CIL में अब 35 साल की उम्र में भी बन सकेंगे माइनिंग सरदार और ओवरमैन, उम्र सीमा में पांच साल की दी छूट
CIL ने माइनिंग सरदार व ओवरमैन की वैकेंसी में उम्र सीमा में पांच साल की बढ़ोतरी कर दी है। अब जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट 35 साल तक आवेदन कर सकेंगे। ओबीसी 38 साल व एसटी-एसटी कैंडेडट 40 साल तक आवेदन कर सकेंगे। कोल इंडिया की ओर से संबंधति नोटिफेकेशन जारी कर दी गयी है।
- जनरल कैटेगरी को होगा लाभ
- ओबीसी 38 व एससी-एसटी कैंडिडेट 40 साल की उम्र तक कर सकेंगे आवेदन
धनबाद। CIL ने माइनिंग सरदार व ओवरमैन की वैकेंसी में उम्र सीमा में पांच साल की बढ़ोतरी कर दी है। अब जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट 35 साल तक आवेदन कर सकेंगे। ओबीसी 38 साल व एसटी-एसटी कैंडेडट 40 साल तक आवेदन कर सकेंगे। कोल इंडिया की ओर से संबंधति नोटिफेकेशन जारी कर दी गयी है।
यह भी पढ़ें:CIMFR के एक्स डायरेक्टर डा. पीके सिंह रिटायरमेंट से पहले सस्पेंड, एडमिस्ट्रेटिव अफसर भी हुए सस्पेंड
नोटिफिकेशन के अनुसार उम्र सीमा में बढ़ोतरी का लाभ सीधी बहाली वाले कैंडिडेट को मिलेगा। संबंधित प्रोपोजल पर पिछले दिनों कोलकता में हुई CIL बोर्ड ने भी अपनी हरी झंडी दे दी है। वर्तमान में माइनिंग सरदार व ओवरमैन की वेकैंसी में जनरल कैटेगरी के कतैंडिडेट के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30, ओबीसी के लिए 33 व एससी-एसटी के लिए 35 वर्ष ही निर्धारित थी। ऐसे में उम्र सीमा में बढ़ोतरी से माइनिंग व ओवरमैन की वेकैंसी से वंचित हजारों कैंडिडेट को मिलेगा।
उम्र सीमा में बढ़ोतरी की उठ रही थी मांग
माइनिंग सरदार व ओवरमैन के उम्र सीमा में बढ़ोतरी की मांग लंबे समय से चल रही है। कोल इंडिया व सहायक कंपनियों में लगातार वेकैंसी नहीं निकलने से माइनिंग सरदार व ओवरमैन की दक्षता प्राप्त हजारों युवकों की उम्र सीमा पार कर गयी है। पांच साल का छूट मिलने से वैसे कैंडिडेट लाभान्वित होंगे। डीजीएमएस भी हमेशा से कोल इंडिया की सहायक कंपनियों में माइनिंग सरदार व ओवरमैन की कमी का मामला उठाता रहा है।सेफ्टी बोर्ड की बैठक में भी ट्रेड यूनियनों के द्वारा माइनिंग सरदार व ओवरमैन की कमी का मामला उठाया जाता रहा है।