झारखंड: मधुपुर में JMM कैंडिडेट हफीजुल अंसारी जीते, बीजेपी के गंगा नारायण को 5259 वोटों से हराया
लोयाबाद पुलिस स्टेशन एरिया कनकनी चौहान पट्टी में नाली विवाद में रविवार की सुबह उमेश चौहान के पुत्र रोहन कुमार (26) की चाकू मारकर मर्डर कर दी गयी। इससे आक्रोशित लोगों ने पहले आरोपियों के घर पर हमला कर दिया। इसके बाद लोयाबाद पुलिस स्टेशन का घेराव किया। गुस्साये लोगों ने बाइक को फूंक दिया।
देवघर। जेएमएम कैंडिडेट सह मिनिस्टर हफीजुल अंसारी मधुपुर विधानसभा उपचुनाव-2021 जीत गये हैं। हफीजुल ने बीजेपी कैंडिडेट गंगा नारायण सिंह को 5259 वोटों से पराजित किया है।
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में नोटा तीसरे स्थान पर रहा। नोटा के पक्ष में 5121 वोट पड़ें। कुल 24 राउंड की गिनती के बाद जेएमएम कैंंडिडेट हफीजुल हसन को 1,10,783 वोट मिले। जबकि बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को 1,05,491 वोट ही मिल पाये।मधुपुर विधानसभा उपचुनाव 17 अप्रैल को हुआ था। रविवार सुबह आठ बजे भारी सुरक्षा व्यवस्था और कोविड-19 गाइडलाइन को पालन करते हुए चरकी पहाड़ी स्थित मतगणना स्थल में वोटों की गिनती शुरू हुई। पहले से पांचवें राउंड तक भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह की बढ़त रही। लेकिन छठवें राउंड के बाद जेएमएमएम कैंडिडेट हफीजुल ने वापसी की। इसके बाद उन्होंने बढ़त बनाई तो अंतिम राउंड यानी 24वें राउंड तक बढ़त बरकार रखी।
काउटिंग हॉल में सुबह सात बजे मतगणनाकर्मियों को प्रवेश कराया गया। कोविड नियमों का पालन किया गया। एक-एक मतगणनाकर्मी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद अंदर प्रवेश कराया गया। मौके पर देवघर डीसी नैंसी सहाय भी उपस्थित थीं।
हेमंत की रणनीति सफल, बाबूलाल को फिर झटका
मधुपुर सीट हाई प्रोफाइल उपचुनाव हो गया था। सीएम हेमंत सोरेन की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। सीएम ने इस सीट को अपने लिए खास बताकर चुनाव को रोमांचक बना दिया। हेमंत ने आठ दिन तक मधुपुर में और रणनीति बनाकर काम किया। सीएम ने हफीजुल हसन के नामांकन के दिन ही मंच से एलान किया था यह सीट हमारे लिए खास है। दूसरी तरफ बीजेपी विधायक दल के नेता एक्स सीएमबाबूलाल मरांडी की प्रतिष्ठा दांव पर थी। बीजेपी के कई एमएलए भी मधुपुर में कैंप किये हुए थे। चुनाव मैदान में छह कैंडिडेट बीजेपी से गंगा नारायण सिंह, झामुमो से हफीजुल हसन, चार निर्दलीय कैंडिडेट अशोक कुमार ठाकुर, उत्तम कुमार यादव, किशन कुमार बथवाल एवं राजेंद्र कुमार मैदान में थे।