बिहार:NDA विधायक दल के नेता चुने गये नीतीश,गवर्नर से मिलकर सरकार बनाने का दावा ठोका, कल सातवीं बार लेगें सीएम पद की शपथ
एनडीए विधायक दल की रविवार को हुई बैठक में नीतीश कुमार को एनडीए का नेता चुन लिया गया। नीतीश ने गवर्नर से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। सोमवार की शाम नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे।
- बीजेपी विधानमंडल दल के नेता चुने गये तारकिशोर प्रसाद
- डिप्टी सीएम पर सस्पेंस, सुशील या तारकिशोर
पटना।एनडीए विधायक दल की रविवार को हुई बैठक में नीतीश कुमार को एनडीए का नेता चुन लिया गया। नीतीश ने गवर्नर से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। सोमवार की शाम नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे। वह सातवीं बार सीएम की शपथ लेंगे। एनडीए की बैठक में पर्यवेक्षक के तौर पर डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह के साथ बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव, बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी शामिल हुए। कटिहार एमएलए तारकिशोर प्रसाद एनडीए विधायकल दल का उपनेता व को बीजेपी विधानमंडल दल का नेता चुना गया है। रेणु देवी बीजेपी विधायक दल का उपनेता चुना गया है। डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है।
डिप्टी सीएम पर सस्पेंश, तार किशोर प्रसाद बन सकते हैं उप मुख्यमंत्री
बीजेपी विधायक दल के नेता बनने से उप मुख्यमंत्री बनने के लिए प्रबल संभावना तारकिशोर प्रसाद की हो गई। बताया जाता है सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 30 सालों में पार्टी ने हमें कई जिम्मेदारियां दी। विधायक दल के नेता, विरोधी दल के नेता से लेकर उप मुख्यमंत्री तक के पद पर रहा। मेरी दिली इच्छा है कि पार्टी का ही कोई एमएलए नेता बने। उनके इस बयान से यह साफ हो गया कि सुशील मोदी संभवतः मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हों। हालांकि अभी इसकी ऑफिसियल पुष्टि होनी बाकी है।
सोमवार की शाम 04.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह
बिहार में सोमवार को 7वीं बार नीतीश कुमार सीएम के तौर पर शपथ लेंगे। उनके साथ कुछ मंत्री भी उनके साथ शपथ लेंगे। हालांकि अभी तक डिप्टी सीएम के नामों की घोषणा नहीं की गई है।
डिप्टी सीएम के नाम पर सस्पेंस, बोले नीतीश- कुछ देर में सब पता चल जायेगा
एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि मैं तो चाहता था कि इस बार बिहार का सीएम बीजेपी का बने लेकिन बीजेपी के ही लोगों ने मुझसे मुख्यमंत्री बनने को लेकर आग्रह किया। नीतीश कुमार से डिप्टी सीएम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कुछ देर में सब पता चल जायेगा। राज्य का डेप्युटी सीएम कौन होगा? इसपर सस्पेंस बढ़ गया है। सुशील मोदी के नाम पर अभी तक आम सहमति नहीं बनती नहीं दिख रही है। उल्लेखनीय है कि जब से राज्य में एनडीए की सरकार है तब से सुशील मोदी ही नीतीश के डेप्युटी रहे हैं। लेकिन इसबार पेच फंसता दिख रहा है। नीतीश ने भी राज्य के अगले डेप्युटी सीएम सवाल पर पल्ला झाड़ लिया है। अभी तक बिहार के डेप्युटी के सीएम तौर के पर सुशील कुमार मोदी का नाम आगे चल रहा था, लेकिन जानकारी के मुताबिक बीजेपी किसी नये चेहरे पर भी दांव लगा सकती है।
डिप्टी सीएम हम सब मिलकर तय करेंगे: राजनाथ
बीजेपी के पर्यवेक्षक बनकार आये डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ समय में जानकारी मिल जायेगी। डिप्टी सीएम के सवाल राजनाथ सिंह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उचित समय पर सबको पता चल जायेगा। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम हम सब मिलकर तय करेंगे। कुछ देर में सारी जानकारी सामने आ जायेगी।