले लगभग 15 यूट्यूब चैनल, पांच अन्य यूट्यूब चैनल और दो वेब पोर्टल पर कार्रवाई की गई है। ये कानून का उल्लंघन कर रहे थे। आइटी नियमों के अंतर्गत इनके खिलाफ कार्रवाई की गई, ताकि देश के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से जो एजेंडा चलता है। पाकिस्तान की वेबसाइट और वहां के हैंडलर्स यहां पर कर रहे हैं उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।